Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



👭👭👭👭👭👭👭👭👭👭 👭


👭👭👭👭👭👭👭👭👭👭
👭 🙏🙏 👭
👭 ⚓ जमीन अच्छी हो 👭
👭 खाद अच्छा हो 👭
👭 परंतु ‘पानी’ अगर 👭
👭 ‘खारा’ हो तो 👭
👭 फूल खिलते नहीं । 👭
👭 ⚓ भाव अच्छे हो 👭
👭 कर्म भी अच्छे हो 👭
👭 मगर ‘वाणी’ खराब हो तो 👭
👭 ‘सम्बन्ध’ कभी टिकते नहीं। 👭
👭👭👭👭👭👭👭👭👭👭

👌👌👌👌👌👌👌👌👌 वृद्धाआश्रम में माँ बाप


👌👌👌👌👌👌👌👌👌

वृद्धाआश्रम में माँ बाप को देखकर

सब लोग बेटो को ही कोसते है,

लेकिन दुनिया वाले ये कैसे भूल जाते हैं
की वहा भेजने मे किसी की बेटी का
ही अहम रोल होता है..!

👍👍👍👍👍👍👍👍👍

वरना लोग अपने माँ बाप को शादी के
पहले ही वृद्धाश्रम क्यों नही भेजते।

संस्कार बेटियों को भी दें
ताकि कोई बेटों को ना कोसे।

😣 कड़वा है पर सत्य है:|⛳

*STATE BANK OF INDIA*


*STATE BANK OF INDIA* में ” *सुकन्या योजना*” योजना शुरू की गई है, जिसमें जिनको 1 से 10 वर्ष तक की बेटी है उनको सालाना *1000/* रूपये 14 वर्ष भरने पर, यानि 14 साल में *14000/-* भरने पर बेटी के 21 में वर्ष में *6,00,000/-* मिलेंगे…. . सभी परिवार तक ये खबर पहुचा दो। सरकार ने ये योजना पुरे भारत भर में आयोजित की है। सभी इस का लाभ लें।
अन्य ग्रुपों में भी भेजिए।
*Only for GIRL child*.

Please Please please forword to All*

1⃣ हम रिश्तों को


1⃣ हम रिश्तों को और अधिक बेहतरीन बना सकते है,
अपनी सोच में छोटा सा बदलाव करके कि…
“सामने वाला गलत नही है,
सिर्फ हमारी उम्मीद से थोड़ा अलग हैं
🌟💥 शिंव अमृत 💥🌟
2⃣हमने रिश्तों को संभाला है, मोतियों की तरह…*
*कोई गिर भी जाए तो,झुक के उठा लेते हैं

जय श्री कृष्णा🙏जय श्रीराम 🌹🌹💐💐🌹🌹💐💐🌹🌹💐💐 पृथ्वी


जय श्री कृष्णा🙏जय श्रीराम
🌹🌹💐💐🌹🌹💐💐🌹🌹💐💐
पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है
जिसको समस्या न हो और
पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है
जिसका कोई समाधान न हो…

समस्या का समाधान ईस बात पर निर्भर करेगा कि हमारा सलाहकार कौन है।

ये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि
दुर्योधन शकुनि से सलाह लेता था
और अर्जुन श्रीकृष्ण से !!
🙏🏻🌹शुभ प्रभात 🌹🙏🏻

____________________________ परखता तो वक्त है,


____________________________
परखता तो वक्त है,
कभी हालात के रूप में
कभी मजबूरियों के रूप में
भाग्य तो बस आपकी
काबिलियत देखता है!
जीवन में कभी किसी से
अपनी तुलना मत करों
आप जैसे हैं, सर्वश्रेष्ठ हैं,
ईश्वर की हर रचना अपने आप में
सर्वोत्तम है, अदभुत है !
🌸 राधे राधे जी 🌸
🙏:)सुप्रभात:)🙏

*_आज का ज्ञान……!!_* _क्यों भरोसा


*_आज का ज्ञान……!!_*

_क्यों भरोसा करते हो गैरो पर…_
_जबकि तुम्हें चलना है_
_खुद के पैरो पर…!!!…

🙏🙏

‪💮💮💮💮💮💮 *इंसान” की पहचान “अदब”*


‪💮💮💮💮💮💮
*इंसान” की पहचान “अदब”* *से होती है “इल्म” से नहीं.-*
*क्योंकि*
*”इल्म” तो शैतान के पास भी था, पर वह अदब से महरूम था।*
💮💮💮💮💮💮💮

💞💞💞💞💞💞💞💞 संभाल के रखना अपनी


💞💞💞💞💞💞💞💞
संभाल के रखना अपनी पीठ को यारो,

शाबाशी और खंजर दोनो वहीं पर मिलते है…!!!
💞💞💞💞💞💞💞💞

🌹🌹 कहानी तीन बेस्ट


🌹🌹 कहानी तीन बेस्ट दोस्तों की
😌😌😌
ज्ञान , धन
और
विश्वास
तीनों बहुत अच्छे दोस्त
भी थे
तीनों में बहुत प्यार
भी था
एक वक़्त आया
जब
तीनों को
जुदा होना पड़ा
तीनों ने एक दुसरे से
सवाल किया
कि
हम कहाँ मिलेंगे
ज्ञान ने कहा
मैं
मंदिर , मस्जिद , विद्यालय
मैं
मिलूँगा
धन ने कहा
मैं
अमीरों के पास मिलूँगा
विश्वास
चुप था
दोनों ने चुप होने की
वजह पुछी
तो
विश्वास ने
रोते हुवे कहा
मैं
एक बार चला ग़या
तो
फिर कभी नही
मिलूँगा


Next Page Previous Page