Categories
More
FunnyTube. All rights reserved.
Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS
👉मैं पैसा हूँ 👈 इतिहास में कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जिनके पास मैं बेसुमार था मगर फिर भी वो मरे और रोने वाला कोई नहीं था 💯🙏👆
मोहन काका डाक विभाग के कर्मचारी थे। बरसों से वे माधोपुर और आस पास के गाँव में चिट्ठियां बांटने का काम करते थे। एक दिन उन्हें एक चिट्ठी मिली, पता माधोपुर के करीब का ही था लेकिन आज से पहले उन्होंने उस पते पर कोई चिट्ठी नहीं पहुंचाई थी। रोज की तरह आज भी उन्होंने अपना थैला उठाया और चिट्ठियां बांटने निकला पड़े। सारी चिट्ठियां बांटने के बाद वे उस नए पते की ओर बढ़ने लगे। दरवाजे पर पहुँच कर उन्होंने आवाज़ दी, “पोस्टमैन!” अन्दर से किसी लड़की की आवाज़ आई, “काका, वहीं दरवाजे के नीचे से चिट्ठी डाल दीजिये।” “अजीब लड़की है मैं इतनी दूर से चिट्ठी लेकर आ सकता हूँ और ये महारानी दरवाजे तक भी नहीं निकल सकतीं !”, काका ने मन ही मन सोचा। “बहार आइये! रजिस्ट्री आई है, हस्ताक्षर करने पर ही मिलेगी!”, काका खीजते हुए बोले। “अभी आई।”, अन्दर से आवाज़ आई। काका इंतज़ार करने लगे, पर जब 2 मिनट बाद भी कोई नहीं आयी तो उनके सब्र का बाँध टूटने लगा। “यही काम नहीं है मेरे पास, जल्दी करिए और भी चिट्ठियां पहुंचानी है”, और ऐसा कहकर काका दरवाज़ा पीटने लगे। कुछ देर बाद दरवाज़ा खुला। सामने का दृश्य देख कर काका चौंक गए। एक 12-13 साल की लड़की थी जिसके दोनों पैर कटे हुए थे। उन्हें अपनी अधीरता पर शर्मिंदगी हो रही थी। लड़की बोली, “क्षमा कीजियेगा मैंने आने में देर लगा दी, बताइए हस्ताक्षर कहाँ करने हैं?” काका ने हस्ताक्षर कराये और वहां से चले गए। इस घटना के आठ-दस दिन बाद काका को फिर उसी पते की चिट्ठी मिली। इस बार भी सब जगह चिट्ठियां पहुँचाने के बाद वे उस घर के सामने पहुंचे! “चिट्ठी आई है, हस्ताक्षर की भी ज़रूरत नहीं है…नीचे से डाल दूँ।”, काका बोले। “नहीं-नहीं, रुकिए मैं अभी आई।”, लड़की भीतर से चिल्लाई। कुछ देर बाद दरवाजा खुला। लड़की के हाथ में गिफ्ट पैकिंग किया हुआ एक डिब्बा था। “काका लाइए मेरी चिट्ठी और लीजिये अपना तोहफ़ा।”, लड़की मुस्कुराते हुए बोली। “इसकी क्या ज़रूरत है बेटा”, काका संकोचवश उपहार लेते हुए बोले। लड़की बोली, “बस ऐसे ही काका…आप इसे ले जाइए और घर जा कर ही खोलियेगा!” काका डिब्बा लेकर घर की और बढ़ चले, उन्हें समझ नहीं आर रहा था कि डिब्बे में क्या होगा! घर पहुँचते ही उन्होंने डिब्बा खोला, और तोहफ़ा देखते ही उनकी आँखों से आंसू टपकने लगे। डिब्बे में एक जोड़ी चप्पलें थीं। काका बरसों से नंगे पाँव ही चिट्ठियां बांटा करते थे लेकिन आज तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया था। ये उनके जीवन का सबसे कीमती तोहफ़ा था…काका चप्पलें कलेजे से लगा कर रोने लगे; उनके मन में बार-बार एक ही विचार आ रहा था- बच्ची ने उन्हें चप्पलें तो दे दीं पर वे उसे पैर कहाँ से लाकर देंगे? दोस्तों, संवेदनशीलता या sensitivity एक बहुत बड़ा मानवीय गुण है। दूसरों के दुखों को महसूस करना और उसे कम करने का प्रयास करना एक महान काम है। जिस बच्ची के खुद के पैर न हों उसकी दूसरों के पैरों के प्रति संवेदनशीलता हमें एक बहुत बड़ा सन्देश देती है। आइये हम भी अपने समाज, अपने आस-पड़ोस, अपने यार-मित्रों-अजनबियों सभी के प्रति संवेदनशील बनें…आइये हम भी किसी के नंगे पाँव की चप्पलें बनें और दुःख से भरी इस दुनिया में कुछ खुशियाँ फैलाएं!:)
🌹 *प्रेम से भरी हुईं आँखें* *श्रद्धा से झुका हुआ सर*🌹 🌹 *सहयोग करते हुऐ हाथ* *सन्मार्ग पर चलते हुए पाँव*🌹 *और* 🌹 *सत्य से जुडी हुई जीभ* *ईश्वर को पसंद है*🌹 🌹💝🎂💐🙏
📚📖 दोस्तों जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पे घमंड मत करना, क्यूँकी पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है !!
✍✍✍ अच्छे व्यवहार का कोई आर्थिक मूल्य भले ही न हो… लेकिन अच्छा व्यवहार प्रेम से करोड़ों दिलों को खरीदने की शक्ति रखता है.. 🙏🙏🙏🙏
मुझे ना जियो का डाटा चाहिऐ ना पतंजलि का आटा चाहिऐ ना खाने को लच्छा परांठा चाहिऐ ना जूतों मे बाटा चाहिऐ ना जन धन खाता चाहिऐ ना बिड़ला,अंबानी या टाटा चाहिऐ मोदी जी ” ” ” ” भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान मे सन्नाटा चाहिऐ only
🌸 “जिसने दी है जिंदगी उसका साया भी नज़र नहीं आता .. यूँ तो भर जाती है झोलियाँ मगर देने वाला नज़र नही आता।।” 🙏
जीवन से जो भी मिले उसे पचाना सीखो.. क्योंकि भोजन ना पचने पर चर्बी बढ़ती है. पैसा ना पचने पर दिखावा बढ़ता है.. बात ना पचने पर चुगली बढ़ती है.. प्रशंसा ना पचने से अहंकार बढ़ता है.. निंदा ना पचने पर दुश्मनी बढ़ती है.. राज़ ना पचने पर खतरा बढ़ता है.. दुख ना पचने पर निराशा बढ़ती है.. और सुख ना पचने पर पाप बढ़ता है.. कड़वा है, किन्तु सत्य है यह.! *👍कटू सत्य👍 👏🏻👏🏻जय श्री कृष्णा 🙏🏻🙏🏻
” एक विचार……… बातों से बात नहीं बनती, कुछ अमल में लाना पड़ता है सिर का झुक जाना काफी नहीं, मन को भी झुकाना पड़ता है…✍💞
🌾🍁🌾🍁🌾🍁🌾🍁🌾 🌤 उड़ते वही है, जिनके सपनो मे जान होती है ! ! ! पंखो से कुछ नही होता , हौसलो मे उड़ान होती है ! ! ! हम मरने के बाद स्वगॅ जाएँ यह महत्वपूर्ण नही ! ! ! पर मरने के पहले स्वगॅ बना जाएँ यह महत्वपूर्ण है ! ! ! 🌞