Categories
More
FunnyTube. All rights reserved.
Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS
🍃राम-राम जी🍃 हमें पता हैं कि रंगोली दूसरे ही दिन मिटने वाली हैं, फिर भी वो ज्यादा से ज्यादा आकर्षक हो, कलात्मक हो, मनमोहक हो ये कोशिश रहती है, जीवन भी कुछ रंगोली जैसा ही हैं, हमें पता है कि ज़िन्दगी एक दिन खत्म हो जायेगी, फिर भी उसे खूबसूरत बनाने की कोशिश करते रहना चाहिए…. पल पल……..हर पल ।। 🙏🏻🌞राम-राम जी🌞🙏🏻
⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳⛳ वक्त बड़ा अज़ीब होता है, इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है, और न चलो तो… किस्मत को ही बदल देता है. 🙏🌷 शुभ रात्रि🌷🙏
. *🌞सूर्योदय अभिवादन🌞* *🌹”स्वर्ण कितना भी मूल्यवान क्यों ना हो किन्तु सुगंध पुष्प से ही आती है। श्रृंगार के लिये दोनों का ही जीवन मे महत्व है।* *इसी तरह ज्ञान कितना भी मूल्यवान क्यों ना हो, किन्तु उसकी सुगंध बिना आचरण के नही आ सकती।* *संग्रह किए हुए ढेर सारे ज्ञान की अपेक्षा आचरण में उतरा हुआ रत्ती भर भी ज्ञान श्रेष्ठ है।”* *आपका दिन शुभ रहे..🙏🏻* *सुखद रहे..* 🌷🌾🌹💐 *सुप्रभातम्*
बहु ने आइने मेँ लिपिस्टिक ठिक करते हुऐ कहा -: “माँ जी, आप अपना खाना बना लेना, मुझे और इन्हें आज एक पार्टी में जाना है …!! “बुढ़ी माँ ने कहा -: “बेटी मुझे गैस वाला चुल्हा चलाना नहीं आता …!! “तो बेटे ने कहा -: “माँ, पास वाले मंदिर में आज भंडारा है , तुम वहाँ चली जाओ ना खाना बनाने की कोई नौबत ही नहीं आयेगी….!!! “माँ चुपचाप अपनी चप्पल पहन कर मंदिर की ओर हो चली….. यह पुरा वाक्या 10 साल का बेटा रोहन सुन रहा था | पार्टी में जाते वक्त रास्ते में रोहन ने अपने पापा से कहा -: “पापा, मैं जब बहुत बड़ा आदमी बन जाऊंगा ना तब मैं भी अपना घर किसी मंदिर के पास ही बनाऊंगा ….!!! माँ ने उत्सुकतावश पुछा -: क्यों बेटा ? ….रोहन ने जो जवाब दिया उसे सुनकर उस बेटे और बहु का सिर शर्म से नीचे झुक गया जो अपनी माँ को मंदिर में छोड़ आए थे….. रोहन ने कहा -: क्योंकि माँ, जब मुझे भी किसी दिन ऐसी ही किसी पार्टी में जाना होगा तब तुम भी तो किसी मंदिर में भंडारे में खाना खाने जाओगी ना और मैं नहीं चाहता कि तुम्हें कहीं दूर के मंदिर में जाना पड़े….!!!! पत्थर तब तक सलामत है जब तक वो पर्वत से जुड़ा है . पत्ता तब तक सलामत है जब तक वो पेड़ से जुड़ा है . इंसान तब तक सलामत है जब तक वो परिवार से जुड़ा है . क्योंकि परिवार से अलग होकर आज़ादी तो मिल जाती है लेकिन संस्कार चले जाते हैं .. एक कब्र पर लिखा था… “किस को क्या इलज़ाम दूं दोस्तो…, जिन्दगी में सताने वाले भी अपने थे, और दफनाने वाले भी अपने थे… . अच्छी लगे तो आगे जरुर शेयर करना : न अपनों से खुलता है, न ही गैरों से खुलता है. ये जन्नत का दरवाज़ा है, मेरी माँ के पैरो से खुलता है.!! 💕 love u माँ
सो जाता है हर कोई अपने कल के लिये, पर यह कोई नही सोचता कि आज दिल दुखाया जिसका वो सोया होगा कि नही…?? 🌻🌻🌻
👌Best message of Life👌 *पृथ्वी* पर कोई भी *व्यक्ति* ऐसा नहीं है जिसकी कोई *समस्या* न हो और पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है जिसका कोई *समाधान* न हो… *समस्या का समाधान इस बात पर निर्भर करता है कि हमारा सलाहकार कौन है*। ये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि *दुर्योधन* *शकुनि* से सलाह लेता था और *अर्जुन* *श्रीकृष्ण* से 🌷🌷 शुभ सवार 🌷🌷
🌹🌹🌹🌹🌹 अपने हमसफ़र से अपने जैसा होने की उम्मीद मत करो क्युकी… तुम किसी का सीधा हाथ अपने सीधे हाथ में पकड़कर उसके साथ नहीं चल सकते.. 🌹🌹🌹🌹
*🍁🌴📚✍अनमोल विचार✍📚🌴* ✍ *संबंध और पानी एक समान होते है* *न कोई रंग,न कोई रूप,न कोई खुशबू* *पर फिर भी जीवन के अस्तित्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण है* …… *आपका दिन शुभ हो…*
🍃शुभ प्रभात :🍃 कभी कभी…”मजबूत हाथों” से पकड़ी हुई “उँगलियाँ” भी छूट जाती हैं क्योकि “रिश्ते”… ताकत से नहीं, दिल से निभाये जाते हैं…! 🍃🍃🍃जय श्री कृष्ण 🍃🍃🍃
✍ संसार “जरूरत” के नियम पर चलता है सर्दियो में जिस “सूरज” का इंतजार होता है,उसी सूरज का गर्मियों में तिरस्कार भी होता है। …..सुप्रभात