Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



शादी में अब सात


शादी में अब सात की जगह आँठ फ़ेरे होने चाहिए !
आँठवे फेरे में दुल्हा दुल्हन को ये वचन,
लेना चाहिए की वो,
,
,
,
,
बेटी को बचाएंगे और पढ़ाएंगे 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼 .
जरूर शेयर करे

🍁”समय, सत्ता, संपत्ति


🍁”समय, सत्ता, संपत्ति
और शरीर
चाहे साथ दे ना दे
, लेकिन…..
स्वभाव, समझदारी
और सच्चे संबंध
हमेशा साथ देते हैं।
🍁 🍁

*ज़िंदगी की रेस में


*ज़िंदगी की रेस में जो लोग आपको*
*‘दौड़ कर’ नहीं हरा पाते…*

*वही लोग आपको ‘तोड़ कर’*
*हराने की कोशिश करते हैं..!!*

​*_खूबसूरत पंक्तियाँ_* 🐬 स्वर्ग में


​*_खूबसूरत पंक्तियाँ_* 🐬

स्वर्ग में सब कुछ है लेकिन मौत नहीं है, 🐬

गीता में सब कुछ है लेकिन झूठ नहीं है,

दुनिया में सब कुछ है लेकिन किसी को सुकून नहीं है,

और 🐬

आज के इंसान में सब कुछ है लेकिन सब्र नहीं

किसी ने क्या खूब कहा है- 🐬

*ना खुशी खरीद पाता हूँ ना ही गम बेच पाता हूँ फिर भी मैं ना जाने क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ….* 🙂 🙂 🙂 हर हर महादेव 🙂 🙂

🙂

✍🏻✍✍🏻 हक़ बात ✍🏻✍✍🏻 किसी


✍🏻✍✍🏻 हक़ बात ✍🏻✍✍🏻

किसी गरीब की मदद कर के
धिढ़ोरा मत पीटो की तूम
उसकी दुनिया सवार रहे हो

ये सोचो के वो गरीब
आप की आखेंरत सवार रहा है

✍✍👍✍👍✍👍✍✍

🔔 अतिसुन्दर प्रार्थना 🔔 सुकून


🔔 अतिसुन्दर प्रार्थना 🔔

सुकून उतना ही देना,
प्रभु जितने से जिंदगी चल जाए,
औकात बस इतनी देना, कि,
औरों का भला हो जाए,
रिश्तो में गहराई इतनी हो, कि,
प्यार से निभ जाए,
आँखों में शर्म इतनी देना, कि,
बुजुर्गों का मान रख पायें,
साँसे पिंजर में इतनी हों, कि,
बस नेक काम कर जाएँ,
बाकी उम्र ले लेना, कि,
औरों पर बोझ न बन जाऐं

🌹jay shiri ram🌹

Is massage ko tabhi


Is massage ko tabhi padna jab aap isko forwd kar sake😥

💇💇💇💇💇💇💇

एक औरत गर्भ से थी
पति को जब पता लगा
की कोख में बेटी हैं तो
वो उसका गर्भपात
करवाना चाहते हैं
दुःखी होकर पत्नी अपने
पति से क्या कहती हैं :-

👧👧👧👧👧👧👧👧
🙏सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
वो खूब सारा प्यार हम पर
लुटायेगी,
जितने भी टूटे हैं सपने,
फिर से वो सब सजाएगी..

👼👼👼👼👼👼👼
😒सुनो,
ना मारो इस नन्ही कलि को,
जब जब घर आओगे
तुम्हे खूब हंसाएगी,
तुम प्यार ना करना
बेशक उसको,
वो अपना प्यार लुटाएगी..

👸👸👸👸👸👸👸👸👸
:evil:सुनो
ना मारो इस नन्ही कलि को,
हर काम की चिंता
एक पल में भगाएगी,
किस्मत को दोष ना दो,
वो अपना घर
आंगन महकाएगी..

💇💇💇💇💇💇💇💇💇💇
😑ये सब सुन पति
अपनी पत्नी को कहता हैं :-

👧👧👧👧👧👧👧
👩सुनो
में भी नही चाहता मारना
इसनन्ही कलि को,
तुम क्या जानो,
प्यार नहीं हैं
क्या मुझको अपनी परी से,
पर डरता हूँ
समाज में हो रही रोज रोज
की दरिंदगी से..

👼👼👼👼👼👼👼😿
:oops:क्या फिर खुद वो इन सबसे अपनी लाज बचा पाएगी,
क्यूँ ना मारू में इस कलि को,
वो बहार नोची जाएगी..
में प्यार इसे खूब दूंगा,
पर बहार किस किस से
बचाऊंगा,
👸👸👸👸👸👸👸👸
😨जब उठेगी हर तरफ से
नजरें, तो रोक खुद को
ना पाउँगा..
क्या तू अपनी नन्ही परी को,
इस दौर में लाना चाहोगी,

👨👨👨👨👨👨👨👨👨👨
:(जब तड़फेगी वो नजरो के आगे, क्या वो सब सह पाओगी,
क्यों ना मारू में अपनी नन्ही परी को, क्या बीती होगी उनपे,
जिन्हें मिला हैं ऐसा नजराना,
क्या तू भी अपनी परी को
ऐसी मौत दिलाना चाहोगी..

🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅🙅
👼ये सुनकर गर्भ से
आवाज आती है…..ं
सुनो माँ पापा-
मैं आपकी बेटी हूँ
मेरी भी सुनो :-

👧👧👧👧👧👧👧👧
🙆पापा सुनो ना,
साथ देना आप मेरा,
मजबूत बनाना मेरे हौसले को,
घर लक्ष्मी है आपकी बेटी,
वक्त पड़ने पर मैं काली भी बन जाऊँगी

👸👸👸👸👸👸👸👸
💁पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, तुम उड़ान देना मेरे हर वजूद को,
में भी कल्पना चावला की तरह, ऊँची उड़ान भर जाऊँगी..

👧👧👧👧👧👧👧👧
🙅पापा सुनो,
ना मारो अपनी नन्ही कलि को, आप बन जाना मेरी छत्र छाया,
में झाँसी की रानी की तरह खुद की गैरो से लाज बचाऊँगी…

👼👼👼👼👼👼👼👼👼
😗पति (पिता) ये सुन कर
मौन हो गया और उसने अपने फैसले पर शर्मिंदगी महसूस
करने लगा और कहता हैं
अपनी बेटी से :-

👵👵👵👵👵👵👵👵👵👵
:(मैं अब कैसे तुझसे
नजरे मिलाऊंगा,
चल पड़ा था तेरा गला दबाने,
अब कैसे खुद को तेरेे सामने लाऊंगा,
मुझे माफ़ करना
ऐ मेरी बेटी, तुझे इस दुनियां में
सम्मान से लाऊंगा..

👧👧👧👧👧👧👧👧👧
😣वहशी हैं ये दुनिया
तो क्या हुआ, तुझे मैं दुनिया की सबसे बहादुर बिटिया
बनाऊंगा.

👶👶👶👶👶👶👶👶
👨मेरी इस गलती की
मुझे है शर्म,
घर घर जा के सबका
भ्रम मिटाऊंगा
बेटियां बोझ नहीं होती..
अब सारे समाज में
अलख जगाऊंगा!!!
👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪👪

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Share this beautiful msg

मकान जले तो बीमा


मकान जले तो बीमा ले सकते हैं
सपने जले तो क्या किया जाए…

आसमान बरसे तो छाता ले सकते हैं
आँख बरसे तो क्या किया जाए…

शेर दहाड़े तो भाग सकते हैं
अहंकार दहाड़े तो क्या किया जाए…

काँटा छुभे तो निकाल सकते हैं
कोई बात छुभे तो क्या किया जाए…

दर्द हो तो गोली(medicine)ले सकते हैं
वेदना हो तो क्या किया जाये…

एक अच्छा मित्र एक दवा जैसा ही होता है
पर एक अच्छा ग्रुप पुरे मेडिकल स्टोर जैसा होता है…..

💐💐💐💐

Todays special… 👉🏾*कद्र करना सिख


Todays special…

👉🏾*कद्र करना सिख लो*👈🏽

*न जिंदगी बार बार आती

है

न लोग….🌹सुप्रभात🌹

*सबसे तेज वही चलता


*सबसे तेज वही चलता है,*
*जो अकेला चलता है,*

*लेकिन*

*दूर तक वही जाता है जो*
*सबको साथ लेकर चलता है


Next Page Previous Page