Categories
More
FunnyTube. All rights reserved.
Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS
✍🏻सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने मारने वालों की कमी नहीं हैं। मुस्कराने की आदत डालो क्योंकि रुलाने वालों की कमी नहीं हैं ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालों की कमी नहीं है। प्रोत्साहित करने की आदत डालो क्योंकि हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं है!! सच्चा व्यक्ति ना तो नास्तिक होता है ना ही आस्तिक होता है । सच्चा व्यक्ति हर समय वास्तविक होता है……छोटी छोटी बातें दिल में रखने से बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं” कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत … बात तो “उन्हीं की होती है”.. जिनमें कोई ” बात ” होती है “निंदा” उसी की होती हे जो”जिंदा” हैँ मरने के बाद तो सिर्फ “तारीफ” होती है। 💯✔ राधे राधे 👏🏻🌺💐🚩🚩🚩🚩🚩👏🏻🌺💐
*हार ना मानना* बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|
ऐ मेरे मालिक तूने गुल को गुलशन में जगह दी, पानी को दरिया में जगह दी, पंछियो को आसमान मे जगह दी, तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना, जिसने मुझे “..9..” महीने पेट में जगह दी….!! !!! माँ !!! 😍😍😘😘माँ😘😘😘
गीता में बहुत सुंदर लिखा हुआ है..*👌 *”अहँकार से..* *जिस व्यक्ति का मन मैला है.,* *करोड़ों की भीड़ में भी.., वो सदा अकेला है..!!”*D🙏🏼….. 🙏🏼जय श्री महाकाल🙏🏼 🌞good morning🌞
🌱🙏🏻🌻🙏🏻🌻🙏🏻🌻🙏🏻🌻🙏🏻🌱 *जन्म से ना तो कोई* *”दोस्त” पैदा होता है* *और ना ही “दुश्मन*✅ *वह तो हमारे घमंड, ताकत या* *व्यवहार से कोई एक बन जाता है…*✅ 🌞🌺🙏🏻🌻शुभ प्रभात 🌻🙏🏻🌺🌞
पांच बातें…. 1. कभी उसको Sorry मत बोलो जो आपको पसंद करता हो . 2. कभी उसको Bye मत बोलो जिसको तुम्हारी जरुरत हो . 3. कभी उस पर शक मत करो जो आप पर अपने आप से ज्यादा भरोसा करता हो . 4. कभी उसे मत भूलाना जो तुम्हें हमेशा याद रखता हो . 5. कभी उसे मत रूलाना जिसने आप को रोता देखकर रो दिया हो..!! 💕💫 Lovely message : 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃 कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है, तो भरकर बाहर आती जीवन का भी यही गणित है, जो झुकता है वह प्राप्त करता है… 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃 जीवन में किसी का भला करोगे, तो लाभ होगा… क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है । 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃 और 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃 जीवन में किसी पर दया करोगे, तो वो याद करेगा… क्योंकि दया का उल्टा याद होता है। 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃 भरी जेब ने ‘ दुनिया ‘ की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ‘ इन्सानो ‘ की. 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃 जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया, शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे, अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती हैl 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃 किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर ये समझ आया .. ..बोझ शरीर का नही साँसों का था.. 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃 सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती…!!! दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए… 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃 पहले मैं होशियार था, इसलिए दुनिया बदलने चला था, आज मैं समझदार हूँ, इसलिए खुद को बदल रहा हूँ. 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃 बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर… क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है. 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃 मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा, चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना. 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃 〰➰💖➰〰➰💖➰〰 प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा। विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी। साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा। किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं । मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती एक साँस भी तब आती है जब एक साँस छोड़ी जाती हे 〰➰💖➰〰➰💖➰〰……
📚📖 अपना दर्द सबको न बताएं साहब, मरहम एक आधे घर में होता है, नमक घर घर में होता है !!
इसे शांत चित्त से पढिए। हर लडकी के लिए प्रेरक कहानी… और लड़कों के लिए अनुकरणीय शिक्षा…, कोई भी लडकी की सुदंरता उसके चेहरे से ज्यादा दिल की होती है। … … अशोक भाई ने घर मेँ पैर रखा….‘अरी सुनती हो !’ आवाज सुनते ही अशोक भाई की पत्नी हाथ मेँ पानी का गिलास लेकर बाहर आयी और बोली “अपनी beti का रिश्ता आया है, अच्छा भला इज्जतदार सुखी परिवार है, लडके का नाम युवराज है । बैँक मे काम करता है। बस beti हाँ कह दे तो सगाई कर देते है.” Beti उनकी एकमात्र लडकी थी.. घर मेँ हमेशा आनंद का वातावरण रहता था । कभी कभार अशोक भाई सिगरेट व पान मसाले के कारण उनकी पत्नी और beti के साथ कहा सुनी हो जाती लेकिन अशोक भाई मजाक मेँ निकाल देते । Beti खूब समझदार और संस्कारी थी । S.S.C पास करके टयुशन, सिलाई काम करके पिता की मदद करने की कोशिश करती । अब तो beti ग्रज्येएट हो गई थी और नोकरी भी करती थी लेकिन अशोक भाई उसकी पगार मेँ से एक रुपया भी नही लेते थे… और रोज कहते ‘बेटी यह पगार तेरे पास रख तेरे भविष्य मेँ तेरे काम आयेगी ।’ दोनो घरो की सहमति से beti और युवराज की सगाई कर दी गई और शादी का मुहूर्त भी निकलवा दिया. अब शादी के 15 दिन और बाकी थे. अशोक भाई ने beti को पास मेँ बिठाया और कहा- ” बेटा तेरे ससुर से मेरी बात हुई…उन्होने कहा दहेज मेँ कुछ नही लेँगे, ना रुपये, ना गहने और ना ही कोई चीज । तो बेटा तेरे शादी के लिए मेँने कुछ रुपये जमा किए है। यह दो लाख रुपये मैँ तुझे देता हूँ।.. तेरे भविष्य मेँ काम आयेगे, तू तेरे खाते मे जमा करवा देना.’ “OK PAPA” – beti ने छोटा सा जवाब देकर अपने रुम मेँ चली गई. समय को जाते कहाँ देर लगती है ? शुभ दिन बारात आंगन में आयी, पंडितजी ने चंवरी मेँ विवाह विधि शुरु की। फेरे फिरने का समय आया…. कोयल जैसे कुहुकी हो ऐसे beti दो शब्दो मेँ बोली “रुको पडिण्त जी । मुझे आप सब की उपस्तिथि मेँ मेरे पापा के साथ बात करनी है,” “पापा आप ने मुझे लाड प्यार से बडा किया, पढाया, लिखाया खूब प्रेम दिया इसका कर्ज तो चुका सकती नही… लेकिन युवराज और मेरे ससुर जी की सहमति से आपने दिया दो लाख रुपये का चेक मैँ वापस देती हूँ। इन रुपयों से मेरी शादी के लिए लिये हुए उधार वापस दे देना और दूसरा चेक तीन लाख जो मेने अपनी पगार मेँ से बचत की है… जब आप रिटायर होगेँ तब आपके काम आयेगेँ, मैँ नही चाहती कि आप को बुढापे मेँ आपको किसी के आगे हाथ फैलाना पडे ! अगर मैँ आपका लडका होता तब भी इतना तो करता ना ? !!! ” वहाँ पर सभी की नजर beti पर थी… “पापा अब मैं आपसे जो दहेज मेँ मांगू वो दोगे ?” अशोक भाई भारी आवाज मेँ -“हां बेटा”, इतना ही बोल सके । “तो पापा मुझे वचन दो” आज के बाद सिगरेट के हाथ नही लगाओगे…. तबांकु, पान-मसाले का व्यसन आज से छोड दोगे। सब की मोजुदगी मेँ दहेज मेँ बस इतना ही मांगती हूँ ।.” लडकी का बाप मना कैसे करता ? शादी मे लडकी की विदाई समय कन्या पक्ष को रोते देखा होगा लेकिन आज तो बारातियो कि आँखो मेँ आँसुओ कि धारा निकल चुकी थी। मैँ दूर se us beti को लक्ष्मी रुप मे देख रहा था…. रुपये का लिफाफा मैं अपनी जेब से नही निकाल पा रहा था…. साक्षात लक्ष्मी को मैं कैसे लक्ष्मी दूं ?? लेकिन एक सवाल मेरे मन मेँ जरुर उठा, “भ्रूण हत्या करने वाले लोगो को is जैसी लक्ष्मी मिलेगी क्या” ??? कृपया रोईए नही, आंसू पोछिए और प्रेरणा लीजिये। Please save girls…. लेकिन पूरा पढ़ने के लिए आपका हार्दिक आभार💐💐💐💐💐m💐💐👏👏👏👏 It’s touched my heart…..👰👰
*मैदान में हारा हुआ फिर से जीत सकता है* *परंतु* *मन से हारा हुआ कभी जीत नहीं सकता।* *आपका आत्मविश्वास ही आपकी सर्वश्रेष्ठ पूँजी है।* *
Beautiful msg ‘समय’ न लगाओ तय करने में, आप को करना क्या है. वरना ‘समय’ तय कर लेगा कि, आपका क्या करना है.. . पैसा एक ही भाषा बोलता है, अगर तुमने “आज” मुझे बचा लिया तो.. “कल” मै तुम्हे बचा लूंगा “पैसा फिर कहता है, भले मैं उपर साथ नहीं जाऊंगा पर जब तक मै नीचे हूँ तुझे बहुत उपर लेके जाऊंगा..” Truth of life👌