Categories
More
FunnyTube. All rights reserved.
Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS
🏵 अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी। . . . . अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज का इलाज करेंगे तो मरीज का आत्मविश्वासदोगुना हो जायेगा। . . . . . . जब आप मुस्कुराते हुए शाम को घर में घुसेंगे तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा। . . . . अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश होकर कंपनी में घुसते हैं तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल खुशनुमा हो जायेगा। . . . . अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा। . . . . कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं, देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। . . . 1.मुस्कुराइए, क्यूंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है। 2.मुस्कुराइए, क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी। 3.मुस्कुराइए, क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा।🌺:mrgreen::mrgreen::mrgreen::mrgreen:🌺
जब कोई दिल दुखाये तो बेहतर है चुप रहना चाहिये… क्योंकि.. जिंन्हें हम जवाब नहीं देते.. उन्हें वक़्त जवाब देता हैं |…😒
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में, तू जरा हिम्मत तो कर। ख्वाब बदलेंगे हकीकत में, तू ज़रा कोशिश तो कर॥ आंधियाँ सदा चलती नहीं, मुश्किलें सदा रहती नहीं। मिलेगी तुझे मंजिल तेरी, बस तू ज़रा कोशिश तो कर॥ राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है । जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है । 🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃 Good morning
“बंधन” हमेशा “दुख” देता हैं और “संबंध” हमेशा “सुख” देता हैं हमारा आप से और आपका हम से “संबंध” हैं, कोई “बंधन” नही हैं. इस ग्रुप में सभी प्रेमसंग बन्धे हुवे है ना कोई राह़ आसान चाहिए,,, ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,,, एक चीज माँगते रोज ,,ग्रुप के सब मेंबर्स के चेहरे पे हर पल,,, प्यारी सी मुस्कान चाहिये !! 👏🏽🙏🏾👏🏻
‘मीठा झूठ’ बोलने से अच्छा है ‘कड़वा सच’ बोला जाए इससे आपको ‘सच्चे दुश्मन’ जरूर मिलेंगे लेकिन ‘झूठे दोस्त’ नहीं
*जीवन के सफल होने के 4 रास्ते* आँख मे *विकार* नही ! मन ने *धिक्कार* नही ! जीभ मे *तिरस्कार* नही ! अंतर मे *अहंकार* नही ! *नेक* लोगों की *सोबत* से हमेशा *भलाई* ही मिलती हे *क्यों कि…* *हवा* जब *फूलो* से गुज़रती हे तो वो भी *खुश्बुदार* हो जाती हे…! *🙏आपका दिन मंगलमय रहे*🙏
👌🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 इस संसार में मनुष्य जिस तरह खाली आता है उसी तरह खाली हाथ विदा भी होता है। मनुष्य जब विदा होता है या उसकी मृत्यु होती है तो उसके द्वारा संचित हर वस्तु यहीं रह जाती है। मनुष्य उन्हें छोड़कर चला जाता है। मनुष्य जीवन भर किसी भी भौतिक वस्तु, जो उसे थोड़ी देर के लिए शारीरिक एवं मानसिक सुख दे सकें। उसे किसी भी प्रकार से एकत्रित करने में अपना समय व्यतीत करता है, जबकि धन वैभव उसे आत्मिक सुख-शांति नहीं दे सकते हैं। यह सब जानते हुए मनुष्य जीवन को सुधारने की कोशिश नहीं करता है।
परिंदो के लबो पर तिलावत जाग जाती हे।। सुबहा दरख़्तो पर इबादत जाग जाती हे।। मुक़र्रर वक़्त नही कोई ख़ुदा की नवाज़िश का।। उसे जब भी पुकारो उसकी रेहमत जाग जाती हे 🌺🌹🌼🌸🌿🌷🌴
🙏🏻शानदार बात🙏🏻 रोटियां 3 दिन पुरानी थीं, और भूख 4 दिन…✍🏻 वो गरीब बड़े आराम से खा गया… क्योंकि रोटी भूख के मुकाबले ताज़ी थी..✍🏻 🙏🏻 Don’t waste Food 🙏🏻 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
√धन आते ही सुख मिलेगा इसकी कोई गारन्टी नहीं लेकिन आप अपने धर्म के रस्ते पे चलोगे तो आपकी ज़िन्दगी खुशियो से भर जायेगी इसमें कोई शक नहीं। 🚩जय सिया राम🚩