Love Quotes
Love Status, Love Quotes, Love Jokes.
साजिशे उस खुदा की तुम
साजिशे उस खुदा की
तुम देखो
तो जरा………..
मुझे खुश देखकर मुहब्बत मे फसा दिया…..!
बहुत गौर से देखने
बहुत गौर से देखने पर जिंदगी को जाना मैंने…
दिल से बड़ा दुश्मन पूरे जमाने में नहीं है…!!!:):):)
Daulat shohrat kya karni Tere
Daulat shohrat kya karni
Tere pyar ka sahara kafee hai
સુના થયા જંગલો ને ખુટ્યા
સુના થયા જંગલો ને
ખુટ્યા નદીના નીર
કેમ સતાવે બાપલા
હવે તો વરસી જા વીર
બગસરા ધમરોળ્યુ ધોળા દી યે
મધરાતે રંજાડ્યુ ગીર
મોં નો ફેર તુ માતરા
હવે વરસી જા વીર
તાત રુવે છે રાતા પાણીયે
અંગે નથી રીયુ ચીર
ઝપટ કર તુ જોગીડા
હવે વરસી જા વીર
એક સવારી જોવા તારી
દુનીયા બની છે અધીર
કરીશ ના દુખી એન વાલીડા
હવે વરસી જા વીર
સાંભળી ‘ખેડુતો ‘ ની વેદના હવે
જરાય ના ધરતો તુ ધીર
લાખ ગુનાઓ માફ છે તારા
હવે તો વરસી જા વીર
पहली मुलाकात थी और
पहली मुलाकात थी और हम दोनों ही थे
बस
वो जुल्फें न संभाल पाए , और हम खुद को ..,!!
कभी-कभी हमें पता होता
कभी-कभी हमें पता होता है
कि सामने वाला
हमें “धोखा” दे रहा है. . .
.
फिर भी “हम” कुछ नही कहते,
क्योंकि हम जानते हैं कि
हम उनके “धोखे” के साथ तो जी
सकते हैं, लेकिन उनके “बगैर” नहीं। 💔
मजनू को लैला का
मजनू को लैला का SMS नही आया..
मजनू ने 3 दिन से खाना नहीं खाया..
मजनू मरने वाला था लैला के प्यार में
और लैला बेती थी SMS FREE होने के इंतेज़ार में
साहिल पर खड़े-खड़े हमने
साहिल पर खड़े-खड़े हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
मेरे दिल में एक
मेरे दिल में एक धड़कन तेरी है…
उस धड़कन कि क़सम तू ज़िन्दगी मेरी है..
मेरी हर एक साँस में एक साँस तेरी है …
वो साँस जो रूक जाये तो मौत मेरी है..
याद मीठी सी दिला
याद मीठी सी दिला कर चले गये,
दिल हमारा साथ उठाकर चल गये.
सब महफ़िल देखती हे रह गयी,
वो मस्त आँखो से पिलाकर चले गये.
💞🌹for my love🌹💞