News In Hindi

News In English

FunnyTube

Business News
Business मारुति सुज़ुकी इंडिया की बिक्री नवंबर में 1.9% गिरी

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया की बिक्री नवंबर महीने में 1.9% गिरकर 1,50,630 यूनिट रही जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 1,53,539 यूनिट की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने निर्यात भी 7.7% गिरकर नवंबर 2018 की 7,521 इकाइयों के मुकाबले 6,944 इकाइयों पर आ गया।

2019-12-02

Business वोडाफोन आइडिया 3 दिसंबर से मोबाइल कॉल और डेटा शुल्क में करेगी बढ़ोतरी

दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने बताया है कि वह 3 दिसंबर से मोबाइल कॉल और डेटा शुल्क में बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिये 2 दिन, 28 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैधता वाले नए प्लान की घोषणा की। रिपोर्ट्स के अनुसार, नए प्लान पहले की तुलना में 42% तक महंगे हैं।

2019-12-02

Business पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का नुकसान 165% बढ़कर हुआ ₹3,960 करोड़

नियामकीय दस्तावेज़ों के मुताबिक, डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम का परिचालन करने वाली वन97 कम्युनिकेशंस का घाटा वित्त वर्ष 2018-19 में 165% बढ़कर ₹3,960 करोड़ हो गया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को ₹1,491.23 करोड़ का नुकसान हुआ था। वहीं, इस दौरान कंपनी का खर्च 54% बढ़कर ₹7,254.80 करोड़ हो गया जो वित्त वर्ष 2017-18 में ₹4,718.50 करोड़ था।

2019-12-02

Business $1 अरब और जुटा सकता है पेटीएम, ब्रिटेन के पूर्व पीएम कैमरन कर सकते हैं निवे

बतौर रिपोर्ट्स, पेटीएम $1 अरब जुटाने के लिए निवेशकों से बातचीत कर रहा है और इस निवेश राउंड में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन भी शामिल हो सकते हैं। पेटीएम के संस्थापक व सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कैमरन के साथ एक तस्वीर ट्वीट की है। इससे पहले पेटीएम ने $16 अरब के मूल्यांकन पर $1 अरब जुटाए थे।

2019-12-02

Business ज़ोज़ो फाउंडर को हिस्सा बेचकर मिले $90 करोड़ अकाउंट में आने पर किया पासबुक

जापान के अरबपति युसाकू मेज़ावा ने ऑनलाइन फैशन साइट ज़ोज़ो में हिस्सेदारी सॉफ्टबैंक को बेचकर मिली रकम अकाउंट में आने पर अपनी पासबुक अपडेट का वीडियो शेयर करते हुए कहा, "यह दिमाग खराब करने वाला है!" इस वीडियो में उनके बैंक अकाउंट में $90 करोड़ दिख रहे हैं। अब ज़ोज़ो में मेज़ावा की हिस्सेदारी घटकर 18% रह गई है।

2019-12-02

Business कौन हैं इरविन सिंह जिन्होंने येस बैंक में ₹8600 करोड़ निवेश करने की पेशकश की

कनाडाई उद्योगपति व ब्रेच ग्रुप ऑफ कंपनीज़ ऐंड ट्रस्ट्स के फाउंडर इरविन सिंह ब्रेच और उनके द्वारा समर्थित एक कंपनी ने येस बैंक में ₹8600 करोड़ ($120 करोड़) निवेश की पेशकश की है। इरविन के पिता हरमन सिंह ब्रेच 1927 में पंजाब से कनाडा गए थे जिनके निधन के बाद इरविन ने 20 साल की उम्र में उनका कारोबार संभाला।

2019-12-02

Business येस बैंक को मिला ₹14,350 करोड़ का निवेश प्रस्ताव

येस बैंक ने बताया है कि कई निवेशकों ने तरजीही शेयर आवंटन के ज़रिए ₹14,350 करोड़ ($200 करोड़) मूल्य के शेयर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। बकौल बैंक, कनाडाई उद्योगपति इरविन सिंह ब्रेच ने उसमें $120 करोड़ निवेश करने की बात कही है। वहीं, अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला भी कम-से-कम $2.5 करोड़ निवेश कर सकती हैं।

2019-12-02

Business 2018-19 में बिग बास्केट का नुकसान 94% बढ़कर हुआ ₹348 करोड़

नियामकीय दस्तावेज़ों के मुताबिक, ऑनलाइन ग्रॉसरी फर्म बिग बास्केट का घाटा वित्त वर्ष 2018-19 में 94% बढ़कर ₹348 करोड़ हो गया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में इसको ₹179 करोड़ का नुकसान हुआ था। हालांकि, इस दौरान बिग बास्केट का राजस्व 69% बढ़कर ₹2,380.95 करोड़ हो गया जो वित्त वर्ष 2017-18 में ₹1,409.61 करोड़ था।

2019-12-02

Business 'एअर इंडिया को बंद करने वाला' हरदीप पुरी का बयान अत्यधिक नुकसानदेह: कर्मच

एअर इंडिया के एक कर्मचारी संघ ने नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के 'निजीकरण न करने पर सरकारी विमानन कंपनी को बंद करना पड़ेगा' बयान को अत्यधिक नुकसानदेह बताया है। बकौल कर्मचारी संघ, इस बयान की ज़रूरत नहीं थी क्योंकि इससे एअर इंडिया के यात्री मार्च 2020 से पहले ही अपनी बुकिंग रद्द कराना शुरू कर सकते हैं।

2019-12-02

Business रुचि सोया के अधिग्रहण के लिए पतंजलि को ₹3200 करोड़ का कर्ज़ देंगे बैंक

योगगुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने बताया है कि उसने रुचि सोया के अधिग्रहण के लिए एसबीआई की अगुआई वाले बैंकों के समूह से ₹3,200 करोड़ कर्ज़ की व्यवस्था की है। एनसीएलटी ने सितंबर में रुचि सोया के अधिग्रहण को लेकर पतंजलि की समाधान योजना को मंज़ूरी दी थी। पतंजलि, रुचि सोया को ₹4,350 करोड़ में खरीद रही है।

2019-12-02

Business आरबीआई ने डीएचएफएल को दिवालिया समाधान प्रक्रिया के लिए एनसीएलटी में भेज

आरबीआई ने संकटग्रस्त हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल को दिवालिया समाधान प्रक्रिया के लिए एनसीएलटी के पास भेज दिया है। इसके साथ ही डीएचएफएल पहली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बन गई है जिसे दिवालिया समाधान के लिए भेजा गया है। इससे पहले आरबीआई ने डीएचएफएल के निदेशक मंडल को भंग कर उसका कामकाज चलाने के लिए एक प्रशासक की नियुक्ति की थी।

2019-12-02

Business 7 माह में ही देश का राजकोषीय घाटा बढ़कर हुआ ₹7.2 लाख करोड़, बजटीय लक्ष्य का 102%

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 के पहले 7 महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) के दौरान देश का राजकोषीय घाटा बढ़कर ₹7.2 लाख करोड़ हो गया जो बजटीय लक्ष्य का 102.4% है। दरअसल, इस दौरान केंद्र सरकार का कुल खर्च ₹16.54 लाख करोड़ (बजटीय अनुमान का 59.4%) रहा जबकि कुल कमाई ₹9.34 लाख करोड़ रही जो बजटीय अनुमान का 44.9% है।

2019-12-02

Business यूपीए-2 में हम किसी को भी गाली दे सकते थे: शाह, गोयल, सीतारमण से राहुल बजाज

उद्योगपति राहुल बजाज ने एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण से कहा, "हम यूपीए-2 सरकार को गाली दे सकते थे, लेकिन डरते नहीं थे, तब हमें आज़ादी थी।" उन्होंने आगे कहा, "वह अलग बात है, आप अच्छा काम कर रहे हैं...लेकिन हम खुलकर आपकी आलोचना करें...तो भरोसा नहीं है कि आपको बुरा नहीं लगेगा।"

2019-12-02

Business कनाडाई एमेज़ॉन कूरियर बैग्स में भारत भेजी जा रही थी ड्रग्स, रैकेट का भंडा

बेंगलुरु पुलिस ने ऐसे अंतर्राष्टीय माफिया रैकेट का भंडाफोड़ किया है जो कनाडा की एमेज़ॉन के कूरियर बैग्स में ड्रग्स भारत भेज रहा था। पुलिस ने मेथ ड्रग की कोटिंग वाली 2.65 किलोग्राम चॉकलेट व खाद्य पदार्थ बरामद किए ​जिनकी कीमत करीब ₹1 करोड़ है। दरअसल, नशे के आदी एक लड़के के माता-पिता ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी।

2019-12-02

Business आपको पसंद नहीं आएगा, मेरा नाम नेहरू ने रखा था: शाह, सीतारमण, गोयल से बजाज

उद्योगपति राहुल बजाज ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह, पीयूष गोयल और निर्मला सीतारमण से एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें यह तथ्य पसंद नहीं आएगा कि उनका नाम पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने रखा था। उन्होंने कहा, "मेरे लिए किसी की तारीफ करना मुश्किल है...मैं पैदाइशी सत्ता-विरोधी हूं।" बजाज ने कहा कि देश में डर व असहिष्णुता का माहौल है।

2019-12-02

Business इकोनॉमी में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए: सरकार के 6 माह पूरे होने प

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीडीपी वृद्धि दर 4.5% होने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल के 6 महीने पूरे होने पर ट्वीट किया है, "इन महीनों में संरचनात्मक सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।" उन्होंने लिखा कि अर्थव्यवस्था की ज़रूरत के अनुसार सरकार आगे भी ऐसे कदम उठाना जारी रखेगी।

2019-12-02

Business मारुति सुज़ुकी इंडिया ने हासिल की भारत में 2 करोड़ यात्री वाहन बेचने की उ

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया ने कहा है कि उसने 37 साल से कम समय में घरेलू बाज़ार में 2 करोड़ यात्री वाहन बेचने की उपलब्धि हासिल की है। कंपनी के मुताबिक, उसने एक करोड़ यात्री वाहन की बिक्री 29 साल में की जबकि अगले एक करोड़ की बिक्री 8 साल में कर डाली।

2019-12-02

Business जीडीपी वृद्धि दर 4.5%, फिर भी सरकार कहती है 'ऑल इज़ वेल': पूर्व वित्त मंत्री चिद

जुलाई-सितंबर तिमाही में 6.5 साल की सबसे कम जीडीपी वृद्धि दर पर पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है, "दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 4.5% रही...फिर भी सरकार कहती है...'ऑल इज़ वेल'।" वहीं जीडीपी वृद्धि दर के आंकड़े आने से दो दिन पहले उन्होंने कहा था, "दूसरी तिमाही में विकास दर 4.7% से कम रहने की संभावना है।"

2019-12-02

Business ब्लैक फ्राइडे पर यूएस में रिकॉर्ड $7 अरब की ऑनलाइन बिक्री, फोन से $3 अरब की ख

एडोबी ऐनालिटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में ब्लैक फ्राइडे पर कंप्यूटर, टैबलेट, स्मार्टफोन के ज़रिए $7.4 अरब के सामान खरीदे गए। इसमें बताया गया कि अकेले फोन के माध्यम से $2.9 अरब की खरीदारी हुई। पिछले साल के मुकाबले इस साल $1.2 अरब अधिक की बिक्री हुई, इसके बावजूद यह एडोबी के $7.5 अरब के अनुमान से कम रही।

2019-12-02

Business जियो ने भी की 6 दिसंबर से दरें बढ़ाने की घोषणा, 40% तक महंगे होंगे टैरिफ प्ला

वोडाफोन आइडिया और एयरटेल द्वारा 3 दिसंबर से टैरिफ प्लान महंगे करने की घोषणा के बाद रिलायंस जियो ने भी मोबाइल सेवाओं की दरें 40% तक बढ़ाने की जानकारी दी, जो 6 दिसंबर से प्रभावी होंगी। एयरटेल ने अपनी मोबाइल सेवाएं 42% तक महंगी की हैं। बतौर रिपोर्ट्स, वोडाफोन आइडिया की संशोधित दरें भी 42% तक महंगी हैं।

2019-12-02

Business लड़की बोली- आपके कर्मचारी घूरकर हंसते हैं; महिंद्रा ने कहा- मैं यह मामला द

महिंद्रा सर्विस सेंटर के मैकेनिक द्वारा घूरने की एक लड़की की शिकायत पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, "मैं मामले को देखूंगा।" दरअसल, महिंद्रा ने हैदराबाद में पशु चिकित्सक को रेप के बाद जलाए जाने को लेकर ट्वीट किया था जिसपर लड़की ने लिखा, "ऑफिस जाते समय रास्ते में सर्विस सेंटर कर्मचारी घूरते-हंसते हैं...जिससे मैं असहज महसूस करती हूं।"

2019-12-02