Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



​🌹👉🏻 *”आशाएं ऐसी हो


​🌹👉🏻 *”आशाएं ऐसी हो जो-*

*मंज़िल तक ले जाएँ,*

*मंज़िल ऐसी हो जो-*

*जीवन जीना सीखा दे..!*

*जीवन ऐसा हो जो-*

*संबंधों की कदर करे,*

*और संबंध ऐसे हो जो-*

*याद करने को मजबूर कर दे..!!*

🌴🍁🍃🌡शुभ प्रभात् 🌡 🍃🍁🌴


🌴🍁🍃🌡शुभ प्रभात् 🌡 🍃🍁🌴

💈 आज का विचार 💈

” अपनी हैसियत से बढ़कर
बात करना बुरा है।
अपनी हैसियत से गिरकर
बात करना सबसे बुरा है।”



🌿🍁🌱🌾🌿🍁🌱🌾🌿🍁🌾

शुभ सुप्रभात आपका
दिन मंगलमय हो।

🙏🇮🇳 भारत माता की जय 🇮🇳🙏

🌺:)👌🏻 ” ज़िन्दगी ” बदलने के


🌺:)👌🏻
” ज़िन्दगी ”
बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
और
आसान करने के लिए समझना पड़ता है,

वक़्त आपका है
चाहे तो सोना बना लो
और
चाहे तो सोने में गुज़ार दो,

कुछ अलग करना है तो भीड़ से हटकर चलो ।
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है।

🌹 सुप्रभातम 🌹

*नवदुर्गा*- एक स्त्री के


*नवदुर्गा*- एक स्त्री के पूरे जीवनचक्र का बिम्ब है नवदुर्गा के नौ स्वरूप !

1. जन्म ग्रहण करती हुई कन्या *”शैलपुत्री”* स्वरूप है !

2. कौमार्य अवस्था तक *”ब्रह्मचारिणी”* का रूप है !

3. विवाह से पूर्व तक चंद्रमा के समान निर्मल होने से वह *”चंद्रघंटा”* समान है !

4. नए जीव को जन्म देने के लिए गर्भ धारण करने पर वह *”कूष्मांडा”* स्वरूप है !

5. संतान को जन्म देने के बाद वही स्त्री *”स्कन्दमाता”* हो जाती है !

6. संयम व साधना को धारण करने वाली स्त्री *”कात्यायनी”* रूप है !

7. अपने संकल्प से पति की अकाल मृत्यु को भी जीत लेने से वह *”कालरात्रि”* जैसी है !

8. संसार (कुटुंब ही उसके लिए संसार है) का उपकार करने से *”महागौरी”* हो जाती है !

9 धरती को छोड़कर स्वर्ग प्रयाण करने से पहले संसार मे अपनी संतान को सिद्धि (समस्त सुख-संपदा) का आशीर्वाद देने वाली *”सिद्धिदात्री”* हो जाती है !
🙏

‪*सच्चाई के इस जंग


‪*सच्चाई के इस जंग मे ,*
*कभी झूठे भी जीत जाते है..*
*समय अपना अच्छा न हो तो ,*
*कभी अपने भी बिक जाते है……….🌹*

दोस्ती फूल से करोगे तो


दोस्ती फूल से करोगे
तो सिर्फ महक जाऔगे
दोस्ती मदिरा से करोगे
तो सिर्फ बहक जाऔगे
दोस्ती चाँद से करोगे
तो सिर्फ शीतलता पाऔगे
दोस्ती सावन से करोगे
तो सिर्फ भीग ही पाऔगे
दोस्ती डालर से करोगे
तो सिर्फ अमीर हो जाऔगे
दोस्ती “सतगुरू” से करोगे
तो लाख चौरासी से बच जाओगे

👉🏻कड़वा सच👈🏻 आदमी भगवान से


👉🏻कड़वा सच👈🏻
आदमी भगवान से ,
लाखो करोड़ो की चाहत रखता है
लेकिन जब मंदिर जाता है तो ,
जेब में सिक्के ढूँढता है

🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽

“खुद पर भरोसा करने


“खुद पर भरोसा करने का हुनर
सीख लो,
सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन
साथ छोड़ ही जाते हैं ।”

​*वक़्त से बचकर कौन


​*वक़्त से बचकर कौन कहाँ गया है…..*

मिट्टी से पूछिये…..”सिकंदर” कहाँ है…..!!!
*कोई जन्नत का तालिब हैं तो कोई गम से परेशां…*

*जरूरते सजदा करवाती हैं, इबादत कौन करता हैं…!!!*

‪✍7. *महानता* महानता कभी न


‪✍7. *महानता*

महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है|


Next Page Previous Page