कभी तो नज़र से


कभी तो नज़र से नज़र मिला के प्यार कीजिये!
कोई सुहाना सा वादा नहीं तो कुछ इक़रार कीजिये,
ओ हमसफ़र शर्माना कैसे, कैसे घबराना,
यु जीने से पहले मर जाना कैसे,

तेरे सुर्ख झुल्फ़ की इस छाओं में,
रंज भरी कुछ इन फ़िज़ाओं में,
इस वीरान सी ज़िन्दगी को बहार कीजिये,
अपने दिल से मिला के मेरे दिल को प्यार कीजिये,

मेरी ज़िन्दगी पर कुछ छा रही है बेखुदी,
कह रही है ज़िन्दगी,
जीने की उमंगें बेदार कीजिये,
दिल से मिला के दिल प्यार कीजिये!
दिल से भुला के रुस्वायिओं को,
जन्नत बना ले तन्हाईओं को,
आरज़ू जवान है वक़्त मेहरबान है,
दिल से मिला के दिल प्यार कीजिये!


Tags : love