2016-07-14 18:58:13
राम की तारीफ़ करूँ कैसे,
मेरे शब्दों मेँ इतना ज़ोर नहीं,
सारी दुनिया में जाकर ढूँढ लेना,
मेरे राम जैसा कोई और नहीं!!
ह्र्दय से राम सुमिरन किया तो
आवाज़ हनुमान तक जाएगी,
हनुमानजी ने जो सुन ली हमारी,
तो हर बिगड़ी ही बन जाएगी!!
ll जय श्रीराम ll