Categories
More
FunnyTube. All rights reserved.
Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS
👉मैं पैसा हूँ 👈 मुझे आप मरने के बाद ऊपर नहीं ले जा सकते मगर जीते जी मैं आपको बहुत ऊपर ले जा सकता हूँ 🙏💯👆
एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा – “तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है, तुम्हे बुरा नही लगता ??? ” मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया – ” इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है पर मेरी शहद बनाने की कला नही…!!! ” कोई भी आपका क्रिएशन चुरा सकता है पर आपका टैलंट नही..!!!
*ज़िन्दगी गुज़रने लगी है अब तो किश्तों पर!!* *पचास ग्राम का मोबाइल भारी पड़ गया है सभी रिश्तों पर….*
🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿 जो सफर की शुरुआत करते हैं, वे मंजिल भी पा लेते हैं. बस, एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है. क्योंकि, अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं.. 🌹 🌹 🌹🌹 🍂🍂👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻🌿🌿 🙏🏻🌹सुप्रभात🌹🙏🏻
“धन” से “ज्ञान” अधिक उत्तम होता है…. क्योंकि “धन” की रक्षा आपको करनी पड़ती है और “ज्ञान” हर समय आपकी रक्षा करता है…. 🌹🌹 ♻ ♻ ♻ ♻ 🌹🌹 💐 💐 💐 💐
दया धर्म का मूल है पाप मूल अभिमान | तुलसी दया न छांड़िए ,जब लग घट में प्राण || अर्थ: गोस्वामी तुलसीदासजी कहते हैं कि मनुष्य को दया कभी नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि दया ही धर्म का मूल है और इसके विपरीत अहंकार समस्त पापों की जड़ होता है|
बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया …. जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो, एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना। और…. जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो, किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना। जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो, एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना। और…. जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो, अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना। जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है क्योकि वो कोमल होती है. दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं… क्योकि वो कठोर होते है। छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर बड़ी रहमत… बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार देती है.. किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती है लेकिन जब साथ देती हैं तो ज़िन्दगी बदल देती हैं.।। “प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा। विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी। साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा। किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं । मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती । एक साँस भी तब आती है, जब एक साँस छोड़ी जाती है!!”?.: 🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱 नंगे पाँव चलते “इन्सान” को लगता है कि “चप्पल होते तो क अच्छा होता” बाद मेँ………. “साइकिल होती तो कितना अच्छा होता” उसके बाद में……… “मोपेड होता तो थकान नही लगती” बाद में……… “मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ रास्ता कट जाता” फिर ऐसा लगा की……… “कार होती तो धूप नही लगती” 🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀 फिर लगा कि, “हवाई जहाज होता तो इस ट्रैफिक का झंझट नही होता” 🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱 जब हवाई जहाज में बैठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान देखता है तो सोचता है, कि “नंगे पाव घास में चलता तो दिल को कितनी “तसल्ली” मिलती”….. 🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀 ” जरुरत के मुताबिक “जिंदगी” जिओ – “ख्वाहिश”….. के मुताबिक नहीं……… 🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱 क्योंकि ‘जरुरत’ तो ‘फकीरों’ की भी ‘पूरी’ हो जाती है, और ‘ख्वाहिशें’….. ‘बादशाहों ‘ की भी “अधूरी” रह जाती है”….. 🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀 “जीत” किसके लिए, ‘हार’ किसके लिए ‘ज़िंदगी भर’ ये ‘तकरार’ किसके लिए… 🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱 जो भी ‘आया’ है वो ‘जायेगा’ एक दिन फिर ये इतना “अहंकार” किसके लिए… 🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀 ए बुरे वक़्त ! ज़रा “अदब” से पेश आ !! “वक़्त” ही कितना लगता है “वक़्त” बदलने में……… 🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱 मिली थी ‘जिन्दगी’ , किसी के ‘काम’ आने के लिए….. पर ‘वक्त’ बीत रहा है , “कागज” के “टुकड़े” “कमाने” के लिए……… 🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱 , forwad to all family and friends
*हार जीत* सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है|
💐💐💐 *कुछ पाकर खोना है,* *कुछ खोकर पाना है.* *जीवन का मतलब.. तो,* *आना और जाना है…* *दो पल के जीवन.. से ..* *!!!एक उम्र चुरानी है..* *जिन्दगी और कुछ .भी .नहीं,* *!!!! ..तेरी मेरी कहानी है!!*… *GOOD MORNING*
सुबह का ट्वीट…🐥 “अच्छे” और “सच्चे” रिश्ते न तो “खरीदे” जा सकते हैं, . न ही “उधार” लिऐ जा सकते हैं . इसलिए . उन लोगों को जरूर “महत्व” दें जो “आपको” महत्व देते हैं..!! सुप्रभात 🌅