Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



विधाता ने जब


विधाता ने जब किसी
बेटी को बनाया होगा,
मानव निर्माण के लिए इस धरती पर छोडने आया होगा……
उस दिन विधाता भी सारी रात नहीं सोया होगा……
और बेटी की जुदाई मे फुट फुट कर रोया होगा……

😥😫😩:twisted:😣😭

कइ जन्मो की जुदाई के बाद बेटी का जन्म होता है ……
इसलिए तो कन्यादान करना सबसे बड़ा पुण्य होता है…….

👫👫👫👫👫

बेटी पिता व पति दोनों के घर का सम्मान रखती है,
चाहे पत्थर पडे हो, चेहरे पे मुस्कान रखती है………

👧👧👧👧👧

बेटी की आत्मा से उस दिन भी दुआओं के फुल बरसते है……..
जिस दिन राखी के कच्चे धागे भाई की कलाई को तरसते है…….

☹☹☹☹☹☹

माँ बाप के दखल से बेटी के कई ख्वाब पुरे नहीं होते…….
फिर भी बेटी की नजर मे माँ बाप कभी बुरे नहीं होते……

👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧

दिल मे खुशी, मगर चेहरे पर गम की परछाई होती है……
कठोर दिल बाप भी रो देता है, जब बेटी की विदाई होती है…..

:|🙁😩:'(😭😭

बेटी माँ बाप की खुशी की हमेशा दुआ माँगती है……
वह सुख मे हो या दुख मै चौखट पर उनका रास्ता निहारती है……..

👧👧👧👧👧

है ईश्वर……
मैरा आपसे बस इतना ही है कहना…….
आप कुछ दो या ना दो,
हर घर मै एक प्यारी सी बेटी जरुर देना
👁❗👁

👌बहुत सुन्दर सन्देश👌 लोहे को


👌बहुत सुन्दर सन्देश👌

लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता बस उसका जंग….. उसे नष्ट करता है,

इसी तरह आदमी को भी कोई और नहीं बल्कि उसकी सोच….. ही नष्ट कर सकती है!!

सोच अच्छी रखो,
निश्चित अच्छा …… ही होगा
🌹🙏🏼🌹

किसी ने क्या खूब


किसी ने क्या खूब लिखा है

“तू कर ले हिसाब अपने हिसाब से,

लेकिन ऊपर वाला लेगा हिसाब अपने हिसाब से “

श्रेष्ठता जन्म से नही


श्रेष्ठता जन्म से नही आती,
गुणों के कारण निर्माण होती है..
-दूध- -दही- -घी-छाछ
‘सब एकही कुल के होते हुए भी..’
“सब के मूल्य अलग अलग होते है..”

💐सुप्रभात💐

कल जो वो नासमज़ बहन


कल जो वो नासमज़
बहन की पढाई के खिलाफ़ था

आज बीवी के इलाज के लिये.
“लेडी डॉक्टर” ढूंढता है.

Great message for “Beti Bachaao.. Beti Padhaao”🙏🙏🙏

‪*पन्नों की तरह दिन


‪*पन्नों की तरह दिन पलटते जा रहें हैं.*

*खबर नहीं कि ये आ रहें हैं या जा रहे हैं.*

🙏🌹 *सुप्रभात* 🌹🙏
‪*हमेशा अपनी “बात” कहनें का अन्दाज खूबसूरत रखो….*
*ताकि “जवाब” भीं खूबसूरत सुन सको..*

*प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में,*
*चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में…*

*🌹🌹सुप्रभात*🌹🌹

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 🌞💥💥💥💥💥🌞 ⭕जिंदगी


🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
🌞💥💥💥💥💥🌞
⭕जिंदगी तो ऐसे चलती रहेगी
⚡मगर ⚡
⭕कुछ अलग हो जाये तो
⚡”क्या बात है⚡

⭕नहीं कहना मुझे कुछ किसी से कभी
⚡मगर ⚡
⭕कोई बिना कहे सब कुछ समझ जाये तो
⚡”क्या बात है”⚡

⭕काफी जाने पहचाने चेहरे मिलते हैं मुझे रोज यहाँ
⚡मगर ⚡
⭕अचानक से कोई अनजान चेहरा मेरे सामने आके मुस्करा जाए तो
⚡”क्या बात है”⚡

⭕जीता है हर कोई खुद के लिए यहाँ
⚡मगर ⚡
⭕कोई जिंदादिल किसी और के लिए दफ़न हो जाये तो
⚡”क्या बात है”⚡

⭕ऐसे तो कुछ लिखना मुझे आता नहीं
⚡मगर ⚡
⭕ये लिखा हुआ आपको पसंद आ जाये एक बार कहना जरूर
⚡”क्या बात है”⚡
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

🏡🏡🏡🏡🏡 मकान बन जाते है कुछ


🏡🏡🏡🏡🏡
मकान बन जाते है
कुछ हफ्तों में
ये “पैसा” कुछ ऐसा है…
और घर टूट जाते है,
चंद पलो में ये “पैसा ही”
कुछ ऐसा है…

🏡🏡🏡🏡🏡

❤*.,,.* True line *.,,.*❤ मुझे


❤*.,,.* True line *.,,.*❤
मुझे जिन्दगी का उतना तजुर्बा तो नहीं…….!!
..

मगर एक बात पता है……..!!
..

कि एक नया दर्द ही पुराने हर दर्द की दवा है…….!!
🍃
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂

​बीता हुआ समय कभी


​बीता हुआ समय कभी

वापस नहीं आता ।

लोग समय नष्ट करने की

बात करते हैं जबकि धीरे – धीरे

समय उन्हें नष्ट करता रहता है।

🐾🍀🐾🍀🐾🍀🐾🍀🐾

पैसा बर्बाद करने से

बस आपके पास पैसा नहीं

होगा लेकिन समय बर्बाद करके

आप ज़िन्दगी का एक

हिस्सा खो देते हैं ।


Next Page Previous Page