Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Good Morning Quotes

Find the best Good morning wishes For share in your whats app and Facebook like apps. If your are looking for latest Good Morning Video Download This website can help you .



*”क्रोध”आपका ऐसा हुनर है* *जिसमें


*”क्रोध”आपका ऐसा हुनर है*
*जिसमें “फँसते” भी आप है,*
*”उलझते” भी आप है,*
*”पछताते” भी आप है,*
*और “पिछड़ते” भी आप है।*

🌹Good Morning💐

हमेशा ब्रान्डेड चीजो का


हमेशा ब्रान्डेड चीजो का ही ईस्तमाल करे
होठों के लिये ” सत्य ”
आवाज के लिये ” प्रार्थना”
आंखो के लिये ” दया”
हाथों के लिये ” दान ”
ह्दय के लिये “.प्रेम”
और
चहेरे के लिये ” हँसी “.

………सुप्रभातम्………
🙏 जय श्रीकृष्ण 🙏

‪*कुँवे का पानी सब


‪*कुँवे का पानी सब फसलों को एक समान मिलता है*
*लेकिन फिर भी*
*कारेला कडवा,*
*बेर मीठा*
*और ,*
*इमली खट्टी होती है*

*यह दोष पानी का नही है, बीज का है..*
*वैसे ही*
*भगवान सब के लिए एक समान है*
*लेकिन दोष कर्मो का है..*
🙏🙏Gud morning🙏🙏

🌻सुप्रभात मित्र 🌻 एक इंसान


🌻सुप्रभात मित्र 🌻

एक इंसान घने जंगल में
भागा जा रहा था।

शाम हो गई थी।

अंधेरे में कुआं दिखाई
नहीं दिया और वह
उसमें गिर गया।

गिरते-गिरते कुएं
पर झुके पेड़ की
एक डाल उसके
हाथ में आ गई।

जब उसने नीचे झांका,
तो देखा कि कुएं में
चार अजगर मुंह खोले
उसे देख रहे हैं

और जिस डाल को
वह पकड़े हुए था,
उसे दो चूहे कुतर रहे थे।

इतने में एक हाथी आया
और पेड़ को जोर-जोर
से हिलाने लगा।

वह घबरा गया
और सोचने लगा कि
हे भगवान अब क्या होगा।

उसी पेड़ पर
मधुमक्खियों का
छत्ता लगा था।

हाथी के पेड़ को
हिलाने से मधुमक्खियां
उडऩे लगीं और
शहद की बूंदें टपकने लगीं।

एक बूंद उसके
होठों पर आ गिरी।

उसने प्यास से
सूख रही जीभ को
होठों पर फेरा,
तो शहद की उस बूंद में
गजब की मिठास थी।

कुछ पल बाद फिर
शहद की एक और
बूंद उसके मुंह में टपकी।

अब वह इतना मगन
हो गया कि अपनी
मुश्किलों को भूल गया।

तभी उस जंगल से
शिव एवं पार्वती
अपने वाहन से गुजरे।

पार्वती ने शिव से उसे
बचने का अनुरोध किया।

भगवान शिव ने उसके
पास जाकर कहा-
मैं तुम्हें बचाना चाहता हूं।
मेरा हाथ पकड़ लो।

उस इंसान ने कहा कि
एक बूंद शहद
और चाट लूं,
फिर चलता हूं।

एक बूंद, फिर एक बूंद
और हर एक बूंद के
बाद अगली बूंद का इंतजार।

आखिर थक-हारकर
शिवजी चले गए।

वह जिस जंगल में
जा रहा था,

वह जंगल है दुनिया

और

अंधेरा है अज्ञान।

पेड़ की डाली है आयु।

दिन-रात रूपी चूहे

उसे कुतर रहे हैं।

घमंड का मदमस्त हाथी
पेड़ को उखाडऩे में लगा है।

शहद की बूंदें
सांसारिक सुख हैं,
जिनके कारण मनुष्य
खतरे को भी
अनदेखा कर देता है।

यानी,

सुख की माया में
खोए मन को
भगवान भी
नहीं बचा सकते।
💐आज का दिन शुभ हो।

There is nothing called


There is nothing called Problem.

It’s just the absence of an idea

To find the solution.

Good Morning.
✍VR

“हर गम को पाला


“हर गम को पाला नही जाता, काँच की चीज़ों को उछाला नही जाता, कुछ करना है तो मेहनत करो, हर बात को ‘ऑल इस वेल’ कहकर टाला नही जाता.” Good Morning

Only those who will Risk


Only those who will

Risk going too far

Can possibly find out

How far one can go.

~T. S. Eliot.

Good Morning.

*तुम्हारे अपने ही*…. *दुश्मन बन


*तुम्हारे अपने ही*….
*दुश्मन बन जायेंगे दोस्तो*……

*ज़रा उनसे आगे तो निकल कर देखो*…

*छाता लगाने का मतलब ये नहीं कि बच गए पानी से*

*डुबाने वाला पानी सर से नहीं पैर से आता है*✍🏽

⭐⭐Good morning⭐⭐

‪👌👌👌👌👌👌 *जब दुनिया यह कह्ती


‪👌👌👌👌👌👌
*जब दुनिया यह कह्ती है कि*
*‘हार मान लो’*
*तो आशा धीरे से कान में कह्ती है* *कि.*
*‘एक बार फिर प्रयास करो’*
*और यह ठीक भी है.*
*”जिंदगी आईसक्रीम की तरह है,* *टेस्ट करो तो भी पिघलती है;.*
*वेस्ट करो तो भी पिघलती है,*
*इसलिए जिंदगी को टेस्ट करना सीखो,*
*वेस्ट तो हो ही रही है.*
“😃 *Life is very beautiful”* .😄

‪भगवान *”कृष्ण”* स्वयं कहते


‪भगवान *”कृष्ण”* स्वयं कहते हैं, कि
*”राधा”* उनकी आत्मा है,
वह *”राधा”* में, और
*”राधा”* उनमें बसती है !
*”गोविन्द”* को यही पसंद है कि,
लोग भले ही, उनका नाम नहीं लें,
लेकिन *”राधा”* का नाम जपते रहें।
प्रेम से बोलो *”जय श्री राधे”….🌸💐👏🏼*


Next Page Previous Page