Videos

Images

Quotes/Jokes

हनीमून पर गए एक

2018-02-18 16:27:51


हनीमून पर गए एक जोड़े ने एक एक
बड़ी सी होटल में रूम लेने के लिए इंट्री ली.

पत्नी को सोफे पर बिठा कर पति काउंटर पर रूम बुक करने गया।

वहां पर एक लड़की मिनी स्कर्ट में काउंटर पर खड़ी थी,

रूम में आकर पति पत्नी से बोला-
“वो जो काउंटर पर लड़की खड़ी थी न
वो कॉल गर्ल थी..”

पत्नी- “नहीं जी ये उनका युनिफोर्म
होता है आप तो कुछ भी समझ लेते है..”

दोनों पति पत्नी में बहस हो गयी और शर्त लग गयी , पति ने पत्नी को परदे के पीछे छुपा दिया और उस लड़की को रूम में बुलाया और फिर उससे पूछा –

“मैं अकेला हूँ आज रात भर मेरे साथ रुकोगी ?”

वह लड़की बोली – “2000 रुपये लूँगी.”

वह बोला – “200 रुपये दूंगा.”

और वह लड़की गुस्सा होकर चली गयी.

शर्त पति जीत गया .

फिर शाम को दोनों पति- पत्नी रेस्टारेंट में बैठे हुए थे तो उस लड़की ने दूर से उन्हें देखा और पास आकर आदमी को बोली –

” 200 रूपये में ऐसी ही milegi chutiye…………”😜😜



More In Funny Jokes