मेरे जीवन में बड़ी


मेरे जीवन में बड़ी दूर तक वीरानी है
इस जमाने को इस बात पे हैरानी है
एक मुद्दत से खुला है मेरा दरवाज़ा
चोर तक को यहाँ आने में परेशानी है
इस फ़कीरी में भला कौन साथ देता है
लोग कहते हैं कि यह मेरी नादानी है
इश्क मुझको है तुमसे, चीज़ों से नहीं
दिले-नाचीज़ है कि तू भी दीवानी है


Tags : love