Videos

Images

Quotes/Jokes

आज एक नई सीख़

2016-02-01 01:15:30


आज एक नई सीख़ मिली जब अँगूर खरीदने बाजार गया ।
पूछा “क्या भाव है?
बोला : “80 रूपये किलो ।”
पास ही कुछ अलग-अलग टूटे हुए अंगूरों के दाने पडे थे ।
मैंने पूछा : “क्या भाव है इनका ?”
वो बोला : “30 रूपये किलो”
मैंने पूछा : “इतना कम दाम क्यों..?
वो बोला : “साहब, हैं तो ये भी बहुत बढीया..!!
लेकिन …..अपने गुच्छे से टूट गए हैं ।”
मैं समझ गया कि अपने….संगठन…समाज और परिवार से अलग होने पर हमारी कीमत……….आधे से भी कम रह जाती है। 🙏



More In Motivational Quotes