Categories
More
FunnyTube. All rights reserved.
Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS
“देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं सुबह की सैर में कभी चक्कर खा जाते है .. सारे मौहल्ले को पता है…पर हमसे छुपाते है दिन प्रतिदिन अपनी खुराक घटाते हैं और तबियत ठीक होने की बात फ़ोन पे बताते है. ढीली हो गए कपड़ों को टाइट करवाते है, देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं.. किसी के देहांत की खबर सुन कर घबराते है, और अपने परहेजों की संख्या बढ़ाते है, हमारे मोटापे पे हिदायतों के ढेर लगाते है, “रोज की वर्जिश”के फायदे गिनाते है. ‘तंदुरुस्ती हज़ार नियामत “हर दफे बताते है, देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं.. हर साल बड़े शौक से अपने बैंक जाते है, अपने जिन्दा होने का सबूत देकर हर्षाते है, जरा सी बढी पेंशन पर फूले नहीं समाते है, और FIXED DEPOSIT रिन्ऊ करते जाते है, खुद के लिए नहीं हमारे लिए ही बचाते है. देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं.. चीज़ें रख के अब अक्सर भूल जाते है, फिर उन्हें ढूँढने में सारा घर सर पे उठाते है, और एक दूसरे को बात बात में हड़काते है, पर एक दूजे से अलग भी नहीं रह पाते है. एक ही किस्से को बार बार दोहराते है, देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं.. चश्में से भी अब ठीक से नहीं देख पाते है, बीमारी में दवा लेने में नखरे दिखाते है, एलोपैथी के बहुत सारे साइड इफ़ेक्ट बताते है, और होमियोपैथी/आयुर्वेदिक की ही रट लगाते है, ज़रूरी ऑपरेशन को भी और आगे टलवाते है. देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं.. उड़द की दाल अब नहीं पचा पाते है, लौकी तुरई और धुली मूंगदाल ही अधिकतर खाते है, दांतों में अटके खाने को तिली से खुजलाते हैं, पर डेंटिस्ट के पास जाने से कतराते हैं, “काम चल तो रहा है” की ही धुन लगाते है. देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं.. हर त्यौहार पर हमारे आने की बाट देखते है, अपने पुराने घर को नई दुल्हन सा चमकाते है, हमारी पसंदीदा चीजों के ढेर लगाते है, हर छोटी बड़ी फरमाईश पूरी करने के लिए माँ रसोई और पापा बाजार दौडे चले जाते है, पोते-पोतियों से मिलने को कितने आंसू टपकाते है, देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते है.. ** देखते ही देखते जवान माँ-बाप बूढ़े हो जाते है..
💥 *अभिमान* को *”आने”* मत दो और *स्वाभिमान* को *”जाने”* मत दो, *अभिमान* तुम्हें *”उठने”* नहीं देगा और *स्वाभिमान* तुमको *”गिरने”* नहीं देगा, जिसकी नीति *”अच्छी”* होगी उसकी हमेशा *”उन्नति”* होती है . 🙏🏻🙏🏻 💐💐💐💐💐💐💐 संबंध और पानी एक समान होते है। न कोई रंग… न कोई रूप… न कोई खुशबू… पर फिर भी जीवन के अस्तित्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। 💐💐💐💐💐 ☄जीवन के तीन मंत्र☄ ☄ *आनंद में- वचन मत दीजिये* ☄ ☄ *क्रोध में – उत्तर मत दीजिये* ☄ *दुःख में – निर्णय मत लीजिये* ☄
जो सरफिरे होते है ।।इतिहास वही लिखते है समजदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढते हैं।। परख अगर हीरे की करनी है तो अंधेँरे का इन्तजार करो……,,, वरना धुप मे तो काँच के टुकडे भी चमकते है” 🙏🙏
⭐ “आनंद एक आभास है, जिसे हर कोई ढूंढ रहा है! दु:ख एक अनुभव है, जो आज हर एक के पास है! फिरभी जिंदगी में वही कामयाब है, जिसका खुद पर विश्वास है !!” 🎺
⚖⚖क्या आपको नोट बदनोट बदलने में परेशानी हो रही है..? तो सोचो.. मोदीजी को देश बदलने में कितनी परेशानी हो रही होगी..?? # सोच बदलो, देश बदलेगा⚖⚖⚖⚖ #topjokes
🎄🌲🌳🌴🌴 “दुनिया में दो ‘पौधे’ ऐसे हैं जो कभी मुरझाते नहीं और अगर जो मुरझा गए तो उसका कोई इलाज नहीं। पहला – ‘नि:स्वार्थ प्रेम’ और दूसरा – ‘अटूट विश्वास’.. !!!” 🌹🌹 🌹🌹 💐जय श्री राम 💐 💐 स्नेह भरा🌞 सुप्रभात 💐 ।। जय श्री कृष्ण ।।
🍂🍃 हजारो फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए, 🕯हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए.. 💧 हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए, पर “माँ “अकेली ही काफी है.. बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए 🌹🌹🌹🌹🌹
Poem of positivity : खुश हूं 🙂 “जिंदगी है छोटी,” हर पल में खुश हूं “काम में खुश हूं,” आराम में खुश हू 🙂 “आज पनीर नहीं,” आलू में ही खुश हूं “आज गाड़ी नहीं,” पैदल ही खुश हूं 🙂 ” अगर किसी का साथ नहीं,” तो अकेला ही खुश हूं ” . , . . आज कोई नाराज है,” उसके इस अंदाज से ही खुश हूं 🙂 “जिस को देख नहीं सकता,” ☺उसकी आवाज से ही खुश हूं “जिसको पा नहीं सकता,”.. . उसको सोच कर ही खुश हूं 🙂 “बीता हुआ कल जा चुका है,” उसकी मीठी याद में ही खुश हूं ” :mrgreen: आने वाले कल का पता नहीं,” इंतजार में ही खुश हूं 🙂 “हंसता हुआ बीत रहा है पल,” आज में ही खुश हूं “जिंदगी है छोटी,” हर पल में खुश हूं 🙂 “अगर दिल को छुआ, तो जवाब देना” “वरना बिना जवाब के भी खुश हूं.:):)
मैने एक बुजुर्ग से पूछा..? आज के समय में सच्ची इज्जत किसकी होती है…? बुजुर्ग ने जवाब दिया:-इज्जत किसी इंसान की नहीं होती, जरुरत की होती है…. “जरुरत ख़त्म तो इज्जत ख़त्म!”🙏
”जब चारों और अँधेरा हो,. ” श्याम ” का दीप जला लेना! ” जब गमों ने तुमको घेरा हो तुम हाल ” श्याम ” को सुना देना! “जब दुनिया तुमसे मुँह मोड़े, तुम अपने ” श्याम ” को मना लेना! “जब अपने तुमको ठुकरा दें ” श्याम ” दर को तुम अपना लेना! “जब कोई तुमको रुलाये तो तुम ” श्याम ” के गीत गुनगुना लेना! ” श्याम करुणा के सागर है तुम उसमें डुबकी लगा लेना.. 🌹जय श्री राम 🌹