किसी को दिल का
किसी को दिल का दिवाना पसंद है;
किसी को दिल का नजराना पसंद है;
औरों की पसंद तो हमें पता नहीं;
हमें तो आपका मुस्कुराना पसंद है।
बिन ख्वाबों के भी क्या कोई सो पाया है;
बिन यादों के भी क्या कोई रो पाया है;
दोस्ती आपकी धड़कन है इस दिल की;
क्या दिल भी कभी धड़कन से अलग हो पाया है!
दिल तोड़ने वालों को सजा क्यों नहीं मिलती;
हर किसी को प्यार में सफलता क्यों नहीं मिलती;
लोग कहते हैं इश्क तो बीमारी है;
तो फिर मेडिकल स्टोर में इसकी दवा क्यों नहीं मिलती।
मेरे प्यार का हिसाब जो लगाओगे;
तो मेरे प्यार को बे-हिसाब पाओगे;
पानी के बुलबुले सा है मेरा प्यार;
ज़रा सी ठेस लगी तो ढूंढते रह जाओगे!
प्यार और बारिश तो एक जैसी होती हैं।
दोनों हमको सच्चा आनंद देती हैं।
अंतर तो सिर्फ इतना है कि बारिश जिस्म को गीला कर देती है;
और
प्यार आँखों को गीला कर जाता है।
प्यार और मौत से डरता कौन है;
प्यार तो हो जाता है करता कौन है;
हम तो कर दें प्यार में जान भी कुर्बान;
पर हमें ये पता तो चले हमसे प्यार करता कौन है।
क्या कहूँ इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा;
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा;
सब कहते हैं चाँद का टुकड़ा तुम्हें;
मुझे लगता है चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा।
कोशिश कीजिये हमें याद करने की;
लम्हें तो अपने आप ही, मिल जायेंगे;
तमन्ना कीजिये हमें मिलने की;
बहाने तो अपने आप ही, मिल जायेंगे!