Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



💐*सफलता*💐 🌹दूर से हमें आगे


💐*सफलता*💐
🌹दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है|🌹

💐*हार ना मानना*💐
🌹बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है।🌹

💐*समय*💐
🌹आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है।🌹

💐*महानता*💐
🌹महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।🌹

💐*विश्वास*💐
🌹विश्वास में वो शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है| विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है और अविश्वास भगवान के बनाए इंसान को भी पत्थर दिल बना सकता है|🌹

💐*सपने*💐
🌹सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।🌹

💐*सोच*💐
🌹बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की तलाश करते है लेकिन बाज़ बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही avoid कर देते है। समस्याए common है, लेकिन आपका नजरिया इनमे difference पैदा करता है।🌹

‪❄☘🍁🍃❄☘🍁🍃❄ *ये ना पूछँना* *ज़िन्दगी ख़ुशी


‪❄☘🍁🍃❄☘🍁🍃❄
*ये ना पूछँना*
*ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है,*

*क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है..*
*जिन्हें ज़िन्दगी सब देती है !!!*
*मानो तो मौज हैं*…
*नही तो समस्या तो रोज हैं*!!
*🌹सुप्रभात 🌹*
🍁💞❄💞☘💞🍃🍁❄

पत्थर में एक ही


पत्थर में एक ही *कमी* है,
कुछ भी करों, वह *पिघलता*
नहीं…

लेकिन उसकी एक ही *खूबी* है
वह कभी *बदलता* भी
नहीं…🌹

​Must Read… कठोर किंतु सत्य


​Must Read…
कठोर किंतु सत्य …
1- माचिस किसी दूसरी चीज

को जलाने से पहले खुद

को जलाती हैं..!

गुस्सा भी एक माचिस की तरह है..!

यह दुसरो को बरबाद करने से पहले

खुद को बरबाद करता है…
2- आज का कठोर व कङवा सत्य !!

चार रिश्तेदार एक दिशा में

तब ही चलते हैं ,

जब पांचवा कंधे पर हो…
3- कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए

मगर,

नल को देखकर कीचड़ में नही जाना चाहिए,

इसी प्रकार…

जिन्दगी में बुरा समय आ जाये

तो…

पैसों का उपयोग करना चाहिए

मगर…

पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए…
4- रिश्तों की बगिया में एक रिश्ता नीम के पेड़ जैसा भी रखना,

जो सीख भले ही कड़वी देता हो पर

तकलीफ में मरहम भी बनता है…
5- परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना,

मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है…
6- जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,

क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता…
7- बहुत ही सुन्दर वर्णन है-

मस्तक को थोड़ा झुकाकर देखिए….अभिमान मर जाएगा

आँखें को थोड़ा भिगा कर देखिए…..पत्थर दिल पिघल जाएगा

दांतों को आराम देकर देखिए………स्वास्थ्य सुधर जाएगा

जिव्हा पर विराम लगा कर देखिए…..क्लेश का कारवाँ गुज़र जाएगा

इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए……खुशियों का संसार नज़र आएगा…
8- पूरी जिंदगी हम इसी बात में गुजार देते हैं कि “चार लोग क्या कहेंगे”,

और अंत में चार लोग बस यही कहते हैं कि “राम नाम सत्य है”…

कोर्ट में एक अजीब


कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया
😔
😔
एक सिपाही एक कुत्ते को बांध कर लाया
😔
😔
सिपाही ने जब कटघरे में आकर कुत्ता खोला
😔
😔
कुत्ता रहा चुपचाप, मुँह से कुछ ना बोला..!
😔
😔
नुकीले दांतों में कुछ खून-सा नज़र आ रहा था
😔
😔
चुपचाप था कुत्ता, किसी से ना नजर मिला रहा था
😔
😔
फिर हुआ खड़ा एक वकील ,देने लगा दलील
😔
😔
बोला, इस जालिम के कर्मों से यहाँ मची तबाही है
😔
😔
इसके कामों को देख कर इन्सानियत घबराई है
😔
😔
ये क्रूर है, निर्दयी है, इसने तबाही मचाई है
😔
😔
दो दिन पहले जन्मी एक कन्या, अपने दाँतों से खाई है
😔
😔
अब ना देखो किसी की बाट
😔
😔
आदेश करके उतारो इसे मौत के घाट
😔
😔
जज की आँख हो गयी लाल
😔
😔
तूने क्यूँ खाई कन्या, जल्दी बोल डाल
😔
😔
तुझे बोलने का मौका नहीं देना चाहता
😔
😔
लेकिन मजबूरी है, अब तक तो तू फांसी पर लटका पाता
😔
😔
जज साहब, इसे जिन्दा मत रहने दो
😔
😔
कुत्ते का वकील बोला, लेकिन इसे कुछ कहने तो दो
😔
😔
फिर कुत्ते ने मुंह खोला ,और धीरे से बोला
😔
😔हाँ, मैंने वो लड़की खायी है😔
😔अपनी कुत्तानियत निभाई है😔
😔कुत्ते का धर्म है ना दया दिखाना😔
😔माँस चाहे किसी का हो, देखते ही खा जाना😔
😔पर मैं दया-धर्म से दूर नही😔
😔खाई तो है, पर मेरा कसूर नही😔
😔मुझे याद है, जब वो लड़की छोरी कूड़े के ढेर में पाई थी😔
😔और कोई नही, उसकी माँ ही उसे फेंकने आई थी😔
😔जब मैं उस कन्या के गया पास😔
😔उसकी आँखों में देखा भोला विश्वास😔
😔जब वो मेरी जीभ देख कर मुस्काई थी😔
😔कुत्ता हूँ, पर उसने मेरे अन्दर इन्सानियत जगाई थी😔
😔मैंने सूंघ कर उसके कपड़े, वो घर खोजा था😔
😔जहाँ माँ उसकी थी, और बापू भी सोया था😔
😔मैंने भू-भू करके उसकी माँ जगाई😔
😔पूछा तू क्यों उस कन्या को फेंक कर आई😔
😔चल मेरे साथ, उसे लेकर आ😔
😔भूखी है वो, उसे अपना दूध पिला😔
😔माँ सुनते ही रोने लगी😔
😔अपने दुख सुनाने लगी😔
😔बोली, कैसे लाऊँ अपने कलेजे के टुकड़े को😔
😔तू सुन, तुझे बताती हूँ अपने दिल के दुखड़े को😔
😔मेरी सासू मारती है तानों की मार😔
😔मुझे ही पीटता है, मेरा भतार😔
😔बोलता है लङ़का पैदा कर हर बार 😔
😔लङ़की पैदा करने की है सख्त मनाही😔
😔कहना है उनका कि कैसे जायेंगी ये सारी ब्याही😔
😔वंश की तो तूने काट दी बेल😔
😔जा खत्म कर दे इसका खेल😔
😔माँ हूँ, लेकिन थी मेरी लाचारी😔
😔इसलिए फेंक आई, अपनी बिटिया प्यारी😔
😔कुत्ते का गला भर गया😔
😔लेकिन बयान वो पूरे बोल गया….!😔
😔बोला, मैं फिर उल्टा आ गया😔
😔दिमाग पर मेरे धुआं सा छा गया😔
😔वो लड़की अपना, अंगूठा चूस रही थी😔
😔मुझे देखते ही हंसी, जैसे मेरी बाट में जग रही थी😔
😔कलेजे पर मैंने भी रख लिया था पत्थर😔
😔फिर भी काँप रहा था मैं थर-थर😔
😔मैं बोला, अरी बावली, जीकर क्या करेगी😔
😔यहाँ दूध नही, हर जगह तेरे लिए जहर है, पीकर क्या करेगी😔
😔हम कुत्तों को तो, करते हो बदनाम😔
😔परन्तु हमसे भी घिनौने, करते हो काम😔
😔जिन्दी लड़की को पेट में मरवाते हो😔
😔और खुद को इंसान कहलवाते हो😔
😔मेरे मन में, डर कर गयी उसकी मुस्कान
😔लेकिन मैंने इतना तो लिया था जान😔
😔जो समाज इससे नफरत करता है😔
😔कन्याहत्या जैसा घिनौना अपराध करता है😔
😔वहां से तो इसका जाना अच्छा😔
😔इसका तो मर जान अच्छा😔
😔तुम लटकाओ मुझे फांसी, चाहे मारो जूत्ते😔
😔लेकिन खोज के लाओ, पहले वो इन्सानी कुत्ते😔
😥लेकिन खोज के लाओ, पहले वो इन्सानी कुत्ते ..!! Please read and share.👏
👏…
मेरा सभी भारत वासियों से विनम्र निवेदन है
की
ऐसी कवितायेँ रोज रोज नहीं मिलतीं
इसलिये इस कविता को अधिक से अधिक शेयर कर मानवता का
Aao ek aawaj uthaye. Beti bachaye @ Beti badaye.. Iske liye mujhe aap jaise samjhdar logo ki jarurat hai.. So please sare in your all group.😰

​*”परिवर्तन* से डरना


​*”परिवर्तन* से डरना

और *संघर्ष* से कतराना,

*मनुष्य* की सबसे बड़ी

*कायरता* है !

*जीवन* का सबसे बड़ा *गुरु*

*वक्त* होता है,

क्योंकि जो *वक्त सिखाता है*

वो कोई नहीं सीखा सकता !

खूबसूरत सा एक पल


खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है |

कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है ||
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त ”

💚दिल से…
दोस्तों के लिए…💚

​भारत में कुछ मन्दिरों


​भारत में कुछ मन्दिरों की एक महिना की कमाई के ये आंकड़े आपको सोचने को मजबूर कर देंगे-
1. *तिरुपति बालाजी* 1 हजार 325 करोड़

2. *वैष्णौंदेवी* 400 करोड़

3. *रामकृष्ण मिशन* 200 करोड़

4. *जगनाथपुरी* 160 करोड़

5. *शिर्डी सांईबाबा* 100 करोड़

6. *द्वारकाधीश* 50 करोड़

7. *सिद्धी विनायक* 27 करोड़

8. *वैधनाथ धाम देवगढ* 40 करोड़

9. *अंबाजी गुजरात* 40 करोड़

10. *त्रावणकोर* 35 करोड़

11. *अयोध्या* 140 करोड़

12. *काली माता मन्दिर कोलकाता* 250 करोड़

13. *पदमनाभन* 5 करोड़

14. *सालासर बालाजी* 300 करोड़

इसके अलावा *भारत के छोटे बड़े मन्दिरों की सालाना आय 280 लाख करोड़*और *भारत का कुल बजट 15 लाख करोड़।*
*अगर हर आदमी इन मन्दिरों में चढावा ना चढाए और किसी गरीब असहाय की मदद करे तो भारत से गरीबी महज तीन साल मे हट सकती है।*

याद रहे भगवान तो केवल आपके प्यार का भूखा है, उसे पैसे से नहीं खरीदा जा सकता।

*एक तरफ़ तो भगवान को दाता कहते हो दूसरी तरफ़ मंदिरो मे पैसे चढा कर उसी भगवान को भिखारी बना रखा है l*

*वैसे भी आपके उस पैसे से भगवान नही पुजारी मौज उडा रहा है l*
शेयर करे अगर आप सहमत है और भारत से गरीबी खत्म करना चाहते है …

“भगवान् से न डरो


“भगवान् से न डरो तो चलेगा, लेकिन कर्मो से जरूर डरना….
क्योंकि….
किये हुये कर्मो का फल तो भगवान् को भी भोगना पड़ता है”
🌹🌿सुप्रभात🌿🌹

🌷आज का अनमोल ज्ञान। प्यार


🌷आज का अनमोल ज्ञान।

प्यार और विशवास को हो
सके तो कभी ना खोए।
क्योंकि ÷
प्यार हर किसी से होता नही
और विशवास किसी पे होता
नही……
ये दोनों ही जीवन के लिए
आवसियक है।


Next Page Previous Page