Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



​*पाप और पुण्य क्या


​*पाप और पुण्य क्या है..?*

*मुझे नही पता*

*मुझे तो बस यही पता है.,*

*जिस कार्य से किसी का

दिल दुखे वो पाप..,*

*और…*

* जिससे किसी के चेहरे पर

हँसी आये…वो पुण्य …

हवा जब तेज़ चलती


हवा जब तेज़ चलती है तो पत्ते टूट जाते हैं
मुसीबत के दिनों में अच्छे-अच्छे टूट जाते हैं

बहुत मजबूर हैं हम झूठ तो बोला नहीं जाता
अगर सच बोलते हैं हम तो रिश्ते टूट जाते हैं

भले ही देर से आए मगर वो वक़्त आता है
हक़ीक़त खुल ही जाती है मुखौटे टूट जाते हैं

👌👌👌Nice Lines कोई वादा ना


👌👌👌Nice Lines

कोई वादा ना कर, कोई इरादा ना कर;
ख्वाहिशों में खुद को आधा ना कर;
ये देगी उतना ही जितना लिख दिया
परमात्मा ने;
इस तकदीर से उम्मीद ज़्यादा ना कर।।
जिन्दगी की हर सुबह
कुछ शर्ते लेके आती है।
और जिन्दगी की हर शाम
कुछ तर्जुबे देके जाती है

Good Morning 😊😊😊

आज तक का सबसे


आज तक का सबसे सुदंर मैसेज ………ये पढने के बाद एक “आह” और एक “वाह” जरुर निकलेगी…
((((( भगवान की प्लानिंग )))))
.
एक बार भगवान से उनका सेवक कहता है,
भगवान-
आप एक जगह खड़े-खड़े थक गये होंगे,
.
एक दिन के लिए मैं आपकी जगह मूर्ति बन
कर
खड़ा हो जाता हूं, आप मेरा रूप धारण कर
घूम
आओ l
.
भगवान मान जाते हैं, लेकिन शर्त रखते हैं
कि
जो
भी लोग प्रार्थना करने आयें, तुम बस
उनकी
प्रार्थना सुन लेना कुछ बोलना नहीं,
.
मैंने उन सभी के लिए प्लानिंग कर रखी है,
सेवक
मान जाता है l
.
सबसे पहले मंदिर में बिजनेस मैन आता है और
कहता है, भगवान मैंने एक नयी फैक्ट्री
डाली
है,
उसे खूब सफल करना l
.
वह माथा टेकता है, तो उसका पर्स नीचे
गिर
जाता
है l वह बिना पर्स लिये ही चला जाता
है l
.
सेवक बेचैन हो जाता है. वह सोचता है
कि रोक
कर
उसे बताये कि पर्स गिर गया, लेकिन शर्त
की
वजह से वह नहीं कह पाता l
.
इसके बाद एक गरीब आदमी आता है और
भगवान
को कहता है कि घर में खाने को कुछ नहीं.
भगवान
मदद करो l
.
तभी उसकी नजर पर्स पर पड़ती है. वह
भगवान
का शुक्रिया अदा करता है और पर्स लेकर
चला
जाता है l
.
अब तीसरा व्यक्ति आता है, वह नाविक
होता
है l
.
वह भगवान से कहता है कि मैं 15 दिनों के
लिए
जहाज लेकर समुद्र की यात्रा पर जा
रहा हूं,
यात्रा में कोई अड़चन न आये भगवान..
.
तभी पीछे से बिजनेस मैन पुलिस के साथ
आता है
और कहता है कि मेरे बाद ये नाविक आया
है l
.
इसी ने मेरा पर्स चुरा लिया है,पुलिस
नाविक
को ले
जा रही होती है तभी सेवक बोल पड़ता
है l
.
अब पुलिस सेवक के कहने पर उस गरीब आदमी
को पकड़ कर जेल में बंद कर देती है.
.
रात को भगवान आते हैं, तो सेवक खुशी
खुशी
पूरा
किस्सा बताता है l
.
भगवान कहते हैं, तुमने किसी का काम
बनाया
नहीं,
बल्कि बिगाड़ा है l
.
वह व्यापारी गलत धंधे करता है,अगर
उसका
पर्स
गिर भी गया, तो उसे फर्क नहीं पड़ता
था l
.
इससे उसके पाप ही कम होते, क्योंकि वह
पर्स
गरीब इंसान को मिला था. पर्स
मिलने पर
उसके
बच्चे भूखों नहीं मरते.
.
रही बात नाविक की, तो वह जिस
यात्रा पर
जा रहा
था, वहां तूफान आनेवाला था,
.
अगर वह जेल में रहता, तो जान बच जाती.
उसकी
पत्नी विधवा होने से बच जाती. तुमने
सब
गड़बड़
कर दी l
.
कई बार हमारी लाइफ में भी ऐसी
प्रॉब्लम
आती है,
जब हमें लगता है कि ये मेरे साथ ही
क्यों हुआ l
.
लेकिन इसके पीछे भगवान की प्लानिंग
होती
है l
.
जब भी कोई प्रॉब्लमन आये. उदास मत
होना l
.
इस कहानी को याद करना और सोचना
कि जो
भी
होता है,i अच्छे के लिए होता है

👌 Nice line “धीरे धीरे


👌 Nice line
“धीरे धीरे उम्र कट जाती हैं!
“जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है!
“कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है!
“और कभी यादों के सहारे जिंदगी
कट जाती है!
“किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते!
“फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते!
“जी लो इन पलों को हंस के दोस्त!
“फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं
आते!! 💐
:)💐 💐:)🚩🚩

*मंगलमय प्रभात*…. दाम ऊंचे हो


*मंगलमय प्रभात*….

दाम ऊंचे हो सकते हैं,
ख़्वाहिशों के…..

मगर ख़ुशियां,
हरगिज़ महंगी नही होती ….!!
🌿👣🌿👣💲🌿👣🌿👣

क्रोध के समय थोडा रुक


क्रोध के समय
थोडा रुक जायें..
और
गलती के समय
थोडा झुक जायें..

​🔵 Nice lines 🎐अगर मेरे


​🔵 Nice lines

🎐अगर मेरे पास एक रुपया है और आपके पास भी एक रुपया है और हम एक दूसरे से बदल ले तो दोनों के पास एक एक रुपया ही रहेगा।

किंतु

अगर मेरे पास एक अच्छा विचार है और आपके पास एक अच्छा विचार है और दोनों आपस में बदल ले तो दोनों के पास दो दो विचार होंगे!
है न ……!!

तो अच्छे विचारो का आदान प्रदान जारी रखिये…

और अपनी मानसिक पूंजी बढ़ाते रहिये ।

🚩☝मंजिल वही, सोच नई🚩

“ना शौक़ बड़ा दिखने


“ना शौक़ बड़ा दिखने का, ना तमन्ना ख़ुदा होने की, आरज़ू एक
है

हमारा जनम सफल हो, बस कोशिश इक अच्छा इंसान होने की।”

🌼🌹 “जीवन में खुशी


🌼🌹 “जीवन में खुशी का अर्थ लड़ाइयाँ लड़ना नहीं, बल्कि उन से बचना है।

कुशलतापूर्वक पीछे हटना भी अपने आप में एक जीत है।”
क्योकि
“अभिमान” की ताकत फरिश्तो को भी “शैतान” बना देती है,
और “नम्रता” साधारण व्यक्ति को भी “फ़रिश्ता” बना देती है।
शुभ प्रभात 🙏🙏


Next Page Previous Page