Categories
More
FunnyTube. All rights reserved.
Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS
सतगुरु मिला तो सब मिले, ना तो मिला न कोय । मात पिता सूत बान्धवा, यह तो घर घर होय ॥ अर्थ : जिसने एक सच्चा गुरु पा लिया, उसने मानो सारा संसार पा लिया। माता, पिता, बच्चे और दोस्त तो सभी के होते हैं, लेकिन गुरु का भाग्य सबको नहीं मिलता।🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
एक चिन्तन :- ———– मैंने एक फूल से कहा. ..! कल तुम मुरझा जाओगे फिर क्यों मुस्कुराते हो? व्यर्थ में यह ताजगी किसलिए लुटाते हो? फूल चुप रहा – इतने में एक तितली आई पल भर आनंद लिया, उड गई, एक भौंरा आया गान सुनाया, सुगंध बटोरी, और आगे बढ गया, एक मधुमक्खी आई पल भर भिनभिनाई पराग समेटा, और झूमती गाती चली गई, खेलते हुए एक बालक ने स्पर्श सुख लिया, रूप-लावण्य निहारा, मुस्कुराया और खेलने लग गया| तब फूल बोला- || मित्र || क्षण भर को ही सही मेरे जीवन ने कितनों को सुख दिया क्या तुमने भी कभी ऐसा किया? कल की चिन्ता में आज के आनंद में विराम क्यो करूँ! माटी ने जो रूप, रंग, रस, गंध दिए उसे बदनाम क्यो करूँ! मैं हँसता हूँ क्योंकि हँसना मुझे आता है, मैं खिलता हूँ क्योंकि खिलना मुझे सुहाता है, मैं मुरझा गया तो क्या कल फिर एक नया फूल खिलेगा न कभी मुस्कान रुकी हैं, न……ही || सुगंध || जीवन तो एक सिलसिला है इसी तरह चलेगा | “जो आपको मिला है उस में खुश रहिये और प्रभु का शुक्रिया कीजिए क्योंकि आप जो जीवन जी रहे हैं वो जीवन कई लोगों ने देखा तक नहीं है । ” “खुश रहिये, मुस्कुराते रहिये और अपनों को भी खुश रखिए |”
*शब्द और नियत ….* चार लोगों में बिठाती है, और उठाती भी है ,,🌹
☺ कभी हँसते हुऐ छोड़ देती ये जिंदगी कभी रोते हुऐ छोड़ देती ये जिंदगी न पूर्णविराम सुख मेँ न पूर्णविराम दुःख मेँ बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी प्यार की डोर सजाए रखो दिल को दिल से मिलाए रखो कय लेकर जाना है इस दुनिया से मीठे बोल कर रिश्ते को बनाए रखो.. 💐
एक छोटी सी चिंटी आपके पैर को काट सकती है,पर आप उसके पैर को नहीं काट सकते ! इसलिए जीवन में किसी को छोटा ना समझे ! क्योकि वह जो कर सकता ,शायद आप ना कर पाये !! सुप्रभात
जिस दिन मरेंगे साथ में एक पेड़ भी लेकर जलेंगे प्रकृति का जो कर्ज होगा वो एडवांस में चुका दो यारों… जीते जी दो पेड़ तो लगा दो यारों…
*🙏:|औरत का सफर☺🙏* :|बाबुल का घर छोड़ कर पिया के घर आती है.. ☺एक लड़की जब शादी कर औरत बन जाती है.. :|अपनों से नाता तोड़कर किसी गैर को अपनाती है.. ☺अपनी ख्वाहिशों को जलाकर किसी और के सपने सजाती है.. ☺सुबह सवेरे जागकर सबके लिए चाय बनाती है.. :)नहा धोकर फिर सबके लिए नाश्ता बनाती है.. ☺पति को विदा कर बच्चों का टिफिन सजाती है.. :|झाडू पोछा निपटा कर कपड़ों पर जुट जाती है.. :|पता ही नही चलता कब सुबह से दोपहर हो जाती है.. ☺फिर से सबका खाना बनाने किचन में जुट जाती है.. ☺सास ससुर को खाना परोस स्कूल से बच्चों को लाती है.. :)बच्चों संग हंसते हंसते खाना खाती और खिलाती है.. ☺फिर बच्चों को टयूशन छोड़,थैला थाम बाजार जाती है.. ☺घर के अनगिनत काम कुछ देर में निपटाकर आती है.. :|पता ही नही चलता कब दोपहर से शाम हो जाती है.. :|सास ससुर की चाय बनाकर फिर से चौके में जुट जाती है.. ☺खाना पीना निपटाकर फिर बर्तनों पर जुट जाती है.. :|सबको सुलाकर सुबह उठने को फिर से वो सो जाती है.. :roll:हैरान हूं दोस्तों ये देखकर सौलह घंटे ड्यूटी बजाती है.. :oops:फिर भी एक पैसे की पगार नही पाती है.. :oops:ना जाने क्यूं दुनिया उस औरत का मजाक उडाती है.. :oops:ना जाने क्यूं दुनिया उस औरत पर चुटकुले बनाती है.. :roll:जो पत्नी मां बहन बेटी ना जाने कितने रिश्ते निभाती है.. :|सबके आंसू पोंछती है लेकिन खुद के आंसू छुपाती है.. *🙏नमन है मेरा घर की उस लक्ष्मी को जो घर को स्वर्ग बनाती है..☺* *☺ड़ोली में बैठकर आती है और अर्थी पर लेटकर जाती है..:|🙏🙏*
“If you can’t excel with talent, triumph with effort.” –Dave Weinbaum “यदि आप प्रतिभा के साथ उत्कृष्टता प्राप्त नहीं कर सकते हैं, तो प्रयास से विजयी बनें।” –डेव वीनबाउम)
”जमीन अच्छी हो, खाद अच्छा हो,पर पानी अगर खारा हो तो, फूल भी खिलते नहीं,” “उसी तरह” भाव अच्छा हो, विचार भी अच्छा हो,मगर वाणी खराब हो तो, कोई रिश्ता भी टिकता नही…!! || Good Morning ||
✍10. *मेहनत* हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी|