Categories
More
FunnyTube. All rights reserved.
Love Status, Love Quotes, Love Jokes.
क्या पता था प्यार करके दिल तोड़ जाएगी, दिल में प्यार भर के मुह मोड़ जाएगी, ऐ बेवफा… तू जिससे भी दिल लगाएगी देखना कभी चैन की साँस ना ले पायेगी.
आँखो की गहराई को समज़ नही सकते, होंटो से कुछ कह नही सकते. कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की, तुम्ही हो जिसके बागेर हम रह नही सकते.
कुछ ऐसी मुहोब्बत उसके दिल में भर दे, रब…. वो जिसको भी चाहे वो मैं बन जाऊं…😎😇
दिल जब टूटता है तो आवाज नहीं आती! हर किसी को मुहब्बत रास नहीं आती! ये तो अपने-अपने नसीब की बात है! कोई भूलता नहीं और किसी को याद भी नही आती! :mrgreen:😂
मुझे आज भी उसकी बेपनाह मोहब्ब्त रोने नहीं देती.. जो कभी कहती थी, पागल मेरी जान निकल जायेगी ,, अगर तेरे आँसू गिरे तो….
कभी जो मुझे हक मिला अपनी तकदीर लिखने का… कसम खुदा की तेरे नाम लिखुगा… और कलम तोड दुगा…😇😎
देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं, दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं, नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से हो कर, फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं।
न जाने कब तक ये आँखे तेरा इंतज़ार करेंगी.. तेरी याद में कब तक खुद को बेकरार करेंगी.. तुम्हे तो एहसास तक नही मेरी मोहब्बत का.. बोलो कब तक ये धड़कने तेरा ऐतबार करेंगी ।
आँखों के सामने हर पल आपको पाया हैं ! अपने दिल में भी सिर्फ आपको ही बसाया हैं !! आपके बिना हम जिए भी तो कैसे……..! भला जान के बिना भी कोई जी पाया हैं !!
लोग कहते हैं कि वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता… फिर तेरी मुस्कराहट पे वक़्त क्यूँ थम सा जाता है…!!!