पीले पीले पत्तो का
पीले पीले पत्तो का मोसम जा चुका है
ज़मीन में हर तरफ़ रंग ही रंग हैं शोख और दिलकश
उजाले आसमान में सफ़ेद बादलों की टुकडियां तेर रही हैं
वादियों में हरि घांस की कलीन बिछ गये है
येहीसब कुछ था जब हम तुम मिले थे
वोही सब कुछ है लेकिन तुम नही हो।
💞💕missing u..💕💞