Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



मिली थी जिंदगी किसी


मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए, पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए।

अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो, तरीके बदलो, इरादे नही।

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है आसान करने के लिए समझना पड़ता है.

जिंदगी के मजे लेना सीखो, वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा !

जिंदगी की उलझनों ने मेरी शरारतें कम कर दीं, और लोग समझते है कि मैं समझदार हो गया ।

जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का, तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा !

फुर्सत में करेंगे तुझसे हिसाब​-​ए​-​ज़िन्दगी​;

अभी तो उलझे है खुद को सुलझाने में​…​

जिस दिन आपने अपनी जिन्दगी को खुलकर जी लिया वही दिन आपका है, बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं !

ना किसी के अभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो। यह जिंदगी है आपकी, अपने स्वभाव में जियो।

जीवन एक आग है, जो खुद को भी झुलसा देती है, लेकिन जब एक शिशु जन्म लेता है, ये आग फिर भड़क उठती है |

छोटी सी Life है, हँस के जियो। भुला के गम सारे, दिल से जियो। अपने लिए न सही, अपनों के लिए जियो।

ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है! पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो! दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो!

‪*“दिखावा”और “झूठ”बोलकर* *व्यवाहर बनाने से


‪*“दिखावा”और “झूठ”बोलकर*
*व्यवाहर बनाने से अच्छा हैं*,

*“सच” बोलकर “दुश्मन” बना लो।*
*आपके साथ कभी “विश्वाशघात*”
*नही होगा*

*शुभ प्रभात*

​🤔 *आदमी की औकात*


​🤔 *आदमी की औकात* 🤔
एक माचिस की तिल्ली,

एक घी का लोटा,

लकड़ियों के ढेर पे

कुछ घण्टे में राख…..

बस इतनी-सी है

*आदमी की औकात !!!!*
एक बूढ़ा बाप शाम को मर गया ,

अपनी सारी ज़िन्दगी ,

परिवार के नाम कर गया।

कहीं रोने की सुगबुगाहट ,

तो कहीं फुसफुसाहट ,

….अरे जल्दी ले जाओ

कौन रोयेगा सारी रात…

बस इतनी-सी है

*आदमी की औकात!!!!*
मरने के बाद नीचे देखा ,

नज़ारे नज़र आ रहे थे,

मेरी मौत पे …..

कुछ लोग ज़बरदस्त,

तो कुछ ज़बरदस्ती

रो रहे थे।

नहीं रहा…. चला गया.

चार दिन करेंगे बात…

बस इतनी-सी है

*आदमी की औकात!!!!!*
बेटा अच्छी तस्वीर बनवायेगा ,

सामने अगरबत्ती जलायेगा ,

खुश्बुदार फूलों की माला होगी ……

अखबार में

अश्रुपूरित श्रद्धांजली होगी………

बाद में उस तस्वीर पे ,

जाले भी कौन करेगा साफ़…

बस इतनी-सी है

*आदमी की औकात !!!!!!*
जिन्दगी भर ,

मेरा- मेरा- मेरा किया….

अपने लिए कम ,

अपनों के लिए ज्यादा जीया …

कोई न देगा साथ…. जायेगा खाली हाथ….

क्या तिनका ले जाने की भी है हमारी औकात ???
*क्या है हमारी औकात ???*

“संसार में केवल मनुष्य


“संसार में केवल मनुष्य ही ऐसा एकमात्र प्राणी है,
जिसे ईश्वर ने हंसने का गुण दिया है, इसे खोईए मत.।”

“बिखरने दो होंठों पे, हंसी के फुहारों को,
प्यार से बात कर लेने से, जायदाद कम नहीं होती है।”

“इन्सान तो हर घर में पैदा होते हैं,
बस इंसानियत कहीं-कहीं जन्म लेती है.।”

🙏सुप्रभात 🌹🌷
💕💐💕 💕💐💕

​🍂🍃🍂🍃🍂 After every mistake, most


​🍂🍃🍂🍃🍂
After every mistake, most persons say

*I m sorry* 🙏🏻
But ✋🏻
One should say 🗣
*What should I do to make it right* 💬
This Attitude makes a relation more *beautiful & honest*

‪📚📖 ये ना पूछना


‪📚📖 ये ना पूछना ज़िन्दगी ख़ुशी कब देती है, क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है जिन्हें ज़िन्दगी सब देती है !!

चलने वाले पैरों में


चलने वाले पैरों में कितना फर्क है ।।
एक आगे तो एक पीछे ,,
पर ना तो आगे वाले को अभिमान है ।।
और ना पीछे वाले को अपमान
क्योंकि ,,
उन्हें पता होता है कि पलभर में ये बदलने वाला है ।।
इसी को ” जिंदगी ” कहते है ।

🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀 जब किसी में… “गुण” “दिखाई”


🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀
जब किसी में…
“गुण” “दिखाई” “दे”
“तो”
“मन” “को” “कैमरा” “बना” “लिजिए”❗👌👌

और “जब” किसी में
“अवगुण” “दिखाई” “दे” तो…
“मन” “को” “आईना” “बना” “लिजिए”❗ 🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀

एक कमरे मे अँधेरा


एक कमरे मे अँधेरा होता है,,
तो ना चाहते हुए भी इंसान डरता है,,
लेकिन जैसे ही एक दीपक जलाते है तो रौशनी होती है,,
हमारा डर दूर हो जाता है,,
अब वास्तव मे डर को दूर किया रौशनी के अस्तित्व ने,,
जबकि बदला तो कुछ भी नही,,
ठीक इसी तरह अज्ञान रूपी अँधेरे का भय ज्ञान रूपी रौशनी के तेज से त्वरित खत्म हो जाता है,,
शरीर कर के कुछ नही बदलता,,
लेकिन मन कर के परिवर्तन हमारे माहोल को ही परिवर्तित कर देता है,,

🇮🇳 JAI HIND 🇮🇳

*😔औरत का सफर☺* 😔बाबुल का


*😔औरत का सफर☺*

😔बाबुल का घर छोड़ कर पिया के घर आती है..

☺एक लड़की जब शादी कर औरत बन जाती है..

😔अपनों से नाता तोड़कर किसी गैर को अपनाती है..

☺अपनी ख्वाहिशों को जलाकर किसी और के सपने सजाती है..

☺सुबह सवेरे जागकर सबके लिए चाय बनाती है..

😊नहा धोकर फिर सबके लिए नाश्ता बनाती है..

☺पति को विदा कर बच्चों का टिफिन सजाती है..

😔झाडू पोछा निपटा कर कपड़ों पर जुट जाती है..

😔पता ही नही चलता कब सुबह से दोपहर हो जाती है..

☺फिर से सबका खाना बनाने किचन में जुट जाती है..

☺सास ससुर को खाना परोस स्कूल से बच्चों को लाती है..

😊बच्चों संग हंसते हंसते खाना खाती और खिलाती है..

☺फिर बच्चों को टयूशन छोड़,थैला थाम बाजार जाती है..

☺घर के अनगिनत काम कुछ देर में निपटाकर आती है..

😔पता ही नही चलता कब दोपहर से शाम हो जाती है..

😔सास ससुर की चाय बनाकर फिर से चौके में जुट जाती है..

☺खाना पीना निपटाकर फिर बर्तनों पर जुट जाती है..

☺थकी हारी फिर पति को खुश करने का फर्ज़ निभाती

😔सबको सुलाकर सुबह उठने को फिर से वो सो जाती है..

☺पता नही कितनी बार छोटे बच्चों के साथ सोते सोते जग जाती है

😏हैरान हूं दोस्तों ये देखकर कि वो कितने घंटे ड्यूटी बजाती है..

😳फिर भी एक पैसे की तन्ख्वाह नही पाती है..

😳ना जाने क्यूं दुनिया उस औरत का मजाक उडाती है..

😳ना जाने क्यूं दुनिया उस औरत पर चुटकुले बनाती है..

😏जो पत्नी मां बहन बेटी ना जाने कितने रिश्ते निभाती है..

😔सबके आंसू पोंछती है लेकिन खुद के आंसू छुपाती है..

☺दुल्हन बनकर आती है और कफन पहनकर जाती है. ….

पसंद आया हो तो आगे भी शेयर करें


Next Page Previous Page