Categories
More
FunnyTube. All rights reserved.
Funny jokes in Hindi, Funny Whatsapp Hindi Jokes, funny jokes for kids, funny jokes dirty. Share and laugh with your friends.
किसी ने दर्द दिया तो किसी ने लूटा में उतना ही मजबूत हुआ जितना पिता जी ने कूटा #Happy_papa_day😘😱😱😆😆😆🙏
चंगू अपनी बीवी से – मैं तुमसे तंग आ चुका हूं, -.- -.- बीवी- क्यों ? मैंने क्या किया? -.- -.- चंगू- भगवान के लिए चुप हो जाओ, मुझे अब ‘शांति’ के साथ रहना है, -.- -.- -.- बीवी- हां-हां मुझे भी नहीं रहना तुम्हारे साथ, मुझे भी ‘अमन’ के साथ रहना है। 😂😂😂
पति-पत्नी 👱👸 कार से 🚘 किसी शादी मे जा रहे थे. रास्ते मे कार पंक्चर हो गयी. बेचारा पति उतरा और स्टेपनी बदलने के काम पर लग गया. पत्नी भी उतरी और भुनुर भुनुर करने लगी. सुनिये उसका भुनुर भुनुर- . . . . . 🙆देख कर तो चला ही नही सकते हो 🙅नुकीले पत्थर पर ही गाड़ी चढा दी 💁पंक्चर तो हुआ ही डेंट भी लगा दिया 🙋पता नही कैसे ड्राईवर हो 🙋बीवी को बिठाकर भी रफ चलाते हो 💁जरूर नजर इधर उधर होगी 🙅पता नही किसने तुमको लाईसेंस दिया 🙆एक काम ठीक से कर नही सकते 🙆पता नहीं स्टेपनी ठीक है भी कि नहीं 🙅अब शादी मे भी देर से पहुँचेंगे 💁सोंचा था मेरी नयी साड़ी से सब जलेगी 🙋अब तो वरमाला के बाद ही पहुँचेंगे 💁तुमसे तो मेरी कोई खुशी देखी नही जाती अरे बड़े अजीब आदमी हो 🙅कुछ कहोगे भी कि गूँगे ही बने रहोगे 🙆मेरी तो किस्मत ही फूटी थी कि तुम मिले 🙅बोलते बोलते बेचारी कांपने भी लगी, इतने मे एक साइकिलसवार 🚲 आकर रूका और पूछा-भाई साहब कुछ मदद करूँ? पति- भाई तू इस मैडम से थोड़ी देर बात कर ले…………….. तो मैं ये स्टेपनी लगा लूँ 😫 :mrgreen::mrgreen:😂😂😂😂🤓👩😜😜🤗🤗
कुछ लड़कियां बैठ कर देती हैं; कुछ लड़कियां खड़े हो कर देती हैं; कुछ लड़कियां झुक कर देती हैं; . .. … …. झाड़ू! आप जो सूच रहें हैं, वो भी सही है। 😜😜😜
भगवान आपने मुझे बचपन दिया ! 15 साल में वापस ले लिया जवानी दी 15 साल में वापस ले ली अब लुगाई दिए हुए 15 साल हो गए में तो बस आपको याद दिला रहा हु की आप भूल तो नही गए 😀😀😀😍😍😍😂😂😂
शर्मा जी – मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए वह छ: महीने से बात नही कर रही है। वकील- एक बार फिर से सोच लो ऐसी बीवी बार-बार नहीं मिलती 😜😜😜
आखिर पत्नी क्या है..? 😛 फौजी: सारे दुश्मन हमसे डरते हैं और हम बीवी से ! 😛 मोची: मैं जूतों की मरम्मत करता हूं और बीवी मेरी ! 😛 टीचर: मैं कॉलेज में लैक्चर देता हूं और घर में बीवी से सुनता हूं ! 😛 ऑफिसर: मैं ऑफिस में बॉस हूं और घर में बीवी का नौकर ! 😛 जज: मैं कोर्ट में फैसला सुनाता हूं और घर में इंसाफ के लिए तरसता हूं ! 😛 दुकानदार :- मैं दुनिया को बनाता हूँ फिर घर में पत्नी मुझे बनाती है ! 😛 डॉक्टर : मैं दुनिया को ठीक करता हूँ और घर में बीवी मुझे ठीक करती है ! 😛 फेसबुकिया : मैं दुनिया को पकाता हूँ और घर में बीवी मुझे पकाती है ! 😛 अकाउंटेंट : मैं दुनिया का हिसाब रखता हूँ और बीवी मेरा हिसाब बराबर करती है ! 😛 {फैसला आपके हाथ में है.. कुंवारे रहो खुश रहो no wife easy life} जो शादी कर चुके हैं वो सब्र करें । शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है , जरा गौर कीजिए : 😛 पहले साल : मैंने कहा जी खाना खा लीजिए , आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं । 😛 दूसरे साल : जी खाना तैयार है , लगा दूं ? 😛 तीसरे साल : खाना बन चुका है , जब खाना हो तब बता देना । 😛 चौथे साल : खाना बनाकर रख दिया है , मैं बाजार जा रही हूं , खुद ही निकाल कर खा लेना । 😛 पांचवे साल : मैं कहती हूं आज मुझ से खाना नहीं बनेगा , होटल से ले आओ । 😛 छठे साल : जब देखो खाना , खाना और खाना , अभी सुबह ही तो खाया था । 😛 शादी के बाद पति कैसे बदलते है , जरा गौर कीजिए 😛 पहले साल : dear संभलकर उधर गड्ढा हैं 😛 दूसरे साल : अरे यार देख के उधर गड्ढा हैं 😛 तीसरे साल : दिखता नहीं उधर गड्ढा हैं 😛 चोथे साल : अंधी हैं क्या गड्ढा नहीं दिखता 😛 पांचवे साल : अरे उधर -किधर मरने जा रही हैं गड्ढा तो इधर हैं .. मुस्कुराते रहिये…😛:mrgreen:😛 हंसना ही जिन्दगी है। वरना शांत तो मुर्दे रहते हैं। Tribute to all married man घरवाली के ताने जब हद से बाहर हो जाये तो तत्काल जूता उठाए — – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – पहने और घर से बाहर निकल जाये बीच में आपने जो सोचा है उसके लिए 56 इंच का सीना चाहिए कहते है की जब इंसान के पाप का घड़ा भर जाता हैं तब उसकी मृत्यु हो जाती हैं उसी तरह जब इंसान की खुशियों का घड़ा भर जाता हैं तब उसकी शादी हो जाती हैं !!!! जिंदगी के 8 हिस्से होते है… 1. पढाई 2. खेल 3. मौज मस्ती 4. प्यार 5. शादी 6. 7. 8. क्या ढूंड रहे हो…? शादी होने के बाद खतम…! सब कुछ खतम…!! गेम ओव्हर… भाई….. बीवियाँ मनमोहन सिंह बना देती है. वरना पैदा तो सभी मोदी ही होते है नया है बाजार में….जल्दी शेयर करो, नहीं तो कोई और कर देगा.👉☝😄:mrgreen::D😁😁😁😁😁😁😁😁😘😘 🎭आ हंस लें ज़रा👻
नौकरानी- मेम साहब, मैं pregnant हूँ। मुझे लम्बी छुट्टी चाहिए। मालकिन- अरे वाह, बाई बधाई हो ! अपना ख्याल रखना ! नौकरानी -जी मेम साहब, आप भी अपना ख्याल रखना, साहब का नसबंदी का ऑपरेशन फेल हो गया है! 😂😂
Pappu – Sir ji, आप अपनी पत्नी को Party में क्यों नहीं लाते ? ..Boss – वो गाँव की है.. Pappu – Oh sorry,मुझे लगा वो सिर्फ आपकी है
बीवी मंदिर गयी और मन्नत का धागा बाँधने के लिए हाथ उठाये… फिर कुछ सोच कर मन्नत का धागा बांधे बिना ही हाथ नीचे कर लिये। पति: ये क्या ? मन्नत नही मॉंगी ? पत्नी: माँगने ही लगी थी कि ईश्वर आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दे…. फिर सोचा कहीं मैं ही न निपट जाऊँ! 😳