Categories
More
FunnyTube. All rights reserved.
Love Status, Love Quotes, Love Jokes.
सुकूं का एक लम्हा भी नही है नसीब मे…. अगर महोब्बत को सुलाओ, तो यादें जाग जाती है_
*सपनों की मंजिल पास नही होती,* *ज़िन्दगी हर पल उदास नहीँ होती…!*💕 *खुद पर यकीं रखना….*👍 *”ऐ-मेरे दोस्त”….*😊 *कभी कभी वो भी मिल जाता है,* *जिसकी कभी आस नहीँ होती….!!*💞
ये इश्क भी क्या चीज़ है ग़ालिब.. एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं.. और एक हम है, मौका दिए जाते हैं..
“आखों का बाज़ार अब खाली सा है , इंतज़ार अब भी तुम्हारा बाकी सा है..!!”
बहुत खुबसूरत है आँखें तुम्हारी इन्हें बना दो किस्मत हमारी हमें नहीं चहिये ज़माने की खुशियाँ अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी. इस कदर हम उनकी मुहब्बत में खो गए, कि एक नज़र देखा और बस उन्हीं के हम हो गए, आँख खुली तो अँधेरा था देखा एक सपना था, आँख बंद की और उन्हीं सपनो में फिर सो गए आँखों में तेरी डूब जाने को दिल चाहता है, इश्क में तेरे बर्बाद होने को दिल चाहता है, कोई संभाले मुझे, बहक रहे है मेरे कदम, वफ़ा में तेरी मर जाने को दिल चाहता है “कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है, जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है. तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही, मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है.”
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा; ख्वाबों में आपको वह चेहरा दिखाई देगा; ये मोहब्बत है, ज़रा सोचकर करना; एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा!
पागल सा #बच्चा हू…. पर दिल से #सच्चा हू…. थोडासा #आवारा हू…. पर तेरा ही #दिवाना हू…
– तू चाँद मे सितारा होता आसमान के एक आशियाना में एक आशियाना हमारा होता लोग तुम्हे दूर से देखते नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता|
इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है. इश्क़ नही किया तो करके देखो, ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है…
मे तो खेर इन्सान हु सनम…!! हवा भी तुझ को छू कर निकलती हे, तो देर तक नशे मे रेहती हे…!!