महोब्बत रूठ जाऐ तो
महोब्बत रूठ जाऐ तो उसे बाहों मे ले लेना,
बहुत ही पास कर के तुम, उसे जाने ना देना,
वो दामन भी चुराऐ तो उसे तुम कसम दे देना,
दिलों के मामलो में तो खताऐं हो ही जाती हैं,
तुम इन खताओं को, बहाना मत बना लेना..
महोब्बत रूठ जाऐ तो उसे जल्दी मना लेना… ..