Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



*दुसरो की परेशानीयों का


*दुसरो की परेशानीयों का आनंद ना ले*
कही भगवान वह *परेशानीयां* हमे उपहार स्वरूप ना दे दे.

क्योंकि भगवान हमे वही देता हैं, जिसमे हमे *आनंद* मिलता हैं..

इतिहास की परीक्षा में


इतिहास की परीक्षा में एक प्रश्न आया –

*सिक्खों* का भारत में योगदान

विद्यार्थी का बहुत ही सुन्दर उत्तर –
“यदि *सिक्ख* ना होते, तो मुझे इस प्रश्न का उत्तर उर्दू में लिखना पड़ता…✍🏻

देश में पेट्रोल की


देश में पेट्रोल की कीमत कैसे तय होती है, उसकी पूरी प्रोसेस-

कच्चे तेल की वर्तमान कीमत = 50 डॉलर प्रति बेरेल।
(जहाँ, $1 = 63/-
और 1 बेरेल = 159 लीटर )

यानी, $50 = Rs.3150/-

1 लिटर कच्चा तेल भारत खरीदता है (3150/159) =19.80 रुपयों में।

1 लिटर पेट्रोल बनाने के लिए लगने वाला कच्चा तेल –
0.96 लीटर @19.80/- = 19.00/-

अब कच्चे तेल में से एक लीटर पेट्रोल बनाने की फिक्स्ड कीमत होती है 6 रूपये (ट्रांसपोर्टेशन मिलाकर)

यानी, 19.00 रूपये + फिक्स्ड कीमत, 6 रूपये = 25.00 रूपये में एक लिटर पेट्रोल बनता है।

अब उसमे केंद्र सरकार के टेक्स लगता है, 25% यानी 6 रूपये।
यानी 25 + 6 = 31 रूपये।

और उपर से फिर राज्य सरकार के टेक्स जैसे VAT,
जिसे हम एवरेज 15% गिने तो होते है 5 रूपये यानी कुल मिलाकर होते है 36 रूपये।

और आखिर में पेट्रोल पंप डीलरो को पर लीटर 90 पैसे कमिशन दिया जाता है तो होते है कुल 37 रूपये।

लेकिन फिर भी आज हमे 69/- प्रति लीटर में पेट्रोल मिल रहा है॥

कृपया कड़ी मेहनत से प्राप्त हुई ये जानकारी देश के हर एक नागरिक तक पहुँचाने की कोशिश करे ।
शान है या छलावा

पूरे भारत मे एक ही जगह ऐसी है जहा खाने की चीजें सबसे सस्ती है

चाय = 1.00

सुप = 5.50

दाल= 1.50

खाना =2.00

चपाती =1.00

चिकन= 24.50

डोसा = 4.00

बिरयानी=8.00

मच्छी= 13.00

ये सब चीजें सिर्फ गरीबो के लिए है
और ये सब Available है Indian Parliament Canteen मे

और उन गरीबो की पगार है
80,000 रूपये महीना वो भी बिना income tax के

आपके mobile मे जितने भी नम्बर save है सबको forwardकरे ताकि सबको पता चले …

कि यही कारण है कि इन्हे लगता है कि जो आदमी 30 या 32 रूपये रोज कमाता है वो गरीब नही है

jokes तो हर रोज forward करते हो आज इसे भी forward करे.

PLEASE FORWARD TO ALL GROUP MEMBERS .

​*हर पतंग जानती है,


​*हर पतंग जानती है, अंत में मुझे कचरे में जाना है,*
*लेकिन उसके पहले हमें,*
*आसमान छूकर दिखाना है!*
*जिन्दगी भी यही चाहती है*
*कोशिश आखिरी “सांस” तक करनी चाहिए*
*~”मंजिल” मिले या “तजुर्बा” चीजें दोनों ही नायाब हैl*

‪*बेशुमार धोखों की सौगात* *मिलती


‪*बेशुमार धोखों की सौगात*

*मिलती है उन्हें..!*

*जो इंसान दिल के साफ़ होते हैं.*

*ख़ुदा बदल न सका


*ख़ुदा बदल न सका आदमी को आज भी यारो,,,*

*और अब तक आदमी ने सैकड़ों ख़ुदा बदले…*

💐🌴आज का विचार🌴💐


💐🌴आज का विचार🌴💐

*”निष्काम कर्म ईश्वर को ॠणी बना देता है और ईश्वर उसको ब्याज सहित वापस करने को बाध्य हो जाता है।”*

🙏सुप्रभात🙏
:DGood Morning:D

​🙏🏻🌹🙏🏻 *Very true lines…!!* हम इन्सान


​🙏🏻🌹🙏🏻

*Very true lines…!!*

हम इन्सान

हमेशा यह चर्चा करते हैं

और सोचते है कि

*भगवान है यां नही,*

लेकिन

कभी यह नही सोचा कि

*हम इन्सान भी हैं यां नही !!*

Few Beautiful Messages to


Few Beautiful Messages to Start your day Beautifully –

1. जिदंगी मे कभी भी किसी को
बेकार मत समझना,क्योक़ि
बंद पडी घडी भी दिन में
दो बार सही समय बताती है।

2. किसी की बुराई तलाश करने
वाले इंसान की मिसाल उस
मक्खी की तरह है जो सारे
खूबसूरत जिस्म को छोडकर
केवल जख्म पर ही बैठती है।

3. टूट जाता है गरीबी मे
वो रिश्ता जो खास होता है,
हजारो यार बनते है
जब पैसा पास होता है।

4. मुस्करा कर देखो तो
सारा जहाॅ रंगीन है,
वर्ना भीगी पलको
से तो आईना भी
धुधंला नजर आता है।

5..जल्द मिलने वाली चीजे
ज्यादा दिन तक नही चलती,
और जो चीजे ज्यादा
दिन तक चलती है
वो जल्दी नही मिलती।

6. बुरे दिनो का एक
अच्छा फायदा
अच्छे-अच्छे दोस्त
परखे जाते है।

7. बीमारी खरगोश की तरह
आती है और कछुए की तरह
जाती है;
जबकि पैसा कछुए की तरह
आता है और.खरगोश की
तरह जाता है।

8. छोटी छोटी बातो मे
आनंद खोजना चाहिए
क्योकि बङी बङी तो
जीवन मे कुछ ही होती है।

9. ईश्वर से कुछ मांगने पर
न मिले तो उससे नाराज
ना होना क्योकि ईश्वर
वह नही देता जो आपको
अच्छा लगता है बल्कि
वह देता है जो आपके लिए
अच्छा होता है

10. लगातार हो रही
असफलताओ से निराश
नही होना चाहिए क्योक़ि
कभी-कभी गुच्छे की आखिरी
चाबी भी ताला खोल देती है।

11. ये सोच है हम इसांनो की
कि एक अकेला
क्या कर सकता है
पर देख जरा उस सूरज को
वो अकेला ही तो चमकता है।

12. रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो
उन्हे तोङना मत क्योकि
पानी चाहे कितना भी गंदा हो
अगर प्यास नही बुझा सकता
वो आग तो बुझा सकता है।

13. अब वफा की उम्मीद भी
किस से करे भला
मिटटी के बने लोग
कागजो मे बिक जाते है।

14. इंसान की तरह बोलना
न आये तो जानवर की तरह
मौन रहना अच्छा है।

15. जब हम बोलना
नही जानते थे तो
हमारे बोले बिना’माँ’
हमारी बातो को समझ जाती थी।
और आज हम हर बात पर
कहते है छोङो भी ‘माँ’
आप नही समझोंगी।

16. शुक्र गुजार हूँ
उन तमाम लोगो का
जिन्होने बुरे वक्त मे
मेरा साथ छोङ दिया
क्योकि उन्हे भरोसा था
कि मै मुसीबतो से
अकेले ही निपट सकता हूँ।

17. शर्म की अमीरी से
इज्जत की गरीबी अच्छी है।

18. जिदंगी मे उतार चङाव
का आना बहुत जरुरी है
क्योकि ECG मे सीधी लाईन
का मतलब मौत ही होता है।

19. रिश्ते आजकल रोटी
की तरह हो गए है
जरा सी आंच तेज क्या हुई
जल भुनकर खाक हो जाते।

20. जिदंगी मे अच्छे लोगो की
तलाश मत करो
खुद अच्छे बन जाओ
आपसे मिलकर शायद
किसी की तालाश पूरी हो।

▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬ *❝ ભૂલ એના થી


▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬

*❝ ભૂલ એના થી જ થાય છે,*
*જે સારા કામ કરે છે, બાકી,*
*કામ નહીં કરવા વાળા તો,*
*ભૂલો જ શોધતા હોય છે ❞*

*સુપ્રભાત*
▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬


Next Page Previous Page