Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



‪*अहमियत हैसियत को मिलती


‪*अहमियत हैसियत को मिलती है …*

*और हम हैं कि जज्बात लिए फिरते हैं !!*

​★ दुनियामां सौथी वधु


​★ दुनियामां सौथी वधु शुं मरे ?

*ईच्छाओ.*
★ दुनियामां सौथी वधु अंतर शेनुं ?

*हाथ थी खिस्सा सुधीनुं.*
★ दुनियामां सौथी जल्दी शुं सुकाय ?

*आंसुओ.*
★ दुनियामां सौथी ओछी आवरदा कोनी ?

*सुख नी.*
★ दुनियामां सौथी मोटो गुनो कयो ?

*सारुं काम करवुं.*
★ दुनियामां सौथी दयामणुं कोण ?

*दीकरीना पीता.*
★ दुनियामां सौथी खतरनाक प्राणी कयुं ?

*माणस.*
★ दुनियानुं सौथी मोटु झूठ कयुं ?

*अमारे तो दीकरी अने वहु बंने सरखा.*
★ दुनियानो सौथी भयानाक रोग कयो ?

*लोको शुं कहेशे*
★ दुनियामां सौथी नडती बाबत कई ?

*प्रमाणीकता*

​👉🏻मिलने को तो हज़ारो


​👉🏻मिलने को तो हज़ारो लोग मिल जाते हैं , लेकिन हज़ारो गलतियां माफ़ करने वाले “माँ-बाप” दुबारा नहीं मिलते।



🙏 सुप्रभात🙏

🌿आप का दिन शुभ हो🌿

माँ फोन पर बेटी


माँ फोन पर बेटी से :- क्या दिया भाई ने राखी पर ?

बेटी :- एक साड़ी दी है, होगी हजार-बारह सौ की. माँ तुम्हें तो पता है भैय्या तो दिल का साफ है वो बहुत कुछ करना चाहता है लेकिन भाभी रोक देती है. वही लायी होगी इतनी सस्ती साड़ी. साल में एक बार तो देना होता है उसमें भी कंजूसी दिखा देती है.

माँ :- खैर छोड़ो.. क्या उसकी बातें करना. तु बता कल तेरी ननद आने वाली है. हो गई तैय्यारी. कर ली शॉपिंग.

बेटी :- हाँ , माँ हो गई शॉपिंग. ये तो कह रहे थे मीनू तीन साल में आ रही है. हम 5000 का लिफाफा दे देते है. समझाया मैंने इनको. इतना करने की क्या जरूरत है. चार दिन रूकेंगी भी. खाने-पीने पर खर्चा होगा फिर बच्चों के हाथ में भी पैसे देने होंगे. हमें अपना घर भी तो देखना है. 800 का सूट ले आयी हूं. बड़ा अच्छा डिजाईन है.

माँ :- अच्छा किया बेटा. पहले अपना घर देखो.

🌹Morning- Special…. आशाएं ऐसी हो


🌹Morning- Special….

आशाएं ऐसी हो जो-
मंज़िल तक ले जाएँ,
मंज़िल ऐसी हो जो-
जीवन जीना सीखा दे,
जीवन ऐसा हो जो-
संबंधों की कदर करे,
और संबंध ऐसे हो जो-
याद करने को मजबूर करदे ।

🌿 सुप्रभात🌱

पता है सारे बर्तनों


पता है सारे बर्तनों में सिर्फ मटके का पानी ही ठंडा क्यों
होता है?😐
-‘-
-‘-
-‘-
क्योंकि वो देश की मिट्टी से बना होता है।
👌 ✌ 💪:D:D
Salute for देश की मिट्टी
ℹ🅱🙏🏻🙏🏻🙏🏻

‪*वक्त तो खैर वक्त


‪*वक्त तो खैर वक्त पे बदलता है..!!*

*इन्सान बे-वक्त बदल जाता है…!!!!!*

​हरी ॐ समझनी है जिंदगी


​हरी ॐ
समझनी है जिंदगी

*तो पीछे देखो,*
जीनी है जिंदगी ::

*को तो आगे देखो* …..
जीवन में दो चीजों का कभी अंत नहीं होता :

भगवान की कथा, और मनुष्य की व्यथा !!
किसी के सुख का कारण बनो, भागीदार नहीं। पर दुख में भागीदार बनो कारण नहीं।


💐💎 जीवन मंत्र


💐💎 जीवन मंत्र 💎💐

१) धीरे बोलिये 👉 शांति मिलेगी

२) अहम छोडिये 👉 बड़े बनेंगे

३) भक्ति कीजिए 👉 मुक्ति मिलेगी

४) विचार कीजिए 👉 ज्ञान मिलेगा

५) सेवा कीजिए 👉 शक्ति मिलेगी

६) सहन कीजिए 👉 देवत्व मिलेगा

७) संतोषी बनिए 👉 सुख मिलेगा.

👦”इतना छोटा कद रखिए कि सभी आपके साथ बैठ सकें और इतना बडा मन रखिए कि जब आप खडे हो जाऐं तो कोई बैठा न रह सके” 🙏
😌 🙏🌹

जुबान अलग……..पर जज्बात तो


जुबान अलग……..पर जज्बात तो एक है..!

उसे खुदा कहु या भगवान बात तो एक है..!🌹😘👏🏾


Next Page Previous Page