Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



मेहनत लगती है


मेहनत लगती है
सपनो को सच बनाने मे
हौसला लगता है
बुलन्दियों को पाने मे
बरसो लगते है जिन्दगी बनाने मे
ओर जिन्दगी फिर भी कम पडती है
रिश्ते निभाने .
🌹गुड मॉर्निंग 🌹

😜😜😜 पुतला तो जला दिया


😜😜😜

पुतला तो जला दिया मेरा…
दिल से निकालो तो जानूँ..

आप में था
आप में हूँ
आपमें रहूँगा..

आपका –
रावण

😎😎😎

मोहबत को जो निभाते


मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा ये पेघाम हैं,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”

🌹😊🌹😊🌹😊🌹😊🌹🌹😊 रिस्तों में वैसा ही


🌹😊🌹😊🌹😊🌹😊🌹🌹😊

रिस्तों में वैसा ही संबंध होना चाहिए
जैसे *हाथ* और *आँख* का होता है।

*हाथ* पर चोट लगती है तो *आँखों* से आँसू निकलते हैं,
और आँसू आने पर *हाथ* ही *आँखों* को साफ करता है ।

🌹 good morning🌹
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞

🍃🍂🍃🍂🍁🎭🍁🍂🍃🍂🍃 बेईमानी कितनी भी बड़ी


🍃🍂🍃🍂🍁🎭🍁🍂🍃🍂🍃
बेईमानी कितनी भी बड़ी क्यु ना हो हमेशा इमानदारी से छोटी बनकर ही रहती है। इसीलिये इमानदारी के साथ ही चलो
🍃

✏ 🌻”अजीब दुनिया का दस्तूर है
दौलत चाहे कितनी भी बईमानी
से घर आए..।
पर उसकी पहरदारी के लिए सबको
ईमानदार शक्स ही चाहिए..!”

🌺🍃

👌 *धन की परिभाषा*


👌 *धन की परिभाषा* 👌

👌जब कोई बेटा या बेटी ये कहे कि मेरे माँ बाप ही मेरे भगवान् है….
*ये है “धन”*👍

👌जब कोई माँ बाप अपने बच्चों के लिए ये कहे कि ये हमारे कलेजे की कोर हैं….
*ये है “धन”* 👍

👌शादी के 20 साल बाद भी अगर पति पत्नी एक दूसरे से कहें ।
I Love you…
*ये है “धन”* 👍

👌कोई सास अपनी बहु के लिए कहे कि ये मेरी बहु नहीं बेटी है और कोई बहु अपनी सास के लिए कहे कि ये मेरी सास नहीं मेरी माँ है……
*ये है “धन”*👍

👌जिस घर में बड़ो को मान और छोटो को प्यार भरी नज़रो से देखा जाता है……
*ये है “धन”* 👍

👌जब कोई अतिथि कुछ दिन आपके घर रहने के पशचात् जाते समय दिल से कहे की आपका घर …घर नहीं मंदिर है….
*ये है “धन”*👍

ऐसी दुआ हैं मेरी कि आपको ऐसे
*”परम धन”* की प्राप्ति हो।
और अपना ग्रुप. ” सागर के साथी ” एक परिवार सा लगे…

🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟🌿🐟
प्यारी “सुबह ” तुम जब भी आना,
सब के लिए बस “खुशिया ”ही लाना.
😄”खुश रहिये ……..
🌷मंगलमय सुप्रभात🌷
:mrgreen: सदा मुस्कराते रहो 🙂
आपका हर लम्हा मंगलदायक हो

🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹

अहम से ऊँचा कोई


अहम से ऊँचा कोई आसमान नहीं ,, किसी की बुराई करने जैसा कोई आसान कार्य नहीं ,, स्वयं को पहचानने से अधिक कोई ज्ञान नहीं और
क्षमा करने से बड़ा कोई दान नहीं !!

🙏🏻 सुप्रभात 🙏🏻
🌱 आपका दिन शुभ हो 🌱

🎈“दुनिया में दो ‘पौधे’


🎈“दुनिया में दो ‘पौधे’ ऐसे हैं
जो कभी मुरझाते नहीं,
और…
अगर वो मुरझा गए तो
उसका कोई इलाज नहीं..

🌱पहला ‘नि:स्वार्थ प्रेम’
और
🌱दूसरा ‘अटूट विश्वास’..!

☘Gööd Mörning ☘

Ⓜ🎻🌹🍁❤Ⓜ पहली बार किसी कविता


Ⓜ🎻🌹🍁❤Ⓜ
पहली बार किसी कविता को पढ़कर आंसू आ गए । 😔😔
Ⓜ🎻🌹🍁❤Ⓜ
दुध पिलाया जिसने छाती से निचोड़कर
मैं ‘निकम्मा, कभी 1 ग्लास पानी पिला न सका । 😭
Ⓜ🎻🌹🍁❤Ⓜ
बुढापे का “सहारा,, हूँ ‘अहसास’ दिला न सका
पेट पर सुलाने वाली को ‘मखमल, पर सुला न सका । 😭
Ⓜ🎻🌹🍁❤Ⓜ
वो ‘भूखी, सो गई ‘बहू, के ‘डर, से एकबार मांगकर
मैं “सुकुन,, के ‘दो, निवाले उसे खिला न सका । 😭
Ⓜ🎻🌹🍁❤Ⓜ
नजरें उन ‘बुढी, “आंखों से कभी मिला न सका ।
वो ‘दर्द, सहती रही में खटिया पर तिलमिला न सका । 😔
Ⓜ🎻🌹🍁❤Ⓜ
जो हर “जीवनभर” ‘ममता, के रंग पहनाती रही मुझे
उसे “दिवाली पर दो ‘जोड़ी, कपडे सिला न सका । 😭
Ⓜ🎻🌹🍁❤Ⓜ
“बिमार बिस्तर से उसे ‘शिफा, दिला न सका ।
‘खर्च के डर से उसे बड़े अस्पताल, ले जा न सका । 😔
Ⓜ🎻🌹🍁❤Ⓜ
“माँ” के बेटा कहकर ‘दम,तौडने बाद से अब तक सोच रहा हूँ,
‘दवाई, इतनी भी “महंगी,, न थी के मैं ला ना सका । 😭
Ⓜ🎻🌹🍁❤Ⓜ
माँ तो माँ होती हे भाईयों माँ अगर कभी गुस्से मे गाली भी दे तो उसे उसका “Duaa” समझकर भूला देना चाहिए|✨,, ✨
Ⓜ🎻🌹🍁❤Ⓜ
मैं यह वादा करता अगर यह पोस्ट आप दस ग्रुप मे भेजोगे तो कम से कम दो लड़के ईस पोस्ट को पढ कर अपनी माँ के बारे मे सोचेंगे जरुर!!!!!!!! 😔
Ⓜ🎻🌹🍁❤Ⓜ

जो हम दुसरो को


जो हम दुसरो को देंगे,
. वहीं लौट कर आयेगा.!

चाहे वो इज्जत, सन्मान हो,
या फिर धोखा.💞

सुप्रभात
🙏🙏


Next Page Previous Page