Categories
More
FunnyTube. All rights reserved.
Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS
किसी ने पूछा, “जीवन क्या है?” (What is Life?) एक उत्तम उत्तर…… जब मनुष्य जन्म लेता है तो उसके पास सांसे तो होती हैं पर कोई नाम नहीं होता और जब मनुष्य की मृत्यु होती है तो उसके पास नाम तो होता है पर सांसे नहीं होती। इसी सांसे और नाम के बीच की यात्रा को “जीवन” कहते हैं। ना किसी के अभाव में जियो, ना किसी के प्रभाव में जियो। यह जिंदगी है आपकी, अपने स्वभाव में जियो।
💐जो सफर की💐 शुरुआत करते हैं, वे मंजिल भी पा लेते हैं. बस, एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है. क्योंकि, अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं…! 🌿 शुभप्रभात 🌿
‘अकेलापन’ इस संसार में सबसे बड़ी सज़ा है.! और ‘एकांत’ इस संसार में सबसे बड़ा वरदान.!! ये दो समानार्थी दिखने वाले शब्दों के अर्थ में . आकाश पाताल का अंतर है। अकेलेपन में छटपटाहट है तो एकांत में आराम है। अकेलेपन में घबराहट है तो एकांत में शांति। जब तक हमारी नज़र बाहरकी ओर है तब तक हम. अकेलापन महसूस करते हैं और जैसे ही नज़र भीतर की ओर मुड़ी तो एकांत अनुभव होने लगता है। ये जीवन और कुछ नहीं वस्तुतः अकेलेपन से एकांत की ओर एक यात्रा ही है.!! ऐसी यात्रा जिसमें रास्ता भी हम हैं, राही भी हम हैं और मंज़िल भी हम ही हैं.!! 🙏प्रसन्न रहिए,अपना ख्याल रखिए🙏 🌺शुभ दिवस 🌺 👍👍 आपका दिन मंगलमय हो 👍👍💔💔🌷🌷🌹🌹🙏🙏
मुह बे कड़वा बोलने वाले कभी धोखा नही देते डरना तो मीठा बोलने वालो से चाहिये दिल मे नफरत पालते है औऱ वकत के साथ बदल जाते है।
🔷 “समय”, “सेहत” और “सम्बन्ध” इन तीनों पर कीमत का लेबल नहीं लगा होता है .. 👉 लेकिन 👈 🔷 जब हम इन्हें खो देते हैं तब इनकी कीमत का अहसास होता है…!!! 💥 सुप्रभात 💥
आधे दुःख गलत लोगो से उम्मीद रखने से होते है… और बाकी आधे सच्चे लोगो पे शक करने से होते है…😎😇 . . …🔫🔫🔫
🙌🏼👌🏻 कठोर सत्य 👌🏻🙌🏼 “मुश्किल वक्त” दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर है..!! जो एक पल में… आपके चाहने वालों के चेहरे से नकाब हटा देता है..!! 🌹🍁शुभ प्रभात 🌹🍁 🙏🏻🙏🏻 🙏🏻🙏🏻
सुप्रभात🌞🙏🌹 🍃ॐ नमः शिवाय🍃 📝 _आज का विचार_ 🌹जीवन में कभी आशा नहीं छोड़नी चाहिए, क्योंकि सब कुछ, कुछ नहीं से ही शुरू होता है।
: 🍃 *ये जीवन है…साहब..* *उलझेंगे नहीं,* *तो सुलझेंगे कैसे…* *और बिखरेंगे नहीं,* *तो निखरेंगे कैसे….*🍃 *”ख़्वाब भले टूटते रहे मगर “हौंसले”* *फिर भी ज़िंदा हो* *”हौसला ” अपना ऐसा रखो जहाँ* *मुश्किलें भी शर्मिंदा हो !!””………* ।। 🙏🏻 *सुप्रभात* 🙏🏻 ।।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂 *ईश्वर में श्रद्धा से व्यक्ति को धर्मलाभ होता* *है,श्रद्धालु ही धन प्राप्त करता है, श्रद्धालु* *की ही कामनाओं की पूर्ति होती है, और श्रद्धालु ही मोक्ष पाता है।* 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂 🚩 *सुप्रभात जयश्रीराम ॐ नमःशिवाय्*🚩 🚩🚩🇮🇳 *भारत माता की जय*🇮🇳🚩🚩