Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



🙏💐🙏 गीता में बहुत सुंदर


🙏💐🙏
गीता में बहुत सुंदर लिखा हुआ है….

अहँकार से…
जिस व्यक्ति का मन मैला है,
करोड़ों की भीड़ में भी…
वो सदा अकेला है !!

मैं मोक्ष चाहता हूँ, मैं मोक्ष को
कैसे पाऊँ…??
अजीब बात है अगर ” मैं ” हो तो
मोक्ष कैसा
” मैं ” से मुक्त होना ही मोक्ष है।


☆ जय श्री कृष्ण ☆

*मेहनत* हम चाहें तो अपने


*मेहनत*

हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितियां हमारा भाग्य लिख देंगी|

“विश्वास ” किसी पर


“विश्वास ” किसी पर इतना करो कि वो तुम्हे फंसाते समय खुद को दोषी समझें
🍁✌🏼
” प्रेम ” किसी से इतना करो कि उसके मन में तुम्हें खोने का डर बना रहे

मैंने ज़िंदगी से पुछा


मैंने ज़िंदगी से पुछा की तू इतनी कठिन क्यों है ?
ज़िंदगी ने हंसकर कहा की दुनियां आसान चीज़ों की कद्र नहीं करती !!

💐💐💐💐💐💐💐💐💐 ?🌻🌻 *”स्वाद” और “विवाद”* *दोनो


💐💐💐💐💐💐💐💐💐 ?🌻🌻

*”स्वाद” और “विवाद”*
*दोनो को छोड़*
*देना चाहिए*

*”स्वाद” छोड़ो तो*
*शरीर को फायदा,*
*”विवाद” छोड़ो तो*
*संबंधों को फायदा।*
😉😉😉
*Very Sweet*
*Good* *night*
🙏🙏🙏🙏 🎍स्वस्थ रहें 🎍🎍प्रसन्न रहें 🎍

💐💐💐💐💐💐💐💐💐

​🍂🌿🍂🌿 ﷽


​🍂🌿🍂🌿 ﷽ 🌿🍂🌿🍂

⚜ *Aaj Ki Achchi Baat* ⚜

°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°
🌿 Rishte Masoom Parinde Ki

Tarah Hota Hai, Agar Sakhti

Se Pakdo Ge To Mar Jayega,
🍁 Narmi Se Pakdoge To Ud

Jayega, Lekin Mohabbat Se

Pakdoge To Saari Umr Saath

Nibhayega..
🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿

राम की तारीफ़ करूँ


राम की तारीफ़ करूँ कैसे,
मेरे शब्दों मेँ इतना ज़ोर नहीं,

सारी दुनिया में जाकर ढूँढ लेना,
मेरे राम जैसा कोई और नहीं!!

ह्र्दय से राम सुमिरन किया तो
आवाज़ हनुमान तक जाएगी,

हनुमानजी ने जो सुन ली हमारी,
तो हर बिगड़ी ही बन जाएगी!!

ll जय श्रीराम ll

🌹✍ *तालाब सदा कुँऐ


🌹✍ *तालाब सदा कुँऐ से सैंकड़ों गुना बड़ा होता है फिर भी लोग कुँऐ का ही पानी पीते हैं.,*

*क्योंकि कुँऐ में गहराई और शुद्धता होती है…!*

*मनुष्य का बड़ा होना अच्छी बात है., लेकिन उसके व्यक्तित्व में गहराई और विचारों में शुद्धता भी होनी चाहिए तभी वह महान बनता है…!!*

🌹🙏 🙏🌹

🌞🙏🏽 जीत… 🙏🏽🌞 👉🏽कौन समझाए


🌞🙏🏽 जीत… 🙏🏽🌞
👉🏽कौन समझाए उन्हें इतनी जलन ठीक नहीं,
जो ये कहते हैं मेरा चाल-चलन ठीक नहीं…

🌹झूठ को सच में बदलना भी हुनर है लेकिन,
अपने ऐबों को छुपाने का ये फन ठीक नहीं…

💐उनकी नीयत में ख़लल है तो घर से ना निकलें,
तेज़ बारिश में ये मिट्टी का बदन ठीक नहीं…

🌹शौक़ से छोड़ के जाएँ ये चमन वो पंछी,
जिनको लगता है ये अपना वतन ठीक नहीं…

💐हर गली चुप सी रहे, और रहें सन्नाटे,
मेरे इस मुल्क में ऐसा भी अमन ठीक नहीं…

🌹जो लिबासों को बदलने का शौक़ रखते थे,
आखरी वक़्त ना कह पाए क़फ़न ठीक नहीं…!!!

रात के समय एक


रात के समय एक दुकानदार अपनी दुकान बन्द ही कर रहा था
कि एक कुत्ता दुकान में आया । उसके मुॅंह में एक थैली थी। जिसमें सामान की लिस्ट और पैसे थे।

दुकानदार ने पैसे लेकर सामान उस थैली में भर दिया।
कुत्ते ने थैली मुॅंह मे उठा ली और चला गया।

दुकानदार आश्चर्यचकित होके कुत्ते के पीछे पीछे गया

ये देखने की इतने समझदार कुत्ते का मालिक कौन है।

कुत्ता बस स्टाॅप पर खडा रहा। थोडी देर बाद एक बस आई जिसमें चढ गया।

कंडक्टर के पास आते ही अपनी गर्दन आगे कर दी।
उस के गले के बेल्ट में पैसे और उसका पता भी था।

कंडक्टर ने पैसे लेकर टिकट कुत्ते के गले के बेल्ट मे रख दिया।

अपना स्टाॅप आते ही कुत्ता आगे के दरवाजे पे चला गया और पूॅंछ हिलाकर कंडक्टर को इशारा कर दिया।
बस के रुकते ही उतरकर चल दिया।

दुकानदार भी पीछे पीछे चल रहा था।
कुत्ते ने घर का दरवाजा अपने पैरोंसे २-३ बार खटखटाया।

अन्दर से उसका मालिक आया और लाठी से उसकी पिटाई कर दी।

दुकानदार ने मालिक से इसका कारण पूछा । मालिक बोला

“साले ने मेरी नींद खराब कर दी। चाबी साथ लेके नहीं जा सकता था गधा।”

जीवन की भी यही सच्चाई है। आपसे लोगों की अपेक्षाओं का कोई अन्त नहीं है।

जहाँ आप चूके
वहीं पर बुराई निकाल लेते हैं
और पिछली सारी अच्छाईयों को
भूल जाते हैं।

देख लो । यह संसार हैं ।


Next Page Previous Page