Categories
More
FunnyTube. All rights reserved.
Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS
?🌹🌹🌹🍀 मेहंदी रोली कंगन का सिँगार नही होता”’ रक्षा बँधन भईया दूज का त्योहार नहीं होता”” रह जाते है वो घर सूने आँगन बन कर”” जिस घर मे बेटियों का अवतार नहीं होता”’ जन्म देने के लिए माँ चाहिये, राखी बाँधने के लिए बहन चाहिये, कहानी सुनाने के लिए दादी चाहिये, जिद पूरी करने के लिए मौसी चाहिए, खीर खिलाने के लिए मामी चाहये, साथ निभाने के लिए पत्नी चाहिये, पर यह सभी रिश्ते निभाने के लिए बेटियां तो जिन्दा रहनी चाहये 🙏:D🌹:D🙏 घर आने पर दौड़ कर जो पास आये, उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।। थक जाने पर प्यार से जो माथा सहलाए, उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।। “कल दिला देंगे” कहने पर जो मान जाये, उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।। हर रोज़ समय पर दवा की जो याद दिलाये, उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।। घर को मन से फूल सा जो सजाये, उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।। सहते हुए भी अपने दुख जो छुपा जाये, उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।। दूर जाने पर जो बहुत रुलाये, उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।। पति की होकर भी पिता को जो ना भूल पाये, उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।। मीलों दूर होकर भी पास होने का जो एहसास दिलाये, उसे कहते हैं बिटिया 👧 ।। “अनमोल हीरा” जो कहलाये, उसे कहते हैं बिटिया 👧👧👧 ।। अगर आप भी अपनी बेटी को प्यार करते हैं तो आप इसे अपने दोस्तों को अवश्य शेयर करें . 👌👌👌👌🌹🌹🌹🌹🌹👌👌👌👌🌷🌷🌷🌷🌷
☄☕ 🙏🏻जीवन मे ‘ दो ‘ तरह के दोस्त ज़रूर बनाना .. . ☝एक ‘ कृष्ण ‘ कि तरह, जो आपके लिए लड़ेगा नहीं, पर ये ‘ सुनिश्चित ‘ करेगा कि आप ही जीत जाए .., और .. ✌दुसरा ‘ कर्ण ‘ कि तरह जो आप के लिए तब भी लड़ेगा , जब आपकी ‘ हार ‘ सामने दिख रही हो ..!! 🙏🏻 🙏🏻
जिंदगी मे हमेशा सबकी “कमी” बनो, पर कभी किसी की “जरुरत” नहीं… क्यूंकि “जरुरतें “तो हर कोई पूरी कर सकते हैं, पर किसी की ” कमी ” कोई पूरी नहीं कर सकता …✍💐
जहाँ दुसरों को समझाना मुश्किल हो जायें, वहाँ खुद को ही समझा लेना बेहतर है !!
*वाह री जिंदगी* “”””””””””””””””””‘”””” * दौलत की भूख ऐसी लगी की कमाने निकल गए * * ओर जब दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए * * बच्चो के साथ रहने की फुरसत ना मिल सकी * * ओर जब फुरसत मिली तो बच्चे कमाने निकल गए * *वाह री जिंदगी* “”””””””””””””””””‘””””
⛳🍃’संबंध’ और ‘पानी’ एक समान होते हैं, ना कोई रंग, ना कोई रूप, ना कोई खुशबू, और ना ही कोई स्वाद, पर, फिर भी, जीवन के अस्तित्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।। ‘सम्बन्ध और पानी’ दोनों बचाएं, अपने आने वाले कल के लिए … ⛳🕉जय श्रीराम🕉⛳
किसी की “सलाह” से रास्ते जरूर मिलते हैं, पर मंजिल तो खुद की “मेहनत” से ही मिलती है । Good Morning 🍁🍁🍁
जिंदगी कभी आसान नही होती इसे आसान बनाना पड़ता है…. 👉 कुछ नजरअंदाज करके 👉कुछ बर्दाश्त करके …. ….
💕🍀💕🍀💕🍀💕🍀💕🍀 *किसी को अपना बनाओ* *तो “दिल” से बनाओ….* *“जुबान” से नहीं ।* *और किसी पर गुस्सा करो* *तो “जुबान” से करो…..* *“दिल” से नही* *सुई में वही धागा प्रवेश कर सकता है जिस धागे में कोई गांठ नहीं हो ,*
हे प्रभु ….. आँसू इतने मंहगे कर दे… कि किसी की आखो मे आ ना सकें… और हंसी इतनी सस्ती कर दे… कि हर किसी के होंठो पर हरदम रह सके…!! सुप्रभातम 🙏🙏 God is great…….