2018-11-09 04:59:30
खुद को जमीन तुझे आसमान कहते है,
तेरी खुशी को अपना अरमान कहते है,
कहने वाले तुम्हे मेरा दोस्त कहते है,
पर हम तो तुम्हे अपनी दिल-ओ -जान कहते है ..
किसी को आँखों की पलकों पर न बैठने दो,
वह तो सिर्फ सपने बसा करते हैं,
बिठाना है तो बिठाओ दिल में उसको,
क्यूंकि यहाँ सिर्फ और सिर्फ अपने रहा करते है