Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



🌿💐🌿💐🌿💐🌿💐🌿 🔸”सिलाई मशीन में धागा


🌿💐🌿💐🌿💐🌿💐🌿

🔸”सिलाई मशीन में धागा नहीं डालने पर वो चलती तो है, पर कुछ सिलती नहीं,

उसी तरह,
यदि रिश्तों में प्यार नहीं डालोगे,
तो ज़िन्दगी चलेगी ज़रूर पर रिश्तों को जोड़ नहीं पाएगी…!

🌷🌷

🌿💐🌿💐🌿💐🌿💐🌿

😇 खूब कमाओँ….. लेकिन इतना


😇 खूब कमाओँ…..

लेकिन इतना इकट्ठा
मत करोँ की…तबीयत जरा सी ख़राब होने पर बच्चे डॉक्टर की जगह वकील बुला लायेँ.।।
😜😜😜😜

✴✴✴🔔✴✴✴ शायद बहुत कम लोग जानते होंगे


✴✴✴🔔✴✴✴
शायद
बहुत कम लोग
जानते होंगे की
प्रसाद का अर्थ
क्या होता है !!

🏀🏀🏀
🏀प्र – प्रभु के🏀
🏀सा – साक्षात्🏀
🏀द – दर्शन🏀
🏀🏀

कृपया इस ज्ञान की जानकारी सभी को दे।

🕓🕓🕓🕓🕓🕓🕓🕓🕓 ✍ वक्त की


🕓🕓🕓🕓🕓🕓🕓🕓🕓
✍ वक्त की एक आदत बहुत
अच्छी है,
जैसा भी हो, गुजर जाता है!
“कामयाब इंसान खुश
रहे ना रहे,
खुश रहने वाला इंसान कामयाब
जरूर हो जाता है✍

एक ‘‘ इच्छा ‘’


एक ‘‘ इच्छा ‘’ से
कुछ नहीं बदलता,
एक ‘’ निर्णय ’’ से
थोडा कुछ बदलता है
लेकिन
एक ‘‘ निश्चय ’’ सब
कुछ बदल देता है…..
✒……….. राधे 🌹

​❣❣शानदार बात❣❣ “जिंदगी की परीक्षा


​❣❣शानदार बात❣❣
“जिंदगी की परीक्षा में

कोई नम्बर नहीं मिलते

है साहब ….!!!

❣❣❣❣❣❣❣❣❣

लोग आपको दिल में

जगह दे दे तो समझ

लेना आप पास हो गए।”
❣❣❣❣❣❣❣❣❣

​गुजरी हुई जिंदगी को


​गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कीजिये…

तक़दीर मे जो लिखा हैं उसकी फरियाद ना कीजिये…

जो होना हैं वो तो होकर रहेगा,

कल की फिक्र मे आज की हँसी बर्बाद ना कीजिये…

मुझे जिंदगी का ज्यादा


मुझे जिंदगी का ज्यादा तजुर्बा तो नहीं
.
पर इतना मालूम है कि
.
छोटा आदमी बडे मौके पर
काम आ जाता है।
और
बड़ा आदमी छोटी सी बात पर
अपनी औकात दिखा जाता है !

📚📚 *नफ़रत करते तो.. अहमियत


📚📚
*नफ़रत करते तो.. अहमियत बढ़ जाती उनकी ,,,,,,,,,*

*मैंने …..माफ़ कर के उनको शर्मिंदा कर दिया……..!!*

♨♨

प्रभू कहते हैं अगर मैं


प्रभू कहते हैं
अगर मैं तुम्हारी प्रार्थना का
तुरन्त जबाव दे देता हूँ
तो मैं तुम्हारे विश्वास को
और पक्का करता हूँ,
💐💐
अगर मैं तुम्हारी प्रार्थना
का तुरन्त जबाव नहीं देता हूँ
तो मैं तुम्हारे धैर्य की
परीक्षा लेता हूँ…
🌷🌷
अगर मैं तुम्हारी प्रार्थना का
बिल्कुल भी जवाब नही
देता हूँ तो…..
मैने तुम्हारे लिये कुछ और
ही अच्छा सोच
रखा है |
👌👌🏻
🙏🙏🙏🙏


Next Page Previous Page