Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



🙏जय श्री राधेकृष्ण 🙏 “जो


🙏जय श्री राधेकृष्ण 🙏

“जो व्यक्ति शासन करना नहीं जनता, उसे आज्ञापालन करना सीखना चाहिए…!!!”

सुप्रभात…

💐💐आपका दिन शुभ हो…💐💐

वृद्धाश्रम में मां बाप


वृद्धाश्रम में मां बाप को छोड़कर
वो पलटा ही था की,
बाप ने आवाज़ देकर बताया,
बेटा अपने मन में किसी प्रकार का
बोझ मत रखना,

तुझे पाने के लिए
दाे बेटियो की हत्या की थी.
सजा तो मिलनी ही थी.

One Of The Best Message ever .👌👌

‪🌼🐾🌾🌼🐾🌾🌼🐾🌾 *हमेशा खुश* *रहना चाहिए,* *क्योंकि* *परेशान होने


‪🌼🐾🌾🌼🐾🌾🌼🐾🌾

*हमेशा खुश*
*रहना चाहिए,*
*क्योंकि*
*परेशान होने से*
*कल की मुश्किल*
*दूर नही होती*
*बल्कि….*
*आज का सुकून*
*भी चला जाता*
*है !!*

*🌞सुप्रभात🌞*
*🌷आपका दिन शुभ हो🌷*
🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏

“कर्मों की आवाज़ शब्दों


“कर्मों की आवाज़ शब्दों से
भी ऊँची होती है…!!”
“दूसरों को नसीहत
देना तथा आलोचना करना सबसे आसान काम है।
सबसे मुश्किल काम है चुप रहना और
आलोचना सुनना…!!”
“यह आवश्यक नहीं कि हर लड़ाई जीती ही जाए
आवश्यक तो यह है कि हर हार से कुछ सीखा जाए…!!”
🌺🌿। 🌿🌺

*वृद्धाश्रम की दीवार पर


*वृद्धाश्रम की दीवार पर एक सुंदर वाक्य लिखा हुआ था..✍🏻*

*नीचे गिरे हुये सूखे पत्तों 🍂 पर ज़रा आहिस्ते से पैर रखते हुए गुज़रें….*

*क्योंकि कड़क धूप में आप भी कभी उनकी🌳 छाँव के नीचे खड़े हुए थे….*

*अर्थ समझ गए हों तो ख्याल रखें….*
🙏🙏🙏🙏good morning

🍃🍃🍃 *● चार में शर्म


🍃🍃🍃

*● चार में शर्म नही करना :*

*1. पुराने कपड़ो में,*
*2. गरीब साथियों में,*
*3. बूढ़ें माता-पिता में,*
*4. सादे रहन-सहन में।*

🍃🍃Ram Ram saa

🌹🌹जिंदगी हमेशा एक नया


🌹🌹जिंदगी हमेशा एक नया
मौका देती है…
सरल शब्दों में उसे ‘आज’
कहते हैं……🌹🌹Good Morning👍🏻👍🏻🌹🌹

स्मशान के बाहर लिखा


स्मशान के बाहर लिखा था
ज़िंदगी का कटु सत्य__

“मंजिल तो तेरी यही थी,
बस जिन्दगी गुजर गई आते आते।
क्या मिला तुझे इस दुनिया को सता के,
अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते!”
👌👌👌👌👌👌👌👌

एक फ़क़ीर शमशान में


एक फ़क़ीर शमशान में दो चिताओ की राख को बड़े ध्यान से देख रहा था।
किसी ने पूछा कि बाबा एसे क्यू देख रहे हो राख को ।
फ़क़ीर बोला कि ये एक अमीर की लाश की राख है जिसने ज़िंदगी भर काजू बादाम खाये
और ये एक ग़रीब की लाश है जिसे दो वक़्त की रोटी भी बडी मुश्किल से मयस्सर होती थी ,
मगर इन दोनों की राख एक सी ही है फिर किस चीज़ पर आदमी को घमंड है ।
🌹🍀🌿🌷🍂🌸🍁🍁🌿🌿🍃🍃🍃 🌿🍀🌸🍃💐🌸🌹

*जीवन से जो भी


*जीवन से जो भी मिले*
*उसे पचाना सीखो..*

*क्योंकि भोजन ना पचने पर चर्बी बढ़ती है.*
*पैसा ना पचने पर दिखावा बढ़ता है..*
*बात ना पचने पर चुगली बढ़ती है..*
*प्रशंसा ना पचने से अहंकार बढ़ता है..*
*निंदा ना पचने पर दुश्मनी बढ़ती है..*
*राज़ ना पचने पर खतरा बढ़ता है..*
*दुख ना पचने पर निराशा बढ़ती है..*
*और सुख ना पचने पर पाप बढ़ता है..*

*कड़वा है,*
*किन्तु सत्य है यह.!*

*👍🏾*


Next Page Previous Page