Videos

Images

Quotes/Jokes

FunnyTube

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS



दुसरो को सुनाने के


दुसरो को सुनाने के लिए अपनी
“आवाज” ऊँची मत करो…
बल्कि …
अपना “व्यक्तित्व” इतना ऊँचा बनाओ
की आपको सुनने के लिए “लोग” इंतज़ार करें!

👌 बहुत सुन्दर


👌 बहुत सुन्दर पंक्ति 👌

“जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा…,
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा…,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों…,
जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा…।”💐🙏 💐
सुप्रभात जय राम

*असंभव* इस दुनिया में असंभव


*असंभव*

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा|

​*वृक्ष के नीचे पानी


​*वृक्ष के नीचे पानी डालने से सबसे ऊंचे पत्ते पर भी पानी पहुँच जाता है ,*
*उसी प्रकार प्रेम पूर्वक किये गए कर्म परमात्मा तक पहुंच जाते हैं*।
*सेवा सभी की करिये मगर,आशा किसी से भी ना रखिये*
*क्योंकि सेवा का सही मूल्य भगवान् ही दे सकते हैं इंसान नहीl*

*🌹🙏🏻सुप्रभात* 🌹🙏🏻

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 “हम इस काबिल तो


🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
“हम इस काबिल तो नही
की कोई हमे अपना समजे ,
लेकिन इतना तो यकीन है
की कोई रोयेगा बहोत ,
हमे खो देने के बाद ।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में
जमीं पर आने में, वक़्त नहीं लगता
हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में
वक़्त के गुज़रने में, वक़्त नहीं लगता। जय सिया राम

​💕💕*ईमानदारी* एक मंहगा शौक


​💕💕*ईमानदारी* एक मंहगा शौक है

जो हर किसी के

बस की बात नहीं .💕💕

“स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार


“स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है, वफ़ादारी सबसे बड़ा सम्बन्ध है।”

✍सर्वे भवन्तु सुखिनः✍🏻
🐅⛳जय जय सियाराम⛳🐅

​!! उसकी धाक सैकड़ों


​!! उसकी धाक सैकड़ों पे थी , गिनती भी उसकी शहर के बड़े-बड़ों में थी..
दफन…वो केवल छ: फिट के गड्ढे में हुआ , जबकि जमीन उसके नाम तो कई एकड़ों में थी !! 🙏🏼

ज़िन्दगी में जब आये


ज़िन्दगी में जब आये खुशियाँ,
तो उसे चखना तुम मिठाई की तरह…!!
मुमकिन है गम भी आयेंगे यहाँ,
तो उसे भी कुबूल करना तुम दवाई की तरह…!!

एक व्यक्ती ने एक


एक व्यक्ती ने एक फकीर से पुछा ,
उत्सव मनाने का बेहतरीन
दिन कौन सा है ???
फकीर ने प्यार से कहा – मौत से
एक दिन पहले !
व्यक्ति : मौत का तो कोई वक़्त
नहीं !
फकीर ने मुस्कुराते हुए कहा …
*” तो ज़िंदगी का हर दिन आख़री समझो “*
_ और _
*” जीने का आनन्द लो ! “*

*Keep Smiling* 😊


Next Page Previous Page