Categories
More
FunnyTube. All rights reserved.
Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS
एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी, जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं, और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते
जब हर कण कण मे भगवान है तो तुम मंदिर क्यूँ जाते हैं। बहुत सुंदर जवाब हवा तो धुप में भी चलती है पर आनंद छाँव मे बैठ कर मिलता है वैसे ही भगवान सब तरफ है पर आनंद मंदिर मे ही आता है 💐जय श्री कृष्णा🙏🏼
संबंध कभी भी सबसे जीतकर नहीं निभाए जा सकते संबंधों की खुशहाली के लिए झुकना होता है, सहना होता है, दूसरों को जिताना होता है और स्वयं हारना होता है ।। *🌷🙏जय श्री राधे कृष्णा🙏🌷*
*Life* जितनी *Hard* होगी आप उतने ही *Strong*बनोगे आप जितने *Strong* बनोगे *Life* उतनी ही *Easy* लगेगी👍 💐 via JokesLover.com
एक बार एक किसान का घोडा बीमार हो गया। उसने उसके इलाज के लिए डॉक्टर को बुलाया डॉक्टर ने घोड़े का अच्छे से मुआयना किया और बोल| “आपके घोड़े को काफी गंभीर बीमारी है। हम तीन दिन तक इसे दवाई देकर देखते हैं, अगर यह ठीक हो गया तो ठीक। नहीं तो हमें इसे मारना होगा। क्योंकि यह बीमारी दूसरे जानवरों में भी फ़ैल सकती है।” यह सब बातें पास में खड़ा एक बकरा 🐐भी सुन रहा था। अगले दिन डॉक्टर👝 आया, उसने घोड़े को दवाई दी चला गया। उसके जाने के बाद बकरा🐐 घोड़े के पास गया और बोला, “उठो दोस्त, हिम्मत करो, नहीं तो यह तुम्हें मार देंगे।” दूसरे दिन डॉक्टर फिर आया और दवाई देकर चला गया। बकरा फिर घोड़े के पास आया और बोला, “दोस्त तुम्हें उठना ही होगा। हिम्मत करो नहीं तो तुम मारे जाओगे। मैं तुम्हारी मदद करता हूँ। चलो उठो” तीसरे दिन जब डॉक्टर आया तो किसान से बोला, “मुझे अफ़सोस है कि हमें इसे मारना पड़ेगा क्योंकि कोई भी सुधार नज़र नहीं आ रहा।” जब वो वहाँ से गए तो बकरा घोड़े के पास फिर आया और बोला, “देखो दोस्त, तुम्हारे लिए अब करो या मरो वाली स्थिति बन गयी है। अगर तुम आज भी नहीं उठे तो कल तुम मर जाओगे। इसलिए हिम्मत करो। हाँ, बहुत अच्छे। थोड़ा सा और, तुम कर सकते हो। शाबाश, अब भाग कर देखो, तेज़ और तेज़।” इतने में किसान वापस आया तो उसने देखा कि उसका घोडा 🏇भाग रहा है। वो ख़ुशी से झूम उठा और सब घर वालों को इकट्ठा कर के चिल्लाने लगा, “चमत्कार हो गया, मेरा घोडा ठीक हो गया। अब हम जश्न मनाएंगे। और आज बकरा काट के खायेंगे।” 🐐 शिक्षा : Management को कभी नही पता होता कि कौन employee काम कर रहा है …
❗मुश्किल वक़्त ❗ का सबसे बड़ा सहारा है- 🌹’ उम्मीद ‘ !!🌹 ❗जो एक प्यारी सी❗ 😄मुस्कान’ 😄 देकर…कानों में धीरे से कहती है- ❗”सब अच्छा होगा “❗ 🙏🙏🌹सुप्रभात🌹🙏🙏 🌹🙏🌹
“कामयाब’ व्यक्ति की सिर्फ ‘चमक’ लोगों को दिखाई देती है उसने कितने ‘अंधेरे’ देखे हैं, यह कोई नहीं जानता.. यदि सपने सच नहीं हो तो रास्ते बदलो… सिद्धान्त नहीं क्योंकि पेड़ हमेशा पत्तियाँ बदलते हैं….जड़ें नहीं..! 🙏🏻🙏🏻 प्रातः नमन ।।
🙏🏼🙏🏼इस कविता को पढ़े और समझे 🙏🏼🙏🏼 दुध पिलाया जिसने छाती से निचोड़कर मैं ‘निकम्मा, कभी 1 ग्लास पानी पिला न सका । 😭 बुढापे का “सहारा,, हूँ ‘अहसास’ दिला न सका पेट पर सुलाने वाली को ‘मखमल, पर सुला न सका । 😭 वो ‘भूखी, सो गई ‘बहू, के ‘डर, से एकबार मांगकर मैं “सुकुन”के ‘दो, निवाले उसे खिला न सका । 😭 नजरें उन ‘बुढी, “आंखों से कभी मिला न सका । वो ‘दर्द, सहती रही मै उसका दर्द मिटा न सका । 😐 जो “जीवनभर” ‘ममता, के रंग पहनाती रही मुझे उसे “दिवाली पर दो ‘जोड़ी, कपडे सिला न सका । 😭 “बिमार बिस्तर से उसे ‘शिफा, दिला न सका । ‘खर्च के डर से उसे बड़े अस्पताल, ले जा न सका । 😐 “माँ” के बेटा कहकर ‘दम,तौडने के बाद से अब तक सोच रहा हूँ, ‘दवाई, इतनी भी “महंगी,, न थी के मैं ला ना सका -मै ला न सका। 😭 माँ तो माँ होती हे भाईयों माँ अगर कभी गुस्से मे गाली भी दे तो उसे उसकी “Duaa” समझकर भूला देना चाहिए|✨,, ✨ मैं यह वादा करता अगर यह पोस्ट आप दस ग्रुप मे भेजोगे तो कम से कम दो बेटे इस पोस्ट को पढ कर अपनी माँ के बारे मे सोचेंगे जरुर!!!!!!!! 😐
“सिलाई मशीन में धागा… नहीं डालने पर वो चलती तो है… पर कुछ सिलती नहीं…. उसी तरह, यदि रिश्तों में प्यार नहीं डालोगे. तो ज़िन्दगी चलेगी ज़रूर पर.. रिश्तों को जोड़ नहीं पाएगी…!!”
सत्य को कहने के लिए किसी, शपथ की जरूरत नहीं होती। नदियों को बहने के लिए किसी, पथ की जरूरत नहीं होती…. जो बढ़ते हैं जमाने में, अपने मजबूत इरादों पर… उन्हें अपनी मंजिल पाने के लिए, किसी रथ की जरूरत नहीं… 👏सुप्रभात👏