Categories
More
FunnyTube. All rights reserved.
Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS
📚 ✏ *मुद्दों की भीड़ में हर* *मुद्दा ख़ास है,* ✏ *झूठों की हुक़ूमत यहां,* *झूठो का यहाँ राज है* ✏ *हर एक बात समझी,* *सबके पीछे कुछ राज़ है..* ✏ *अख़लाक़ हो गया पुराना,* *अब नया मुद्दा “तलाक़” है…!!* ⭐
🙏जीवन का सत्य🙏 🌷एक नदी में हाथी की लाश बही जा रही थी।एक कौए ने लाश देखी, तो प्रसन्न हो उठा, तुरंत उस पर आ बैठा।यथेष्ट मांस खाया। नदी का जल पिया। उस लाश पर इधर- उधर फुदकते हुए कौए ने परम तृप्ति की डकार ली। वह सोचने लगा, अहा! यह तो अत्यंत सुंदर यान है, यहां भोजन और जल की भी कमी नहीं। फिर इसे छोड़कर अन्यत्र क्यों भटकता फिरूं? कौआ नदी के साथ बहने वाली उस लाश के ऊपर कई दिनों तक रमता रहा।भूख लगने पर वह लाश को नोचकर खा लेता, प्यास लगने पर नदी का पानी पी लेता। अगाध जलराशि, उसका तेज प्रवाह, किनारे पर दूर-दूर तक फैले प्रकृति के मनोहरी दृश्य-इन्हें देख-देखकर वह विभोर होता रहा। 👍 नदी एक दिन आखिर महासागर में मिली।वह मुदित थी कि उसे अपना गंतव्य प्राप्त हुआ सागर से मिलना ही उसका चरम लक्ष्य था। 🙄किंतु उस दिन लक्ष्यहीन कौए की तो बड़ी दुर्गति हो गई।चार दिन की मौज-मस्ती ने उसे ऐसी जगह ला पटका था,जहां उसके लिए न भोजन था,न पेयजल और न ही कोई आश्रय।सब ओर सीमा हीन अनंत खारी जल-राशि तरंगायित हो रही थी। 👍 कौआ थका-हारा और भूखा-प्यासा कुछ दिन तक तो चारों दिशाओं में पंख फटकारता रहा, अपनी छिछलीऔर टेढ़ी-मेढ़ी उड़ानों से झूठा रौब फैलाता रहा,किंतु महासागर का ओर-छोर उसे कहीं नजर नहीं आया। 🤒आखिरकार थककर, दुख से कातर होकर वह सागर की उन्हीं गगनचुंबी लहरों में गिर गया। एक विशाल मगरमच्छ उसे निगल गया। 👍शारीरिक सुख में लिप्त मनुष्यों की भी गति उसी कौए की तरह होती है,जो आहार और आश्रय को ही परम गति मानते हैं और अंत में अनन्त संसार रूपी सागर में समा जाते है। 👍आखिर ये जीत किसके लिए, ये हार किसके लिए। 🌷ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए। 🌷जो भी आया है वो एक दिन जायेगा ही। 🙏फिर एक दिन की जिंदगानी ये इतना अहंकार किसके लिए। 👍तो आओ दोस्तों अपने कौशल के साथ मिलकर प्रण करें कि हम छोड़ देंगे ये तकरार ,ये अहंकार ओर मिटा देंगे दिलों से ये नफरत। 🌷प्रेम प्यार ओर एक दूसरे के लिए समर्पण के भाव से जीवन सफल बनाएं……… 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
“कभी नोटो के लिए मर गए, कभी वोटो के लिए मर गए, कभी जात-पात के नाम पर मर गए, कभी आपस मे 2 गज जमीनो के लिए मर गए,.. होते अगर आज वीर भगत सिहँ तो कहते… यार सुखदेव… हम भी किनके लिए मर गए” !!..
A poem from Gulzar for all of us… Life ko simple rakhiye! कुछ हँस के बोल दिया करो, कुछ हँस के टाल दिया करो, यूँ तो बहुत परेशानियां है तुमको भी मुझको भी, मगर कुछ फैंसले वक्त पे डाल दिया करो, न जाने कल कोई हंसाने वाला मिले न मिले.. इसलिये आज ही हसरत निकाल लिया करो !! समझौता करना सीखिए.. क्योंकि थोड़ा सा झुक जाना किसी रिश्ते को हमेशा के लिए तोड़ देने से बहुत बेहतर है ।।। किसी के साथ हँसते-हँसते उतने ही हक से रूठना भी आना चाहिए ! अपनो की आँख का पानी धीरे से पोंछना आना चाहिए ! रिश्तेदारी और दोस्ती में कैसा मान अपमान ? बस अपनों के दिल मे रहना आना चाहिए…!
🙏🌹🌞सुप्रभात🌞🌹🙏 ➡ सारे दुख का या सुख का कारण ”मन” है~ ✔ जब” मन” की बात सुनना बंद कर आत्मा की आवाज़ सुनना शुरू कर दे~ ✅ तो दुःख और सुख का अनुभव होना ख़त्म हो जायेगा..!!! 🌾🌿🌾🌿🌾🌿🌾🌿🌾
यदि कबीर जिन्दा होते तो आजकल के दोहे यह होते: नयी सदी से मिल रही, दर्द भरी सौगात; बेटा कहता बाप से, तेरी क्या औकात; पानी आँखों का मरा, मरी शर्म औ लाज; कहे बहू अब सास से, घर में मेरा राज; भाई भी करता नहीं, भाई पर विश्वास; बहन पराई हो गयी, साली खासमखास; मंदिर में पूजा करें, घर में करें कलेश; बापू तो बोझा लगे, पत्थर लगे गणेश; बचे कहाँ अब शेष हैं, दया, धरम, ईमान; पत्थर के भगवान हैं, पत्थर दिल इंसान; पत्थर के भगवान को, लगते छप्पन भोग; मर जाते फुटपाथ पर, भूखे, प्यासे लोग; फैला है पाखंड का, अन्धकार सब ओर; पापी करते जागरण, मचा-मचा कर शोर; पहन मुखौटा धरम का, करते दिन भर पाप; भंडारे करते फिरें, घर में भूखा बाप।
“कल” खो दिया “आज” के लिये; “आज” खो दिया “कल” के लिये कभी जी ना सके हम “आज” “आज” के लिये ; बीत रही है जिदंगी, कल, आज और कल के लिये…✍💐
ये दुनिया एक छोटा सा ख्वाब है; जियो अपनी जिंदगी ऐसे; जैसे जी रहा गुलाब है; रहकर साथ आप कांटो के भी; मुस्कुराओ हमेशा जैसे मुस्कुराता गुलाब है।
🌿🎯Anmol vichar⛳ ✍🏻 *सुनने* की आदत डालो क्योंकि ताने मारने वालों की कमी नहीं हैं। 🌷🌸🌼 ✍🏻 *मुस्कराने* की आदत डालो क्योंकि रुलाने वालों की कमी नहीं हैं 🌻❄ ✍🏻 *ऊपर उठने* की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालों की कमी नहीं है। 🍃🍂 ✍🏻 *प्रोत्साहित* करने की आदत डालो क्योंकि हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं है!! 🌿🍀💥 ✍🏻 *सच्चा व्यक्ति* ना तो नास्तिक होता है ना ही आस्तिक होता है । सच्चा व्यक्ति हर समय वास्तविक होता है…… 🌼⚡🌻🌸 ✍🏻 *छोटी छोटी बातें दिल* में रखने से बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं” 🌿💥🌻🌷 ✍🏻 *कभी पीठ पीछे आपकी बात चले* तो घबराना मत … बात तो “उन्हीं की होती है”.. जिनमें कोई ” बात ” होती है 🍂🌸🍀🌿 ✍🏻 *”निंदा”* उसी की होती है जो”जिंदा” हैँ मरने के बाद तो सिर्फ “तारीफ” होती है। 🌺 good morning 🌺
श्रद्धा’ ज्ञान देती हैं, ‘नम्रता’ मान देती हैं, और ‘योग्यता’ स्थान देती है ! पर तीनो मिल जाए तो.. व्यक्ति को हर जगह ‘सम्मान’ देती हैं.!!! 💐 सुप्रभात 💐