देश में पेट्रोल की


देश में पेट्रोल की कीमत कैसे तय होती है, उसकी पूरी प्रोसेस-

कच्चे तेल की वर्तमान कीमत = 50 डॉलर प्रति बेरेल।
(जहाँ, $1 = 63/-
और 1 बेरेल = 159 लीटर )

यानी, $50 = Rs.3150/-

1 लिटर कच्चा तेल भारत खरीदता है (3150/159) =19.80 रुपयों में।

1 लिटर पेट्रोल बनाने के लिए लगने वाला कच्चा तेल –
0.96 लीटर @19.80/- = 19.00/-

अब कच्चे तेल में से एक लीटर पेट्रोल बनाने की फिक्स्ड कीमत होती है 6 रूपये (ट्रांसपोर्टेशन मिलाकर)

यानी, 19.00 रूपये + फिक्स्ड कीमत, 6 रूपये = 25.00 रूपये में एक लिटर पेट्रोल बनता है।

अब उसमे केंद्र सरकार के टेक्स लगता है, 25% यानी 6 रूपये।
यानी 25 + 6 = 31 रूपये।

और उपर से फिर राज्य सरकार के टेक्स जैसे VAT,
जिसे हम एवरेज 15% गिने तो होते है 5 रूपये यानी कुल मिलाकर होते है 36 रूपये।

और आखिर में पेट्रोल पंप डीलरो को पर लीटर 90 पैसे कमिशन दिया जाता है तो होते है कुल 37 रूपये।

लेकिन फिर भी आज हमे 69/- प्रति लीटर में पेट्रोल मिल रहा है॥

कृपया कड़ी मेहनत से प्राप्त हुई ये जानकारी देश के हर एक नागरिक तक पहुँचाने की कोशिश करे ।
शान है या छलावा

पूरे भारत मे एक ही जगह ऐसी है जहा खाने की चीजें सबसे सस्ती है

चाय = 1.00

सुप = 5.50

दाल= 1.50

खाना =2.00

चपाती =1.00

चिकन= 24.50

डोसा = 4.00

बिरयानी=8.00

मच्छी= 13.00

ये सब चीजें सिर्फ गरीबो के लिए है
और ये सब Available है Indian Parliament Canteen मे

और उन गरीबो की पगार है
80,000 रूपये महीना वो भी बिना income tax के

आपके mobile मे जितने भी नम्बर save है सबको forwardकरे ताकि सबको पता चले …

कि यही कारण है कि इन्हे लगता है कि जो आदमी 30 या 32 रूपये रोज कमाता है वो गरीब नही है

jokes तो हर रोज forward करते हो आज इसे भी forward करे.

PLEASE FORWARD TO ALL GROUP MEMBERS .


Tags : life