2016-05-29 11:56:49
Beautiful line…….
ख्वाब देखा हर
ख्वाब में यही देखा
तुमको देख बस
तुमको ही देखा
रात भर मैं
सपनो में तेरा
इंतजार करता रहा
मंजिल को भूलकर मैं
तेरा रास्ता देखा
तेरी तमाम उम्र मैं
तुझसे मांगता रहा
हर घड़ी हर लम्हा
तुझे चाहता रहा
मेरी चाहत किसी
बंदगी से कम नहीं
जब भी तुझे देखा
तो ऐसा लगा की…..
खुदा देखा…
ऐसा लगा की खुदा देखा।