Videos

Images

Quotes/Jokes

‘अकेलापन’ इस संसार में

2016-04-14 13:04:10


‘अकेलापन’ इस संसार में सबसे बड़ी सज़ा है.!
और ‘एकांत’
इस संसार में सबसे बड़ा वरदान.!!

ये दो समानार्थी दिखने वाले
शब्दों के अर्थ में
. आकाश पाताल का अंतर है।

अकेलेपन में छटपटाहट है
तो एकांत में आराम है।

अकेलेपन में घबराहट है
तो एकांत में शांति।

जब तक हमारी नज़र
बाहरकी ओर है तब तक हम.
अकेलापन महसूस करते हैं
और
जैसे ही नज़र भीतर की ओर मुड़ी
तो एकांत अनुभव होने लगता है।

ये जीवन और कुछ नहीं
वस्तुतः
अकेलेपन से एकांत की ओर
एक यात्रा ही है.!!

ऐसी यात्रा जिसमें
रास्ता भी हम हैं, राही भी हम हैं
और मंज़िल भी हम ही हैं.!!


🙏प्रसन्न रहिए,अपना ख्याल रखिए🙏
🌺शुभ दिवस 🌺
👍👍 आपका दिन मंगलमय हो 👍👍💔💔🌷🌷🌹🌹🙏🙏



More In Motivational Quotes