Categories
More
FunnyTube. All rights reserved.
Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS
कड़वी गोलियां चबाई नहीं सीधे निगली जाती है। इसी प्रकार अपमान, धोखे व असफलता जैसे कड़वे श्रणों को चबा चबा कर याद करते रहेंगे तो जीवन कड़वा ही रहेगा। निगल जाना ही मन के स्वास्थ्य के लिए जरुरी है। 🌹🌹
Very lovely lines by Shri Harivansh Rai Bachchan .. बहुत साल बाद दो दोस्त रास्ते में मिले . धनवान दोस्त ने उसकी आलिशान गाड़ी पार्क की और गरीब मित्र से बोला चल इस गार्डन में बेठकर बात करते है . चलते चलते अमीर दोस्त ने गरीब दोस्त से कहा तेरे में और मेरे में बहुत फर्क है . हम दोनों साथ में पढ़े साथ में बड़े हुए मै कहा पहुच गया और तू कहा रह गया ? चलते चलते गरीब दोस्त अचानक रुक गया . अमीर दोस्त ने पूछा क्या हुआ ? गरीब दोस्त ने कहा तुझे कुछ आवाज सुनाई दी? अमीर दोस्त पीछे मुड़ा और पांच का सिक्का उठाकर बोला ये तो मेरी जेब से गिरा पांच के सिक्के की आवाज़ थी। गरीब दोस्त एक कांटे के छोटे से पोधे की तरफ गया जिसमे एक तितली पंख फडफडा रही थी . गरीब दोस्त ने उस तितली को धीरे से बाहर निकला और आकाश में आज़ाद कर दिया . अमीर दोस्त ने आतुरता से पुछा तुझे तितली की आवाज़ केसे सुनाई दी? गरीब दोस्त ने नम्रता से कहा ” तेरे में और मुझ में यही फर्क है तुझे “धन” की सुनाई दी और मुझे “मन” की आवाज़ सुनाई दी . “यही सच है ” .इतनी ऊँचाई न देना प्रभु कि, धरती पराई लगने लगे l इतनी खुशियाँ भी न देना कि, दुःख पर किसी के हंसी आने लगे । नहीं चाहिए ऐसी शक्ति जिसका, निर्बल पर प्रयोग करूँ l नहीं चाहिए ऐसा भाव कि, किसी को देख जल-जल मरूँ ऐसा ज्ञान मुझे न देना, अभिमान जिसका होने लगे I ऐसी चतुराई भी न देना जो, लोगों को छलने लगे । : खवाहिश नही मुझे मशहूर होने की। आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है। अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे। क्यों की जिसकी जितनी जरुरत थी उसने उतना ही पहचाना मुझे। ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा भी कितना अजीब है, शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे हैं….! एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी, जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं, और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।…..
👏 जिंदगी एक तीन पेज की पुस्तक की तरह है ! पहला और अंतिम पेज भगवान ने लिख दिया है : पहला पेज ” जन्म ” .., अंतिम पेज ” मृत्यु ” !!! बीच के पेज को , हमें भरना है ; ” * प्यार * ” , ” * विश्वास * ” और ” * मुस्कराहट * ” के द्वारा !!! 🌷🍃🙏 good morning🙏🍃🌷 ?♥
हज़ार महफ़िलें हो… …….लाख मेले हो…. जब तक खुद से… ना मिलो.. ….अकेले ही हो…
👌👌👌MUST READ👌👌👌 एक जौहरी के निधन के बाद उसका परिवार संकट में पड़ गया। खाने के भी लाले पड़ गए। एक दिन उसकी पत्नी ने अपने बेटे को नीलम का एक हार देकर कहा- ‘बेटा, इसे अपने चाचा की दुकान पर ले जाओ। कहना इसे बेचकर कुछ रुपये दे दें। बेटा वह हार लेकर चाचा जी के पास गया। चाचा ने हार को अच्छी तरह से देख परखकर कहा- बेटा, मां से कहना कि अभी बाजार बहुत मंदा है। थोड़ा रुककर बेचना, अच्छे दाम मिलेंगे। उसे थोड़े से रुपये देकर कहा कि तुम कल से दुकान पर आकर बैठना। अगले दिन से वह लड़का रोज दुकान पर जाने लगा और वहां हीरों रत्नो की परख का काम सीखने लगा। एक दिन वह बड़ा पारखी बन गया। लोग दूर-दूर से अपने हीरे की परख कराने आने लगे। एक दिन उसके चाचा ने कहा, बेटा अपनी मां से वह हार लेकर आना और कहना कि अब बाजार बहुत तेज है, उसके अच्छे दाम मिल जाएंगे। मां से हार लेकर उसने परखा तो पाया कि वह तो नकली है। वह उसे घर पर ही छोड़ कर दुकान लौट आया। चाचा ने पूछा, हार नहीं लाए? उसने कहा, वह तो नकली था। तब चाचा ने कहा- जब तुम पहली बार हार लेकर आये थे, तब मैं उसे नकली बता देता तो तुम सोचते कि आज हम पर बुरा वक्त आया तो चाचा हमारी चीज को भी नकली बताने लगे। आज जब तुम्हें खुद ज्ञान हो गया तो पता चल गया कि हार सचमुच नकली है। सच यह है कि ज्ञान के बिना इस संसार में हम जो भी सोचते, देखते और जानते हैं, सब गलत है। और ऐसे ही गलतफहमी का शिकार होकर रिश्ते बिगडते है। Think and Live Long Relationship “ज़रा सी रंजिश पर ,ना छोड़ किसी अपने का दामन. ज़िंदगी बीत जाती है अपनो को अपना बनाने में.
🌹 *”आशाएं ऐसी हो जो-* *मंज़िल तक ले जाएँ,* *मंज़िल ऐसी हो जो-* *जीवन जीना सीखा दे..!* *जीवन ऐसा हो जो-* *संबंधों की कदर करे,* *और संबंध ऐसे हो जो-* *याद करने को मजबूर कर दे..!!* *”दुनियां के रैन बसेरे में..* *पता नही कितने दिन रहना है,* *”जीत लो सबके दिलों को..* *बस यही जीवन का गहना है..!!”* *जय श्री कृष्ण*💐💐
Silent Massage …..😔 पेड़ काटने आये हैं कुछ लोग मेरे गांव में , अभी धुप बहुत तेज़ है कहकर बैठे है उसकी छांव में ।👍👌
” *समय* और *समझ* दोनों एक साथ खुश किस्मत लोगो को ही मिलते है, क्योकि अक्सर *समय* पर *समझ* नहीं आई और *समझ* आने पर *समय* निकल जाता है..” 🍁 🌷🌷🌷🌷Good Morning🌷🌷🌷🌷
*ऑनलाइन खरीददारी ना करे* *परिवार के साथ बाहर निकले* *बाजार में रौनक होगी और देश का पैसा देश में रहेगा* *मरते बाजारों को जीवनदान दें* *शुभ दीपावली*
“चील की ऊँची उड़ान देखकर चिड़िया कभी डिप्रेशन में नहीं आती, वो अपने आस्तित्व में मस्त रहती है , मगर इंसान..” इंसान की ऊँची उड़ान देखकर बहुत जल्दी डिप्रेसन में आ जाते हैं ” तुलना से बचें, और आनंदित रहें…….लकीर बडी बनाये, दुसरो की लकीर मिटाये नही 🌹🌹 🌹🙏🏻 🙏🏻🌹