जरा जरा सी बात


जरा जरा सी बात पे रूठ जाना अच्छा नहीं,
भी किसी को सताना अच्छा नहीं,
बिछड गऐ तो बहुत पछताओगे तुम,
युँ ही गैरों की बातों में आना अच्छा नहीं,
ये दिल तो पहले ही तेरे गम से चूर है,
अब इसे और तडपाना अच्छा नहीं,
कहीं ऐसा ना हो की तुम अकेले ही रह जाओ,
किसी की महोब्बत को इतना आजमाना अच्छा नहीं..


Tags : love