2018-05-19 03:35:00
अंतर्मन में श्याम बसें,
धड़कन में राधा रानी हो !!
निज साँस की उथल पुथल में,
मुरली की तान सुहानी हो !!
काम क्रोध का वास न हो,
लोभ मोह सब खो जाए !!
प्रभु चरण में मिले नोकरी,
मन वृन्दावन हो जाए !!
__…✍
*🙏 जय श्री कृष्ण 🙏*