Categories
More
FunnyTube. All rights reserved.
Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS
सच्चे किस्से शराबखाने में सुने, वो भी हाथ मे जाम लेकर, झूठे किस्से अदालत में सुने, वो भी हाथ मे गीता, कुरान लेकर।
ना दिवाली होती, और ना पठाखे बजते ना ईद की अलामत, ना बकरे शहीद होते तू भी इन्सान होता, मैं भी इन्सान होता, …….काश कोई धर्म ना होता…. …….काश कोई मजहब ना होता…. ना अर्ध देते, ना स्नान होता ना मुर्दे बहाए जाते, ना विसर्जन होता जब भी प्यास लगती, नदीओं का पानी पीते पेड़ों की छाव होती, नदीओं का गर्जन होता ना भगवानों की लीला होती, ना अवतारों का नाटक होता ना देशों की सीमा होती , ना दिलों का फाटक होता ना कोई झुठा काजी होता, ना लफंगा साधु होता ईन्सानीयत के दरबार मे, सबका भला होता तू भी इन्सान होता, मैं भी इन्सान होता, …….काश कोई धर्म ना होता….. …….काश कोई मजहब ना होता…. कोई मस्जिद ना होती, कोई मंदिर ना होता कोई दलित ना होता, कोई काफ़िर ना होता कोई बेबस ना होता, कोई बेघर ना होता किसी के दर्द से कोई बेखबर ना होता ना ही गीता होती , और ना कुरान होती, ना ही अल्लाह होता, ना भगवान होता तुझको जो जख्म होता, मेरा दिल तड़पता. ना मैं हिन्दू होता, ना तू भी मुसलमान होता तू भी इन्सान होता, मैं भी इन्सान होता। *हरिवंशराय बच्चन*
🌼🌸🌼🌸🌼🌸 🙏 चूम लेना उसकी हथेलियाँ किसी आग़ाज़ से पहले, सुना है माँ हथेली में दुआऐं रखती है… 🍂 तेरे हर सफ़र में सरगोशी होगी रहमतों की, सुना है माँ लबों पे सदायें रखती है… 🍃 उसे बताते ही ज़ख्मों का दर्द काफ़ूर हो जायेगा, सुना है अपनी फूंक में वो ठण्डी हवायें रखती है… 🍂 गौर कर तू गुनहगार होकर भी मासूम है, सुना है अपनी नेकी देकर वो खतायें रखती है… 🍃 कभी सोचा क्यूँ तेरे रास्ते कोई आफ़त नहीं आती? सुना है अपनी नज़र में वो चारो दिशायें रखती है… 🍂 डर मत तुझे बुरी नज़र नहीं लगेगी, सुना है तुझसे दूर वो सारी बलायें रखती है…. 🍃 तू अकेला है सफ़र पे कैसे मान लिया तूने? सुना है ख़ुदा की जगह वो तुझपे निगाहें रखती है… सुना है माँ हथेली में दुआऐं रखती है…!!! 😘😘😘 🌼🌸🌼🌸🌸🌼
जो दूसरों को *इज़्ज़त* देता है असल में वो खुद *इज़्ज़तदार* है… *क्योकि* *इंसान* दूसरो को वही देता है जो उसके पास होता है..! 🌹 🌹
💖🌿💖🌿💖🌿💖🌿💖🌿 〽🎋जिन्दगी चलती है चलते रहिए वक्त के साथ बदलते रहिए राह मुश्किल सही वो भी निकल जायेगी ठोकरें खा के भी संभलते रहिए ये अंधेरा है जो जुगनू से भी घबराता है सूर्य ना हो तो चरागों सा जलते रहिए उम्र भर कोई यहाँ साथ नहीं देता हों अकेले भी तो हँसते रहिए कोई खुश्बू नहीं एैसी है जो ताउम्र रहे जिन्दगी फूल है थोड़ा महकते रहिए…. 💖 🙏🙏 💖 G⭕⭕D 〽⭕➰N❗NG 🌷आपका दिन शुभ और सफल हो🌷
परखता तो वक्त है, कभी हालात के रूप मे , कभी मजबूरीयों के रूप मे!!! *भाग्य तो बस आपकी* *काबिलियत देखता है !* जीवन में कभी किसी से, अपनी तुलना मत करों, *आप जैसे है, सर्वश्रेष्ठ है!*
🌿🍁🌿👣🔔👣🌿🍁🌿 पेड़ कभी भी डाली काटने से नहीं सुखता, पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता हैं…. वैसे ही इंसान अपने कर्म से ही नहीं बल्कि अपनी छोटी सोच और गलत व्यवहार से हारता हैं | 🎺🌅👣 🎭🙏🏽💐
एक कागज का टुकड़ा गवर्नर के हस्ताक्षर से नोट बन जाता है,जिसे तोड़ने, मरोडने, गंदा होने एवँ जर्जर होने से भी उसकी कीमत कम नहीं होती। आप सभी तो ईश्वर के हस्ताक्षर है , आप अनमोल है , अपनी कीमत पहचानिये 👣🌹👣🌹👣🌹👣 🌹शुभ प्रभातम🌹
*जब से सभी के अलग अलग मकान हो गए…*. *पुरा बचपन साथ बिताने वाले भाई भी* *आज एक दूसरे के मेहमान हो गए…*
🐾🐾🐾🌺🐾🐾🐾 मन ऐसा रखो कि किसी को बुरा न लगे। दिल ऐसा रखो कि किसी को दुःखी न करे। रिश्ता ऐसा रखो कि उसका अंत न हो। हमने परिवार को संभाला है मोतियों की तरह कोई गिर भी जाए तो झुक के उठा लो