2016-07-08 17:17:50
🌺सुप्रभात🌺
जिंदगी वन-डे मैच की तरह है। जिसमें रन तो बढ़ रहे हैं,
पर ओवर घट रहे हैं।
मतलब धन तो बढ़ रहा है,
पर उम्र घट रही है ।
इसलिए हर दिन कुछ न कुछ
पुण्य कर चौके छक्के लगाये
ताकि ऊपर बैठा एम्पायर हमें
मोक्ष की ट्रॉफी दे।