Friendship Quotes
Everybody have his/her own circle of friends, let’s share some good friendship sms.FRIENDSHIP SMS FOR WHATSAPP.
छोटा सा मोहल्ला मेरा, पूरा बिग बाजार था
छोटा सा मोहल्ला मेरा,
पूरा बिग बाजार था!
एक नाई, एक मोची, एक सुनार,
एक कल्लू लुहार था.
छोटे छोटे घर थे पर,
हर आदमी बङा दिलदार था.
कहीं भी रोटी खा लेते थे,
हर घर मे भोजऩ तैयार था.
बड़ी, गट्टे की सब्जी मजे से खाते थे,
जिसके आगे शाही पनीर बेकार था.
ना कोई मैगी ना पिज़्ज़ा...
झटपट पापड़, भुजिया, आचार, या फिर दलिया तैयार था.
नीम की निम्बोली और बेरिया सदाबहार था.
रसोई के परात या घड़े को बजा लेते,
नीटू पूरा संगीतकार था.
मुल्तानी माटी लगा पोखर में नहा लेते,
साबुन और स्विमिंग पूल सब बेकार था.
और फिर कबड्डी खेल लेते,
हमें कहाँ क्रिकेट का खुमार था.
अम्मा से कहानी सुन लेते,
कहाँ टेलीविज़न और अखबार था.
भाई-भाई को देख के खुश था,
सभी लोगों मे बहुत प्यार था.
छोटा सा मोहल्ला मेरा पूरा बिग बाजार था.
🍂🌿🦚🙏🏻🦚🌿🍂
पूरा बिग बाजार था!
एक नाई, एक मोची, एक सुनार,
एक कल्लू लुहार था.
छोटे छोटे घर थे पर,
हर आदमी बङा दिलदार था.
कहीं भी रोटी खा लेते थे,
हर घर मे भोजऩ तैयार था.
बड़ी, गट्टे की सब्जी मजे से खाते थे,
जिसके आगे शाही पनीर बेकार था.
ना कोई मैगी ना पिज़्ज़ा...
झटपट पापड़, भुजिया, आचार, या फिर दलिया तैयार था.
नीम की निम्बोली और बेरिया सदाबहार था.
रसोई के परात या घड़े को बजा लेते,
नीटू पूरा संगीतकार था.
मुल्तानी माटी लगा पोखर में नहा लेते,
साबुन और स्विमिंग पूल सब बेकार था.
और फिर कबड्डी खेल लेते,
हमें कहाँ क्रिकेट का खुमार था.
अम्मा से कहानी सुन लेते,
कहाँ टेलीविज़न और अखबार था.
भाई-भाई को देख के खुश था,
सभी लोगों मे बहुत प्यार था.
छोटा सा मोहल्ला मेरा पूरा बिग बाजार था.
🍂🌿🦚🙏🏻🦚🌿🍂
👍इतिहास के हर पन्ने
👍इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है
की,
👫दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती,
निभाने वाले हंमेशा बड़े होते है !!
😊👍🏻
🌻 🌻
दोस्ती अच्छी हो
दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है दोस्ती गहेरी हो तो सबको भाति है दोस्ती नादान हो तो टूट जाती हैपर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बन जाती है !!
जो दोस्त मुझे रोज
जो दोस्त मुझे रोज बोलता है की भाई तेरे लिए जान भी हाज़िर है……!
,
आज उसीने Password टाइप करते समय बोला की पहले तू उधर देख ।
😁😁😂😂😁😁😁😂😁
आपकी दोस्ती हमारे सुरों
आपकी दोस्ती हमारे सुरों का साज है;आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है;चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में;दोस्ती कल भी वैसी ही रहेगी, जैसी आज है!
ढूंढ तो लेते उन
ढूंढ तो लेते उन दोस्तों को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी.
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नहीं थे…… बदल गये थे
”गुनाह करके सज़ा से
”गुनाह करके सज़ा से डरते हैं,
जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं,
हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं
दोस्तो के बिना जिंदगी
दोस्तो के बिना जिंदगी कुछ ऐसी है !
.
.
.
जैसे ब्लू फिल्म रेडियो पे चल रही हो !
टीचर : अगर तुम
टीचर : अगर तुम अपने दोस्त को 500 रूपए दो और उसको 200 की ज़रूरत हो
.
तो वो कितने वापिस देगा?
.
स्टूडेंट : कुछ भी नहीं।
.
टीचर: क्या तुम्हें गणित नहीं जानते ?
.
स्टूडेंट : सर, गणित तो जानता हूँ
लेकिन आप उन कमीनो को नहीं जानते
😁😂😂😂😂😂😁😁😁
☝🏻💞दोस्ती किससे कब हो
☝🏻💞दोस्ती किससे कब हो जाये अंदाज़ा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका कोई दरवाज़ा नहीं होता…!!☝🏻💞