2017-05-19 00:09:21
SOCH APANI APANI.
🌹 दो दोस्त एक आम के बगीचे से गुज़र रहे थे कि उन्होंने देखा कि कुछ बच्चे iएक आम के पेड़ के नीचे खड़े हो कर पत्थर फेंक कर आम तोड़ रहे हैं।
ये देख कर दोस्त बोला कि देखो कितना बुरा समय आ गया कि पेड़ भी पत्थर खाए बिना आम नहीं दे रहा है।
तभी दूसरे दोस्त ने कहा नहीं दोस्त तू गलत देख रहा है…
दौर तो बहुत अच्छा है…… पत्थर खाने के बाद भी पेड़ आम दे रहा है।
दिल साफ़ हो, सोच अच्छी हो तो सब चीज अच्छी नज़र आती है, और सोच बुरी हो तो बुराई ही बुराई नज़र आती है…
नियत साफ है तो नजरिया और नज़ारे खुद ब खुद बदल जाते हैं ।।🙏II